Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मोहब्बतमेंबग़ावत Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मोहब्बतमेंबग़ावत Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 5 Followers
  • 5 Stories

Abhishek Trehan

दिल में तेरे खोट है,ज़ुबाँ पे तेरी प्यार है
कैसे तेरा सजदा करूँ,ये इश्क नहीं व्यापार है

धोखे यूं ही मिलते नहीं,किया हवाओं पर ऐतबार है
दुनिया का यही उसूल है,मिलते सच को जख़्म हज़ार हैं

ये वक्त-वक्त की बात है,एक निशान दाग़ बन गया
वफ़ा का रंग सफेद है,रंग झूठ के बेशुमार हैं

किसी से क्या शिकवा करें,शिकायत ही दुआ हो गई
तुम पलकें झुका कर चल दिए,हवाएँ भी धुआं हो गईं

बस एक सादगी के सिवा,कुछ और नहीं मेरे पास है
ये दुनिया बहुत रंगीन है सिर्फ शून्य ही निर्विकार है

आधा फलक पर चाँद है,आधा ही सच दिख रहा 
आधा ही तेरा इश्क था,हम तेरे शुक्रगुज़ार हैं...
© abhishek trehan



 #collabwithकोराकाग़ज़ #kksc14 #मोहब्बतमेंबग़ावत #विशेषप्रतियोगिता #कोराकाग़ज़ #manawoawaratha 
#yqdidi #yqbaba

ashutosh anjan

✍️🔶मोहब्बत में बग़ावत🔶✍️
--------------------------------------------------
हमनें  मोहब्बत  में बग़ावत  की थी तो क्या,
एक  वो हर  बात में बे-मुरव्वत थी तो  क्या।

हर  दफ़ा  दिल की जगह दिमाग़ का ख़लल,
उसकी  ख़ातिर  सबसे अदावत थी  तो क्या।

हमनें  तो  उम्रभर  गणित  से नफ़रत निभाई,
उनके यहाँ जोड़तोड़ की  रवायत थी तो क्या।

हमनें  अपने  घर के  फूलों से ज़ख्म खाए है,
उनको  ग़ैरों  से  बड़ी  शिकायत थी तो क्या।

मेरे  नाम  के फ़तवे में नफरतों  का  इल्ज़ाम,
हर सज़दे में तेरे नाम की इबादत थी तो क्या। #कोराकाग़ज़ 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#विशेषप्रतियोगिता 
#kksc14
#मोहब्बतमेंबग़ावत
#yqbaba
#yqdidi 
#yourquotedidi

अभिलाष सोनी

कोरा काग़ज़ Subscriber Challange-14 विषय :- मोहब्बत में बग़ावत Pic Credit :- Pinterest हमने चरागों को देर शाम तक जलते हुए देखा है। परवानों को इश्क़ की आग में तपते हुए देखा है।

read more
//मोहब्बत में बग़ावत//
*******************
हमने चरागों को देर शाम तक जलते हुए देखा है।
परवानों को इश्क़ की आग में तपते हुए देखा है।

नवाज़िश इश्क़ की जब तक किसी को मिलती नहीं।
हमने कइयों को इश्क़ के लिए तड़पते हुए देखा है।

मोहब्बत की बग़ावत करते हैं वही सिरफिरे आशिक़।
जिनको इश्क़ की चाह में अक्सर भटकते हुए देखा है।

मुमकिन नहीं कि ढूँढ़ने से किसी को इश्क़ मिल जाये।
हमने किस्मत वालों में ही इश्क़ पनपते हुए देखा है।

जब तलक मुकर्रर नहीं होता इश्क़ उस ख़ुदा से।
हमने मुक्कमल चाहत को भी बिछड़ते हुए देखा है।

कोई कुछ भी कहे इश्क़ की एक खास बात ये भी है।
हमने इश्क़ में आशिक़ों को हद से गुजरते हुए देखा है। कोरा काग़ज़ Subscriber Challange-14
विषय :- मोहब्बत में बग़ावत

Pic Credit :- Pinterest

हमने चरागों को देर शाम तक जलते हुए देखा है।
परवानों को इश्क़ की आग में तपते हुए देखा है।

Writer1

मोहब्बत में बग़ावत
🥀🥀🥀🥀🥀🥀
मोहब्बत ना करना कभी हंसी  मौत  है  यह,
फिर क्यों चाहतें दुनिया से अदावत करती है,


बहा   के  अपने   लहू  का  कतरा  - कतरा, 
क्यों   मोहब्बत   की   हिफ़ाज़त  करती है,


मैं  धूप  बन   के  चमकू   आफताब  पर ,
वो आंसूओं के तोहफे से उल्फत करती हैं,


जहां से बेखबर यादों के साए में जीना,
क्यों यह मोहब्बत दिल से बगावत करती हैं,


चांँद हमसफ़र है मेरा जी चुका हूं पलों में जिंदगी मैं,
फिर क्यों दुनिया मेरी पसंद से मलामत करती हैं,


महबूब मेरा , मेरी पूजा,  मेरी बंदगी है,
क्यों दो दिलों में फांसले कर दुनिया शरारत करती हैं,

जिस्म का सौदा नहीं रूहों  का मिलन है यह,
पाक नफ्स को कैद कर क्यों दुनिया तिजारत करती हैं। #कोराकाग़ज़ 
#विशेषप्रतियोगिता 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#मोहब्बतमेंबग़ावत 
#kksc14

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile