Find the Best आपके_अल्फ़ाज़ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutजिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता, जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता, जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना, क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता।, अपने नाम के पहले अक्षर पे क्लिक करे 😋%0aदेखते हे आपके लिए कोनसा गाना बजता हे 🎷🎷🎷%0a%0aपसंद आये तो आपने सभी दोस्तों को भेजे, हमारे दिल आपके पास है, है हम आपके हैं कौन, आपके भी करती है बातें,
Surendra Kumar Kahar
White आपके अल्फाज आपकी यादें आपका अल्फाज मनो दिल को छुलिया हो आपकी कलम से लिखी हुई एक एक शब्द हमे आपके करीब ला रहि है न जाने हमें ऐसा क्यूं लगता है वर्षों पहले कभी मिल चुके हैं आपके लिखे अल्फाज मन को छिन्न-भिन्न कर रहि है एकाग्र होकर भी अपने आपको नहीं समझा पा रहा हूँ मानों हमें जो नहीं कहना चाहिए वो भी लिखे जा रहा हूँ ©Surendra Kumar Kahar #आपके_अल्फ़ाज़ #मेरी भावना #आपकी यादें #मेरे दिल से Parul (kiran)Yadav
#आपके_अल्फ़ाज़ #मेरी भावना #आपकी यादें #मेरे दिल से Parul (kiran)Yadav
read moreatrisheartfeelings
वादा करते हैं न छोड़ेंगे तेरा हाथ मरते दम तक न छोड़ेंगे तेरा साथ आपका आज का टॉपिक है "तुम्हारा साथ" •••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••• ✍🏻✍🏻Collab करने के बाद done जरूर लिखे✍🏻✍🏻👍 ••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
आपका आज का टॉपिक है "तुम्हारा साथ" •••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••• ✍🏻✍🏻Collab करने के बाद done जरूर लिखे✍🏻✍🏻👍 ••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
read moreअभिलाष सोनी
तुम्हारा ख्याल जब भी, मेरे मन में आता है। दिल मेरा अक्सर ही, ये सोचकर घबराता है। कैसे होगा सामना, जब तुम मेरे पास आओगे। क्या कहूँगी तुमको, तुम क्या कहकर बुलाओगे। क्या तुम भी मुझसे, मिलने के ख्वाब सजाए हो। या फिर अपने ख्यालों में, मुझे कहीं बसाए हो। इसी सोच में अक्सर ही, मन मेरा मुस्कुराता है। आँखों की खिड़की में, तुम्हारा चेहरा आ जाता है। तुम्हारा ख्याल जब भी, मेरे मन में आता है। दिल मेरा अक्सर ही, ये सोचकर घबराता है। आपका आज का टॉपिक है "तुम्हारा ख्याल" •••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••• ✍🏻✍🏻Collab करने के बाद done जरूर लिखे✍🏻✍🏻👍 ••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
आपका आज का टॉपिक है "तुम्हारा ख्याल" •••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••• ✍🏻✍🏻Collab करने के बाद done जरूर लिखे✍🏻✍🏻👍 ••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
read moreDR. SANJU TRIPATHI
बचपन में ही मिट जाती है मासूमियत ना जाने कितनी मासूम जिंदगियों की रहम नहीं करती जिंदगी भी इन पर इनकी मासूम सी मुस्कान मिटाने में कभी उठाती मांँ बाप का साया सर से, कभी गरीबी के दलदल में फंँसा देती। कभी कहीं कोई बच्ची मार दी जाती, कभी कहीं जन्म लेने ही नहीं पाती। बचपन का सुख नसीब में ही नहीं होता इनकी किस्मत जन्म से ही रूठ जाती है। आपका आज का टॉपिक है "मासूमियत" •••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••• ✍🏻✍🏻Collab करने के बाद done जरूर लिखे✍🏻✍🏻👍 ••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
आपका आज का टॉपिक है "मासूमियत" •••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••• ✍🏻✍🏻Collab करने के बाद done जरूर लिखे✍🏻✍🏻👍 ••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
read moreDR. SANJU TRIPATHI
दर बदर भटक रहे थे हम चैन-ओ-सुकून की तलाश में जाने कब से, जिंदगी हर मोड़ पर हर पल ही हमारा इम्तिहान लिए ही जा रही थी। दिखता ना था कोई किनारा फंसी थी हमारी जीवन नैय्या मझधार में, तूने जो बढ़ कर थाम लिया हाथ हमारा जिंदगी को सुकून मिल.गया। तेरे प्यार का जो सहारा मिल गया खुशियों की तलाश भी खत्म हो गई, गमों को तूने अपना बनाकर खुशियों की हम पर जैसे बरसात कर दी। आपका आज का टॉपिक है "खुशियों की तलाश" •••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••• ✍🏻✍🏻Collab करने के बाद done जरूर लिखे✍🏻✍🏻👍 ••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
आपका आज का टॉपिक है "खुशियों की तलाश" •••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••• ✍🏻✍🏻Collab करने के बाद done जरूर लिखे✍🏻✍🏻👍 ••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
read moreDR. SANJU TRIPATHI
