Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best kksc12 Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best kksc12 Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutkks biryani cafe, kks, c12 bus route, c12 realme price, c12 price,

  • 7 Followers
  • 7 Stories

ashutosh anjan

झूठ को दिल की आलमारी में हम पाले गए,
ऐसा गिरें की ना किसी और से संभालें गए।

रूठा  रूठा सा इश्क़ मेरा रूठे  रूठे से ख़ुद हम,
वफा के सर पे बेवफा के सारे इल्जाम डालें गए।

उम्र भर जिनके जवाब देने से कतराते रहे हम,
जानबूझकर ही वो सवालात मुझपे उछाले गए। 

हवा को मालूम था कि अंधेरों से है बैर पुराना,
इक झोंके में ज़िंदगी से चराग़ों के उजाले गए। #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #विशेषप्रतियोगिता #रूठारूठासाइश्क़ #kksc12 #yqdidi #yqbaba #love

अभिलाष सोनी

//रूठा रूठा सा इश्क़// ************** PicCredit :- Pinterest रूठा रूठा सा इश्क मेरा, जाने क्यूँ उदास रहता है। उसे हर पल खुश रखूँ, मेरा बस यही प्रयास रहता है।

read more
रूठा रूठा सा इश्क़ मेरा, जाने क्यूँ उदास रहता है।
उसे हर पल खुश रखूँ, मेरा बस यही प्रयास रहता है।

मैंने दिल की गहराइयों से उसे चाहा, ये जानती है वो।
उसकी उदासी मैं देख नहीं सकता, ये मानती है वो।

उसकी होठों का मुस्कान हूँ मैं, उसे ये आभास रहता है।
मेरा इश्क़, मेरा जुनून है वो, उसे ये अहसास रहता है।

मैं जानता हूँ कि हर पल, वो मेरा इम्तिहान लेती है।
खुद को उदास करके कभी-कभी, वो मेरी जान लेती है।

उसकी ख़ातिर मैं जान भी दे दूँ, मेरा ये प्रयास रहता है।
वो जान माँगे तो मैं ना न कहूँ, उसे ये विश्वास रहता है।

उसकी उदासी मेरे दिल का, चैन-ओ-सुकूँ ले लेती है।
उसकी आँखों का आँसू, मेरी जान यूँ ले लेती है।

मैं आँसुओं को उससे दूर रखूँ, मेरा ये प्रयास रहता है।
उसकी होठों का मुस्कान हूँ मैं, उसे ये आभास रहता है। //रूठा रूठा सा इश्क़//
**************

PicCredit :- Pinterest

रूठा रूठा सा इश्क मेरा, जाने क्यूँ उदास रहता है।
उसे हर पल खुश रखूँ, मेरा बस यही प्रयास रहता है।

DR. SANJU TRIPATHI

रुठा रुठा सा इश्क़

बावरे मन की उलझन न सुलझे समझाऊँ तो समझाऊंँ मैं कैसे
परेशानियांँ हैं कि बढ़ती ही जाती हैं इन्हें कम करूंँ तो मैं कैसे

भंवर में फंँसी है मेरी जीवन नैया पार उतारूंँ तो उतारुंँ मैं कैसे 
मुश्किल भरी राहों में हैं हरदम अंधेरे,दीए गर जलाऊंँ तो मैं कैसे

उलझन में उलझा रहता मेरा मन उलझन से निकलूंँ तो मैं कैसे 
ना कोई संगी ना साथी हाले दिल किसको सुनाऊंँ और मैं कैसे 

रहता है मुझसे रूठा रूठा सा इश्क़ मेरा उसे मनाऊंँ तो मैं कैसे
समझता नहीं मेरे दिल की कोई बात उसे समझाऊंँ तो मैं कैसे

रहती ही नहीं है सुध बुध हमें अब किस को बताऊंँ और मैं कैसे 
जिम्मेदारियांँ निभाने में जीवन गुजरता मन की करूंँ तो मैं कैसे 

दिल सुलगता है और आहें भी भरता है इसको मनाऊंँ तो मैं कैसे 
मन की उलझन हरपल डंँसती ही रहती है इससे बचूंँ तो मैं कैसे 

उलझनों के संग रहकर जीना हुआ मुश्किल अब जिऊंँ तो मैं कैसे
कोई तो बता दो,कोई तो सीखा दो,उलझनों से उबारों हमें चाहे जैसे। #रुठारुठासाइश्क़ 
#कोराकागज 
#collabwithकोराकागज
#KKSC12
#विशेषप्रतियोगिता

Writer1

//रुठा रुठा सा इश्क//
****************
इस्तकबाल तेरी वफाओं का मेरी मोहब्बत कर रही,
इसबात  ए   हवा  बन  मुंसिफ  गवाही  है  भर रही,

तेरे  एहसास  ए  तस्कीन  के  परिंदे  हुए  हैं  जबसे,
दीदार  ए   हुस्न  कर  के  कायल  हो  गए हैं तब से,

मदहोशी का आलम  कैसा छाया ना पूछो हमसे सखी ,
मोहब्बत के जाम नज़रो से पीए , कर बैठे है गुस्ताखी,

पर ना जाने वो हम-नफ्स,  क्यों खफा नज़र आता है,
रुठा रुठा सा इश्क मेरा,  देख  मेरा दिल  घबराता है,

नसीब   ए  रोजी  में  साथ  लिख  हंसी हम-राज का,
दिल मेरा दरगाह बन जाए , गाए तराना मौसीकी का।  #cinemagraph
#कोराकाग़ज़ 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#विशेषप्रतियोगिता 
#kksc12 
#रूठारूठासाइश्क़

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile