Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best kkपहलीप्रार्थना Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best kkपहलीप्रार्थना Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 9 Followers
  • 9 Stories
    PopularLatestVideo

Nazar Biswas

मलीन आत्मा मेरी क्या कभी तुझमे विलीन हो पाएगी?
ऐ दाति मेरी आख़री और पहली प्रार्थना क्या अनसुनी ही रह जाएँगी?

दौर बुरे से गुज़र रहें क्या ज़िन्दगी यूँ ही कट जाएगी?
दुःखियों के सर पर भी क्या माता अपना हाथ फिराएंगी?

इंसानों में क्या माता अब हैवानियत ही खाली रह जाएँगी?
आने को फ़िर माता रानी, फ़िर अस्तित्व पर सवाल उठायेंगी।

अपनी ही सोचे हैं सब ही, माँ तुमको क्या ही पाएंगे?
अंत समय में ये ही होगा, तेरी रौद्र अग्नि में भस्म हो जाएंगे।

पहली प्रार्थना सद्बुद्धि दो, आख़िर में भी ये दोहराऊँगी,
गिर गए कितना गिरते गिरते, अब क्या ही लाज बचाएंगे।

इंसा ही हम कभी बन ना पाएं, तुझसे क्या ही नाता निभाएंगे?
आत्मा ही मरी सभी की, तेरे आगे अब किस मुँह से शीश झुकाएंगे? (पहली प्रार्थना - 04)

#kkपहलीप्रार्थना
#जन्मदिनकोराकाग़ज़
#kkजन्मदिनमहाप्रतियोगिता
#collabwithकोराकाग़ज़
#कोराकाग़ज़
#nazarbiswas

ashutosh anjan

पहली प्रार्थना (कविता) अतीत की सुरंग से अक्सर जिंदगी की ट्रेन गुजरती है, छुक छुक कर यादों के स्टेशन पर रुकती है, कैसे सुहाने थे वो दिन, सोच कर विस्मित हो जाता हूँ। फिर खुद को पुराने दिनों में पाता हूँ, #yqbaba #yqdidi #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #जन्मदिनकोराकाग़ज़ #KKजन्मदिनमहाप्रतियोगिता #kkपहलीप्रार्थना #अंजान_कविता

read more
अतीत की सुरंग से अक्सर
जिंदगी की ट्रेन गुजरती है,
छुक छुक कर यादों के स्टेशन पर रुकती है,
कैसे सुहाने थे वो दिन,
सोच कर विस्मित हो जाता हूँ।
फिर खुद को पुराने दिनों में पाता हूँ,
काश! कोई रुकने का बटन होता,
रोक देता समय के घूमते पहियों को,
फिर माँ की गोद मे लौट जाता,
दोस्तों संग खेल के मैदान पर जाता,
फिर गलतियों पर तुरंत माफ़ी मिल जाती,
खुशियां ख़ुद दौड़ कर पास आती,
जिंदगी जीने का अंदाज़ बदल जाता,
काश! ऐसा कुछ कभी हो पाता।
मुझें माँगने को अगर कुछ कहा जाता
पहली प्रार्थना में मैं बस यही माँग पाता। पहली प्रार्थना (कविता)

अतीत की सुरंग से अक्सर
जिंदगी की ट्रेन गुजरती है,
छुक छुक कर यादों के स्टेशन पर रुकती है,
कैसे सुहाने थे वो दिन,
सोच कर विस्मित हो जाता हूँ।
फिर खुद को पुराने दिनों में पाता हूँ,

भाग्य श्री बैरागी

Day 4 #kkपहलीप्रार्थना हाथों को जोड़ बस‌ रह जाती हूॅं, नहीं आगे कुछ भी कह पाती हूॅं माॅंगा है जन्म से, हमेशा ही माॅंगू, तुम्हारे प्रेम में विश्वास जताती हूॅं। #yqdidi #yqhindi #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #जन्मदिनकोराकाग़ज़ #KKजन्मदिनमहाप्रतियोगिता #मेरी_बै_रा_गी_कलम

read more
हाथों को जोड़ बस‌  रह जाती  हूॅं,
नहीं आगे कुछ भी  कह पाती  हूॅं 
माॅंगा है जन्म से, हमेशा ही  माॅंगू,
तुम्हारे प्रेम में विश्वास जताती  हूॅं।

मुझे तुमने शरण में रखा  हुआ  है,
तुम्हारे  द्वारा  ही  निभ   जाती  हूॅं,
मैं अधम आ पड़ी हूॅं इन चरणों  में,
कभी नहीं आत्मसात कर पाती हूॅं।

हम  जैसे  तुम  रोज़  ही  पाते  हो,
तुम्हारी जगह  किसे  रख पाती  हूॅं
मेरे पास कहने  को पूरा संसार  है 
तुमसा  दूजा  कहाॅं  देख  पाती  हूॅं।

कृपया अनुशीर्षक देखें Day 4
#kkपहलीप्रार्थना

हाथों को जोड़ बस‌  रह जाती  हूॅं,
नहीं आगे कुछ भी  कह पाती  हूॅं 
माॅंगा है जन्म से, हमेशा ही  माॅंगू,
तुम्हारे प्रेम में विश्वास जताती  हूॅं।

Dr Upama Singh

“पहली प्रार्थना”

पहली प्रार्थना जीवन की 
कब मैंने की थी याद नहीं 
अक्सर मांँ इसका मुझसे
ज़िक्र किया करती थी 
शायद तब मैंने शिव 
को मिट्टी से बनाया था
उस पर फूल गंगाजल 
इत्यादि मैंने चढ़ाया था
मांँग लिया एक छोटा भाई 
जो मुझे बस इसलिए मांँगा था
क्योंकि उसके साथ मुझे खेलना था
अपनी यादाश्त से जहन में 
मेरे बस यही इक खयाल है
याद है मुझे पहली प्रार्थना 
मैंने अपने मांँ के लिए किया था
वो बहुत बीमार थी ईश्वर से बस 
हाथ जोड़ यही विनती की थी 
उनको जल्दी से आप कर दो ठीक।। #kkपहलीप्रार्थना
#जन्मदिनकोराकाग़ज़ 
#kkजन्मदिनमहाप्रतियोगिता 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#कोराकाग़ज़ 
#similethougths

Neha Pathak

🙏पहली प्रार्थना🙏

नींद से जागती भी नहीं ठीक से! 
और दुआओं में लग जाती है माँ।। 

सबकी उन्नती का कामना करती है! 
हर सुबह पहली प्रार्थना में लग जाती है माँ।। 

व्रत और उपवास सब है बस अपनों के ख़ातिर! 
माँगती सबकी सलामती यहीं विनती करती हैं माँ।। 

सुख देने के लिए हर दुःख सह जाती है! 
आने वाली विपदाओं से हँसते-हँसते लड़ती है माँ।।

रखती है सबका ख़याल खुशियों की बौछार है! 
भूल जाती खुदको ममता, प्यार की भंडार है माँ। #कोराकाग़ज़
#kkपहलीप्रार्थना
#कोराकाग़ज़महाप्रतियोगिता
#kkजन्मदिनमहाप्रतियोगिता
#yqbaba
#yqdidi
#neha

Rimjhimシ︎

इस नन्हें दिल की एक ही ख्वाहिश 
दिन की पहली प्रार्थना में आपका दीदार शामिल हो❤ Hayyee mere kabhi na pure hone wale spne😂😂
Luv uh falane🤣🤣🤣

#kkपहलीप्रार्थना 
#जन्मदिनकोराकाग़ज़ 
#जन्मदिनमहाप्रतियोगिता 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#कोराकाग़ज़

💞Seema Yadav💞

**पहली प्रार्थना**
हे! ईश्वर मेरी पहली प्रार्थना स्वीकार करना
मेरे माँ - बाप को हमेशा स्वस्थ रखना
हे! ईश्वर मेरी दूसरी प्रार्थना स्वीकार करना
मेरे माँ - बाप जैसे सास - ससुर देना
हे ! ईश्वर मेरी तीसरी प्रार्थना स्वीकार करना
लिख नहीं सकती बस आप समझ लेना
 🙈🙈🙈🙏🙏🙏🏼🙏🏼 #कोराकाग़ज़ 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#जन्मदिनकोराकाग़ज़ 
#जन्मदिनमहाप्रतियोगिता 
#kkपहलीप्रार्थना

अभिलाष सोनी

विषय :- पहली प्रार्थना (04-10-2021) हे विधाता, हे सुखदाता, मेरी है बस इतनी अभिलाषा। देना ख़ुशियाँ अपार उसे, जो करें तुम्हारी पहली प्रार्थना। तुम जग स्वामी, बहुआयामी, लीला अपरंपार तुम्हारी। कभी किसी को भूखा न रखना, दिल से है यही याचना। #Pinterest #मेरी_ख्वाहिश #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #जन्मदिनकोराकाग़ज़ #KKजन्मदिनमहाप्रतियोगिता #अल्फ़ाज़_ए_साहिल #kkपहलीप्रार्थना

read more
विषय :- पहली प्रार्थना (04-10-2021)
**********************************
हे विधाता, हे सुखदाता, मेरी है बस इतनी अभिलाषा।
देना ख़ुशियाँ अपार उसे, जो करें तुम्हारी पहली प्रार्थना।

तुम जग स्वामी, बहुआयामी, लीला अपरंपार तुम्हारी।
कभी किसी को भूखा न रखना, दिल से है यही याचना।

तू दुखहर्ता, तू सुखकर्ता, इस जग का है तू रखवाला।
रखना सबको खुशहाल हमेशा, करें तुम्हारी ही साधना।

तेरा तुझको सब कुछ अर्पण, जो कुछ है सब तेरा है।
देना मुझको इतनी शक्ति, कर सकूँ हालातों का सामना।

तू सबके भंडार है भरता, मेरी झोली भी भर देना।
देना मुझको इतना ही, कभी किसी से पड़े ना माँगना। विषय :- पहली प्रार्थना (04-10-2021)

हे विधाता, हे सुखदाता, मेरी है बस इतनी अभिलाषा।
देना ख़ुशियाँ अपार उसे, जो करें तुम्हारी पहली प्रार्थना।

तुम जग स्वामी, बहुआयामी, लीला अपरंपार तुम्हारी।
कभी किसी को भूखा न रखना, दिल से है यही याचना।

DR. SANJU TRIPATHI

पहली प्रार्थना

प्रार्थना से पहले दिल में सब्र रखें और शुक्र मनाएं सदा हम रब का,
दुनियाँ में एक रब ही ऐसा होता है जो सदा भला चाहता है सबका।

पहली प्रार्थना जिंदगी में सभी को सच्चाई व नेकी की राह पर चलाना,
बिन मांगे ही जीवन में खुशियों की बरसात और भला करना सबका।

दूसरी प्रार्थना सभी की मूलभूत आवश्यकताएँ अवश्य पूरी कर देना,
रोटी, कपड़ा और मकान से तुम सदा दामन भर देना हर किसी का।

तीसरी प्रार्थना नामुमकिन को भी उन सभी के तुम मुमकिन कर देना,
जो भी मांँगें दुआ सच्चे दिल,प्रेम और विश्वास से साथ निभाना उनका।

चौथी प्रार्थना जिंदगी की शिकायतें सबकी एक पल में मिटा देना,
जीवन भर सबके सर पर हमेशा हाथ रखना और ध्यान रखना सबका।

पाँचवी प्रार्थना रब सभी पर सदा अपनी रहमत का साया बनाए रखना,
हमारे हाथों दिल ना दुखे विश्वास ना टूटने पाए कभी भी किसी का। 4/10/2021
#kkपहलीप्रार्थना 
#जन्मदिनकोराकाग़ज़ 
#kkजन्मदिनमहाप्रतियोगिता 
#collabwithकोराकाग़ज़
 #कोराकाग़ज़


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile