Find the Best दौड़ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Rupesh
दौड़ता घूम रहा अपनो को ढूंढने की चाह में कोई अपना न मिला इस मतलबी जहाँ में फिर सोंच किसके लिए दौड रहा इस बेसुध जहाँ में हमे तलाश अपनो की थी मिला न अपना इस मतलबी जहाँ में ©Rupesh #दौड़ अपनो की
#दौड़ अपनो की
read moreRajni Sardana
दौड़ते हैं कितने सपने भागती रेल के तरह छूट भी जाते हैं कई सपने स्टेशन से छूटी रेल की तरह मुसाफिर बना रहता है जो इस सफ़र का पा लेता है एक दिन अपने हिस्से का आसमां ©Rajni Sardana #rush #दौड़ #सफ़र #आसमां #जीत
Shweta Gupta
कदम कदम चली थी ज़िन्दगी, डर था कही थक न जाऊँ। फिर बेबाक दौड़ने लगी, डर था कही पीछे न रह जाऊँ। फिर सोचा रुक जाती हूँ, कही खुद को न भूल जाऊँ। पूरा समय संभालने में लग गया कही गिर न जाऊँ। बस जिंदगी जीना रह गया, सोच रही हूँ जी लूँ, कही जीना न भूल जाऊँ। #jeena #दौड़ #रुक #zindagi #life #yqbaba #quoteliners #busylife
Vicky Kumar Anand
#OpenPoetry सच लिखने के दौड़ में, कल भी थे। और आज भी हूँ।। Vicky Kumar Anand #सच #लिखने के #दौड़ में , कल भी अकेले थे। और आज भी अकेला हूँ।। #nojotohindi #nojotovideo #nojotoaudio #life #motivational #love #motivation sudesh tomar shayari and kavita By Rajesh Rj motivation india laxman singh saresa Aaradhana Anand
#सच #लिखने के #दौड़ में , कल भी अकेले थे। और आज भी अकेला हूँ।। #nojotohindi nojotovideo #nojotoaudio #Life #Motivational #Love #Motivation sudesh tomar shayari and kavita By Rajesh Rj motivation india laxman singh saresa Aaradhana Anand
read moreParasram Arora
इतनी अर्थ हीनता .....इतनी सघन ऊब ...के बावजूद हम कैसे जी लेते है ...जीवन. है लेकिन. जीने का भाव नहीं है तभीतो आत्महीनता से पीड़ित लोग पद खोजते है ..और आत्म दरिद्रता से ग्रसित लोग धन सम्पदा के पीछे दौड़ दौड़ कर. थकते है गिरते है लहूलुहान होते है निरर्थक जीवन
निरर्थक जीवन
read morealka tandon
बेटी जाने क्यों जल्दी बड़ी हो जाती है। बेटियाँ मायके के आंगन में शोर मचाते मचाते, ससुराल को महकने लग जाती है। बेटियाँ.... छोटी सी सायकल से गिरने से जो रो देती थी, जिंदगी के चोट से नही हारती है। बेटियां... परीक्षा के दौड़ से ले के, जिंदगी के दौड़ में भी जीत जाती है बेटियां... न जाने क्यों जल्दी बड़ी हो जाती है बेटियां... कुछ सपने, कुछ अपने छोड़ सभी का ध्यान रखने लग जाती है। बेटियां... मम्मी के आचल थाम जो चला करती थी, खुद मम्मी बन घर को सम्भालती है बेटियां... जाने क्यों जल्दी बड़ी हो जाती है बेटियां...…. #बेटियां #realfeeling #nojotohindi #mywords #AT_shayar_mind
Pooja Diwaker
I love "papa ki कट्टा" पापा की सेकंड हैंड साइकिल ही हमारी पहली साइकिल थी, जो भले पुरानी थी पर में उसी की दीवानी थी, उसके सहारे केचि चलाने में जो मज़ा आता था, वो आज कल की गियर वाली साइकिल में कहा,पप्पू के घर से मीना के घर तक वो रेसिंग लगाना, फिर धड़ल्ले से गिर जाना आहा, काश वो बचपन वाले दिन फिरसे आजाये,और हम दौड़ दौड़ के सबको बताये "सीमा _देख मेरी साइकिल - मीना मुझे देगी क्या बस पप्पू के घर से लोटा लाऊंगी पक्का! #bachpan #childhood #loveshayri #bachpan #nojotohindi #Nojoto #साइकिल #cycle
अज़नबी किताब
वो बचपन का बचपना भी क्या था, ना कोई ख्वाहिश ना कोई स्पर्धा ना ही किसी से बैर | जो भी था उसमे दादु की storys वो कछुआ और खरगोश की जिसे सुनने बस भाई, मे चतुरी और 😂 रमन हम चारो दादु के पास दौड़ के जाते थे और दादु के बिस्तर में वो कम्बल लपेटके छुप जाते थे वो बात को आज तक़रीबन नौ साल हो गए | छुट्टियों में भी आज ये ख्वाहिशो को पूरी करने रात को वो कहानी सुनने वाले कान और दादु को देखने वाली ये आँखे अब कोई दौड़ में आगे जाने की ख्वाहिश लिए गुमती है | बड़ी ख्वाहिशों के बीच वो मेरी बचपन की ये बात, आज भी सुकु की नींद दिलाती है | चाँद से सबकी कहानियाँ जुड़ी है, और मेरे दादु की सितारों में पुरी कहानी है |😊 याद आती है उनकी जिन्हों ने कहानियों से पुरी दुनिया हमको दिखाई है | वो आज दादु आप की कहानियों का बोध मील चुका है | आप को बताना है दुनिया वही आप की वो कहानियों वाली है| और आप ने सिखाई कहानियों से ये दुनिया में जीने का बड़ा मजा आ रहा है, पर इन सब के बीच जो आप होते तो और कहानियाँ सुनाते ना... miss u dadu..i need u... 😞 मुझे आना है छुट्टियाँ मनाने मेरे दादु के पास, पर दादु अब ना सिर्फ वो घर पे तस्वीर दिखती है आप की , और तस्वीर से बात करना चाहु तो कोई बात का जवाब नहीं मिलता है| खैर दादु वो कहानियों में सुना है की star बन गए हो आप, कोई एक सितारे को देख वो कहानियाँ याद करना बड़ा अच्छा लगता है | और फिर आप की कहानियों की दुनिया में, आपको खोज लेती हु मे | 😊😊😊😊 मेरे दादाजी 😊 bapu😊 एक खास बात पापा दादु को बापु कहते थे और हम सब भी फिर बापु ही बोलते थे | "बापु " mere बापु 😊
मेरे दादाजी 😊 bapu😊 एक खास बात पापा दादु को बापु कहते थे और हम सब भी फिर बापु ही बोलते थे | "बापु " mere बापु 😊
read moreArc Kay
गम है मुझे क्यूँ मैं आग कि उन लहरों मे ना सुलग पाया, गम है मुझे क्यूँ इस बेवज़ह बेमतलब कि दौड़ मैं जीवन किया ज़ाया। वो यहीं दो गज़ जमीं के तले सो रहे हैं शहादत भरी नींद भाई मेरे, गम है मुझे क्यूँ मैं साथ उन्हीं के ना दफन हो पाया। ये कैसी चीख कैसी पुकार है जो मेरे दिल को झकझोर रही है, ये कैसी दुत्कार कैसी हाहाकार है जो मेरे कानों मे असहनीय शोर दे रही है। अगर मानवता सिर्फ चाँदी के सिक्के कमाना भर है, गम है मुझे क्यूँ इन्सान बन मैं इस धरती पर आया। मांँ तो उन्की भी थीं लोरियाँ सुनाने को, पिता के सपने भी थे काँधों पे उन्के शमशान जाने को। दोस्त भी होंगे प्रेमिका भी होंगी, हसीं के ठहाके भी होंगे नाजु़क पलों कि शोखियाँ भी होंगी। वोतो चले गए मुस्कुराते हुए खोल बहन कि रक्षा का बंधन, गम है मुझे क्यूँ व्यर्थ हि भटक रहा है मेरे जीवन का साया। गम है मुझे क्यूँ मैं आग कि उन लहरों मे ना सुलग पाया, गम है मुझे क्यूँ इस बेवज़ह बेमतलब कि दौड़ मैं जीवन किया ज़ाया। #shaayavita #army #indianarmy #sainik #india #freedomfighter #nojoto
#Shaayavita #army #IndianArmy #sainik #India #FreedomFighter nojoto
read more