ओ माँ! तेरे चेहरे की झलक देखकर मेरे दिल को सुकून मिल जाता है। जब प्यार से सर पर हाथ रखती है मेरा अंतर्मन प्यार से खिल जाता है। मेरी राहों के सारे काँटे चुनकर माँ तू मेरे लिए गुलाब सी बन जाती है। दुनियाँ की बुरी नजर नजरों से बचाने के लिए काला टीका तू लगाती है। ओ माँ! तू मेरे लिए आंगन की तुलसी, पावन बरगद की छाया जैसी है। माँ तू अपने सारे सपनों का महल गिरा कर हमारे सारे सपने सजाती है। ओ माँ! तेरे चरणों को छू कर पानी गंगाजल से भी पवित्र बन जाता है। माँ तुझसे दूरी हम सह ना पाएंगें, तेरे बिना हमें जीवन अधूरा लगता है। आपका आज का टॉपिक है "सुकून" •••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••• ✍🏻✍🏻Collab करने के बाद done जरूर लिखे✍🏻✍🏻👍 ••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
आपका आज का टॉपिक है "सुकून" •••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••• ✍🏻✍🏻Collab करने के बाद done जरूर लिखे✍🏻✍🏻👍 ••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
read moreDR. SANJU TRIPATHI
जब टूट गई हो हिम्मत सारी,तन्हाई बनी हो बीमारी,मन में हों चिंताएं भारी ऐसे में जब कोई हाथ बढ़ाकर साथ ना दे, ना कोई सोई उम्मीदों को जगाए, अंधेरी राहों में भटक रहे हों, आशाओं की कोई किरण दिखाई ना दे रही हो, थाम कर उम्मीदों का दामन जब कोई ना हो ताकत और हौसला देने वाला, जिंदगी बोझ लगने लगे, रात का सन्नाटा रह-रहकर दिल को डराने लग जाए, ऐसे में गर कोई अजनबी आकर अपनापन दिखाए, दिल क्या करे कोई बताए। हाथ बढ़ा कर जिंदगी भर साथ देने का वादा करके, हमें मुस्कुराना सिखा जाए, कोई तो बताए कि ऐसे में उस अजनबी को अपना ना बनाए तो दिल क्या करें। आपका आज का टॉपिक है "रात का सन्नाटा" •••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••• ✍🏻✍🏻Collab करने के बाद done जरूर लिखे✍🏻✍🏻👍 ••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
आपका आज का टॉपिक है "रात का सन्नाटा" •••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••• ✍🏻✍🏻Collab करने के बाद done जरूर लिखे✍🏻✍🏻👍 ••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
read moreDR. SANJU TRIPATHI
तुम्हारा दिल धड़कता है मुझमें,मैं तुम्हारे दिल की धड़कन बन जाऊँ। मिलना कभी तुम हमसे ऐसे भी कभी, तुम मैं और मैं तुम बन जाऊँ। जब साथ नहीं होते तो, तुम्हारी कमी का एहसास हरदम बना रहता है, हम दोनों एक दूसरे का हमसाया हैं, तू मेरी मैं तेरी परछाई बन जाऊँ। तेरे प्यार की ही महक है मेरी साँसों में, तेरे संग जिंदगी संवर जाएगी, मिलकर बांट लेंगे हर गम तू मेरा प्रियतम मैं तेरी प्रियतमा बन जाऊँ। मुरझा रही है मेरी जिंदगी और मेरी जिंदगी के प्यार के फूल तेरे बिना, जिंदगी मेरी तेरे प्यार बिना अधूरी है, तू मेरी मैं तेरी जिंदगी बन जाऊँ। -"Ek Soch" आपका आज का टॉपिक है "तुम्हारी कमी" •••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••• ✍🏻✍🏻Collab करने के बाद done जरूर लिखे✍🏻✍🏻👍 ••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
आपका आज का टॉपिक है "तुम्हारी कमी" •••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••• ✍🏻✍🏻Collab करने के बाद done जरूर लिखे✍🏻✍🏻👍 ••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
read moreDR. SANJU TRIPATHI
जब से जोड़ा तुझ संग साँसो से साँसो का बंधन महकने लगा मेरा जीवन जैसे महकता है चंदन। तूने अपनी साँसों से मेरी साँसो को जो छू लिया, मेरा जीवन तेरे प्यार में तप कर हो गया कुंदन। अपने प्यार से सींचते रहते हो ये चाहत की जमीं, हर पल जीते हो मुझमें करते हो दिए सा रोशन। दुनियाँ के लिए दो जिस्म है,पर एक जान है हम, तेरा मेरा साथ है जन्मों का निभाएगें हर कसम। आपका आज का टॉपिक है "तेरा मेरा साथ" •••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••• ✍🏻✍🏻Collab करने के बाद done जरूर लिखे✍🏻✍🏻👍 ••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
आपका आज का टॉपिक है "तेरा मेरा साथ" •••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••• ✍🏻✍🏻Collab करने के बाद done जरूर लिखे✍🏻✍🏻👍 ••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
read moreDR. SANJU TRIPATHI
दुनियां एक रंगमंच है सभी को अपना - अपना किरदार निभाना होता है, यहां हर एक इंसान का अपना अलग किरदार है निभाना जरूरी होता है। एक इंसान ही जो अपने जीवन में हर किरदार को बखूबी निभा सकता है, कभी रिश्ते बनाने के लिए, कभी बचाने के लिए किरदार निभाता रहता है। एक ही इंसान जीवन भर समय के साथ बदलते नामों से किरदार निभाता है, कभी किसी का बेटा-बेटी, कभी मां-बाप और कभी दादा-दादी बन जाता है। हर किरदार की अपनी जिम्मेदारियां और फर्ज होते हैं सबको पूरे करने होते हैं, कभी कोई कमी रह जाए तो सुधारते भी हैं आखिर किरदार तो किरदार होते हैं। -"Ek Soch" आपका आज का टॉपिक है "किरदार" •••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••• ✍🏻✍🏻Collab करने के बाद done जरूर लिखे✍🏻✍🏻👍 ••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
आपका आज का टॉपिक है "किरदार" •••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••• ✍🏻✍🏻Collab करने के बाद done जरूर लिखे✍🏻✍🏻👍 ••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
read more