Find the Best गुज़ारिश Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutगुज़ारिश है, गुज़ारिश means in hindi, गुज़ारिश पर शायरी, गुज़ारिश का अर्थ, गुज़ारिश का पर्यायवाची,
Manish Raaj
गुज़ारिश --------- होश खोकर मेरे प्यार के आगोश में कभी आकर तो देखो अपनी पलकों में फ़लक़ सा बेहिसाब ख़्वाब सजाकर तो देखो ख़्वाहिशों, फरमाइशों से भरे एहसास को जताकर तो देखो कितना खरा और भरा है प्यार मेरे मन में ज़रा आज़माकर तो देखो तेरे नूर के आगे ये चाँद भी शर्माए कभी उसकी चाँदनी में नहाकर तो देखो बेहद खूबसूरत है तेरी ये नज़रें इसे मेरी नज़रों से मिलाकर तो देखो सितारों सी चमक है तेरे लिए इन आँखों में तुम एक नज़र मुस्कुराकर तो देखो तन, मन और ये रूह भी अधूरी है तेरे बिना तुम मुझमे समाकर तो देखो महक जाती हैं बहारें तेरी खुश्बू से तुम अपने आँचल को लहराकर तो देखो बस तेरी ही कमी है इन दिलक़श नज़ारों में तुम ज़रा यहाँ आकर तो देखो सच में एक परी हो तुम चाहता हूँ तुम मुझसे रिश्ता निभाकर तो देखो अपनी ज़िंदगी तुम संग ही बादूँ मेरे संग अपनी दुनिया बसाकर तो देखो मनीष राज ©Manish Raaj #गुज़ारिश
vineetapanchal
#ज़ख़्म सिसकते है मैं नहीं कहती की #दवा दो #गुज़ारिश इतनी सी है कि बस #बद्दुआ मत दो ©vineetapanchal #Jhakhm #Dard #gujarish
Mď Âĺfaž" ["Šĥªयरी Ķ. दिवाŇ."]
《♧चाँद♧》 ये जो एक तरफ़ आपके चेहरे का अक्स दिख रहा है मेरी आपसे गुज़ारिश है कि पूरा चेहरा दिखाया जाए ©Ŵřîṭēř_ Mď Âĺfaž" "Šयरी Ķ. दिवाŇ." #lalishq #गुज़ारिश ....♡
Amit Singhal "Aseemit"
ख़ुदा सिर्फ़ उस को खुशियाँ करवाता है हासिल, जो मेहनत करके ही इनके बन पाता है क़ाबिल। बिना मेहनत किए न हो कुछ पाने की ख़्वाहिश, आप सबसे यही है मेरी एक छोटी सी गुज़ारिश। ©Amit Singhal "Aseemit" #गुज़ारिश
Ambika Mallik
# गुज़ारिश खाली हाथ आया, लेकिन नेकी लेकर जाएगा, बेबस की सहायता कर पुण्य बटोरना चाहिए। सबकी होंठों पर मुस्कान सजाऊं गुजारिश है खुदा से, कुछ ऐसा कर अपना किरदार चमकना चाहिये । अम्बिका मल्लिक ✍️ ©Ambika Mallik #गुज़ारिश वंदना .... Umme Habiba Ashtvinayak Babli BhatiBaisla Riya कवि संतोष बड़कुर Anshu writer Lalit Saxena meri_diary(R*) Mili Saha poonam atrey Sethi Ji Rakesh Srivastava Bhavana kmishra MIND TALK Anil Ray Poonam Awasthi Kirti Pandey Poonam Suyal Poonam Awasthi
#गुज़ारिश वंदना .... Umme Habiba Ashtvinayak Babli BhatiBaisla Riya कवि संतोष बड़कुर Anshu writer Lalit Saxena meri_diary(R*) Mili Saha poonam atrey Sethi Ji Rakesh Srivastava Bhavana kmishra MIND TALK Anil Ray Poonam Awasthi Kirti Pandey Poonam Suyal Poonam Awasthi
read moreDR. SANJU TRIPATHI
गुज़ारिश (ग़ज़ल) आँखों में जल रहा है बुझता नहीं ये कैसा धुआँ है, जाने कौन है वो जो दे रहा मुझको यूँ बद्दुआ है। दिल टूटा है मेरा और मेरी आंँखें भी सदा नम हैं, ना जाने मेरी जिंदगी में अभी और कितने गम है। छुपाकर गम को हम हमेशा ही मुस्कुराते रहते हैं, जाने किससे क्यों हम खुद को ही छुपाते रहते हैं। बहुत दर्द हैं जिंदगी में कभी किसी से नहीं कहा, जाने कौन है वो जो मेरे दर्द को सरेआम कर रहा। टूटा जो दिल मेरा प्यार से मेरा भरोसा उठ गया, जाने क्यों वो दिल मेरा तोड़के खुद ही रुठ गया। एक गुज़ारिश है कि तुम कभी मुझको न भुलाना, पास रहो चाहे दूर रहो बस दिल के करीब रहना। "एक सोच" के दिल की तमन्ना है तू सदा खुश रहे, मेरे साथ ना सही जिसके साथ रहे सदा आबाद रहे। #HappyBirthdayYQ #HBDYQ #HBDYQ3 #गुज़ारिश #विशेषप्रतियोगिता #collabwithकोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़
Shayar E Badnaam
है गुज़ारिश के मुझे ना टोका जाए, जो निकलूं कहीं को तो मुझे ना रोका जाए, मेरी फितरत में नहीं किसी की शर्तों पे चलना, मुझे उम्मीदों की आग में ना झोंका जाए.... #गुज़ारिश #फितरत #उम्मीद #शर्त
शून्य(ब्राह्मण)
❤️🩹गुज़ारिश उनसे❤️ 👇👇👇👇👇 कभी यादों में ही सही मगर आ जाया करो बेवजह हमको ना यूं तड़पाया करो। इश्क़ है तो हमें बताओ ना सनम•••• ऐसे हर रोज़ हमें ना आजमाया करो। हसरतें दिल में कहीं आज भी जिंदा है छू कर इनको यूं ना सताया करो। हां ख़बर है कि तुम मेरे ही हो•••• हर दफा एक ही राग ना गाया करो। धड़कनों को जरा सहारा मिले दो घड़ी साथ में बैठे जाया करो। हम भी तो हैं तुम्हारे ही दिलबर छोड़कर हमको ऐसे ना चले जाया करो। ©शून्य #गुज़ारिश #Request #Love #Life #Shayari #ghazal #Poetry #Nojoto
Dilip Kumar
#सुनो_____जान 😘 ............................................. लबों से चाहत की #खुशबू चुराने दो #बहुत हो गया सितम, 🆎 तो पास आने दो💞💗 न करना जुबां से इजहार#मोहब्बत का..... बस इशारों से ही राज_ ए _ #दिल ❤की बात बताने दो हो #महबूब तुम्हारे जैसा हसीन तो मुमकिन हैं देख कर तुमको #निगाहों में खुमार भर जाने दो है #गुज़ारिश नहीं संभालता ये इश्क़ हमस 🆎 तो ढुँढ कर बांहों में बिखर जाने दो .................................................. #𝒌𝒖𝒎𝒂𝒓𝒅𝒊𝒍143@𝒈𝒎𝒂𝒊𝒍.𝒄𝒐𝒎 ༶ ©Dilip Kumar #₹#₹₹ #Relationship
#₹#₹₹ #Relationship
read moreDilip Kumar
#सुनो_____जान 😘 ............................................. लबों से चाहत की #खुशबू चुराने दो #बहुत हो गया सितम, 🆎 तो पास आने दो💞💗 न करना जुबां से इजहार#मोहब्बत का..... बस इशारों से ही राज_ ए _ #दिल ❤की बात बताने दो हो #महबूब तुम्हारे जैसा हसीन तो मुमकिन हैं देख कर तुमको #निगाहों में खुमार भर जाने दो है #गुज़ारिश नहीं संभालता ये इश्क़ हमस 🆎 तो ढुँढ कर बांहों में बिखर जाने दो .................................................. #𝒌𝒖𝒎𝒂𝒓𝒅𝒊𝒍143@𝒈𝒎𝒂𝒊𝒍.𝒄𝒐𝒎 ༶ ©Dilip Kumar #@₹# #Sea
#@₹# #Sea
read more