Find the Best कोराकागजविशेषप्रतियोगिता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
DR. SANJU TRIPATHI
सम्मान और आदर अब महज दिखावे के लिए रह गए हैं, दिलों में बैर ही बैर भरा है ना कोई भी एहसास रह गए हैं। सामने से बनते हैं ये सबसे बड़े हिमायती और शुभचिंतक, मन में नहीं है एक दूसरे के लिए कोई भाव, होड़ में लगे हैं। स्वार्थ के लिए बनाते हैं रिश्ते, स्वार्थी बन गए हैं सभी यहां, आधुनिकता की दौड़ में सभी भूलते जा रहे हैं संस्कार यहां। दिलों से खत्म हो गया है सबके अब अपनेपन का एहसास, रिश्तों का मोल नहीं कोई निभाना एक मजबूरी बन गया है। नहीं रहा अब किसी की नजरों में बड़े छोटे का कोई लिहाज, भूल गए आदर और सम्मान करने लगे हर बात पर एतराज। -"Ek Soch" #सम्मानऔरआदर(चिंतन) #कोराकागजविशेषप्रतियोगिता #कोराकागज #collabwithकोराकागज
#सम्मानऔरआदर(चिंतन) #कोराकागजविशेषप्रतियोगिता #कोराकागज #collabwithकोराकागज
read moreDR. SANJU TRIPATHI
जिंदगी में जीवन से बढ़कर कुछ भी कीमती नहीं है अगर जिंदगी ना रहेगी तो कोई काम कैसे कर पाएंगे इसीलिए कहा गया है दुर्घटना से देर भली। इसी शीर्षक के अंतर्गत मैं एक लघु कथा बताने जा रही हूं यह मेरी स्वयं की आंखों देखी घटना है। पिछले साल हम दिसंबर के महीने में नैनीताल घूमने के लिए जा रहे थे नैनीताल का रास्ता पहाड़ी है और वहां पर गाड़ियों को बहुत ही ध्यान से चलाने की जरूरत होती है और कोई भी नौसिखिया वहां की सड़कों पर गाड़ी नहीं चला सकता है परंतु जो वहां चलाते हैं कभी-कभी वे भी बहुत जल्दबाजी करते हैं। मैंने देखा कि एक गाड़ी तेजी से ओवरटेक करती हुई चली जा रही थी सभी उसको रास्ता देने की भी कोशिश कर रहे थे परंतु फिर भी उसको पता नहीं किस चीज की जल्दी थी ओवरटेक करते करते उसका संतुलन बिगड़ गया और वह गाड़ी खाई में जाकर गिर गई भगवान का शुक्र सिर्फ इतना था कि खाई बहुत गहरी नहीं थी यात्रियों के साथ-साथ उसके ड्राइवर को भी चोट आई परंतु सबकी जान कड़ी मेहनत के बाद बचा ली गई इन सबको बचाने में 2 से 3 घंटे का समय लग गया। उसी समय मेरी नजर वहां सड़क के किनारे लगी हार्डिंग पर पड़ी जिस पर लिखा था दुर्घटना से देर भली जो बिल्कुल समय के साथ यथार्थ प्रतीत हो रही थी और तभी समझ में आया कि किसी भी काम को जल्दबाजी में नहीं करना चाहिए जरा सी लापरवाही जिंदगी भर का पछतावा बन सकती है जल्दबाजी का परिणाम विपरीत ही होता है। #दुर्घटनासेदेरभली(लघुकथा) #विशेष_प्रतियोगिता #कोराकागजविशेषप्रतियोगिता #कोराकागज #collabwithकोराकागज #yqbaba #yqdidi
DR. SANJU TRIPATHI
कोरोनावायरस ने पूरी दुनियां में कोहराम मचा रखा है, लोगों को लोगों से मिलने को भी मोहताज बना रखा है। कोरोना से बचाव के सरकार ने कुछ नियम बना रखे हैं, बीतते समय के साथ सभी ने अब मजाक बना रखा है। इससे बचने के लिए दूरी व मास्क पहनना जरूरी बताया, पर अब लोग दिशा निर्देशों का पालन करना भूलने लगे है। संक्रमण से बचाने को नियमों का पालन करना जरूरी है, नियमों का उल्लंघन रोकने को खुद को ही समझाना होगा। कोरोना के संक्रमण से बचाने को नियमों को मानना होगा, खुद के साथ-साथ दूसरों से भी इसको मनवाना ही होगा। अगर संक्रमण से बचा न गया तो स्थितियां भयानक होगी, ये गहन चिंता का विषय है सबको विचार करना ही होगा। जब तक दुनियां में सबको वैक्सीन नहीं मिलती समस्या है, वैक्सीन के मनोवांछित परिणाम सामने आना भी बाकी है। #नियमों का उल्लंघन #विशेष_प्रतियोगिता #कोराकागजविशेषप्रतियोगिता #कोराकागज #collabwithकोराकागज #yqbaba #yqdidi
#नियमों का उल्लंघन #विशेष_प्रतियोगिता #कोराकागजविशेषप्रतियोगिता #कोराकागज #collabwithकोराकागज #yqbaba #yqdidi
read moreDR. SANJU TRIPATHI
समाज की कुरीतियों और कुप्रथाओं की बेड़ियों को तोड़ने से पहले नारियों को अपनी ही सोच को स्वतंत्र करना होगा। रूढ़िवादी, दकियानूसी मानसिकता को छोड़कर नए विचारों और सोच को बदल कर अपनी सोच का विकास करना होगा। जात-पात के भेदभाव को मिटाकर सब जन के अंतर्मन में हर नर-नारी के मन में समानता के भावों को जगाना होगा। स्वाधीनता की बातें करने से पहले हर नारी को स्वाधीनता के सही मायनों को खुद ही जानना, समझना व अपनाना होगा। जानती हैं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को हर नारी परन्तु फिर भी, अपनी सही बात कहने और समझाने की हिम्मत नहीं रखती हैं। खुद को बांध कर रखा है पराधीनता के कफस की बेड़ियों में अपने सपनों को उड़ान देने से आसमां में उड़ने से डरती रहती हैं। नारी जब खुद को खुद से ही स्वतंत्र करने का संकल्प लेगी, सही मायने में तभी नारी स्वाधीन होगी,स्वाधीनता को समझेगी। जब हर नारी आत्मविश्वास के साथ अपने पैरों पर खड़ी होगी, तभी हर नारी अपनी स्वाधीनता का जश्न खुलकर मना पाएगी। -"Ek Soch" #पराधीनता #विशेष_प्रतियोगिता #कोराकागजविशेषप्रतियोगिता #कोराकागज #collabwithकोराकागज #yqbaba #yqdidi
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited