Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best kkतेरीपाजेब Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best kkतेरीपाजेब Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 7 Followers
  • 7 Stories

ashutosh anjan

तेरी पाज़ेब(ग़ज़ल)
मेरी परछाई में  तेरा तस्व्वुर साथ  आता है,
अंधेरे रास्तों को रौशन करने चाँद आता है।

तेरी तस्वीर से अब  तिश्नगी मिटती  नही मेरी,
लेकिन महफ़िल छोड़ कौन सहरा में आता है।

हर क़दम पर हुस्न  के ऐसे  फ़रेब फ़ैले हुए है,
सफ़र शुरू करते ही ख़तरे में 'ईमान' आता है।

उठती नज़रों के साथ  पाज़ेब  की  खनक तेरी,
फ़िर क्यों छेड़खानी का इल्ज़ाम हमपे आता है। #कोराकाग़ज़ 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#जन्मदिनकोराकाग़ज़ 
#kkजन्मदिनमहाप्रतियोगिता 
#kkतेरीपाजेब 
#yqdidi 
#yqbaba 
#आशुतोष_अंजान

Neha Pathak

❤तेरी पाजेब❤

वो खनकती तेरी चूडिय़ां.. 
और झनकार तेरी पाजेब की! 

वो मीठी-मीठी तेरी बोली.. 
तुझसे रौशन घर-बार तुझसे होली! 

तेरी बिंदिया और तेरी कानबाली.. 
तेरी सुंदर सी काया, तू सबसे प्यारी! 

जब-जब देखू तेरा श्रृंगारित रूप हृदय खिल जाता है! 
चंदन सा महकता तेरा मन, कण-कण बहार छा जाता है! 

क्या कहूँ तेरे सुंदर रूप को माँ, तुझमें हर सुख देखती हूँ! 
तेरी ममता भरी गोद में मैं थककर भी चैन-सुकूँ पाती हूँ! #kkतेरीपाजेब
#kkकोराकाग़ज़
#kkकोराकाग़ज़महाप्रतियोगिता
#कोराकाग़ज़जन्मदिन
#collabwithकोराकाग़ज़
#yqbaba
#yqdidi
#हवा

Divyanshu Pathak

तेरी पाज़ेब ----------------- तेरी पाज़ेब की छन छन ,सुनाई जब भी देती है। यूँ लगता है मुझे जाना , रुबाई सी वो कहती है। 💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐 कोई शायर ग़ज़ल कहता या कोई शेर पढ़ता है! तेरी पायल की झंकारों में उनकी तान बहती है। 💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

read more
तेरी पाज़ेब
💐💐💐💐
तेरी पाज़ेब की छन छन ,सुनाई जब भी देती है।
यूँ लगता है मुझे जाना , रुबाई सी वो कहती है।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
कोई शायर ग़ज़ल कहता या कोई शेर पढ़ता है!
तेरी पायल की झंकारों में उनकी तान बहती है।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
सुनी बारिस की बूंदों में कोई संगीत की धुन जो
तेरी पाज़ेब से अक़्सर, बनती मुझको लगती है।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
मगन मन मेरा हो जाता , मौसम नाच उठता है!
न फिर कोई ख़बर मेरी , मुझे तब यार रहती है।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
खिले बाग़ों में गुल प्यारे महक़ता है जहाँ सारा!
पंछी प्यार की आहट मेरी धड़कन को लगती है।  तेरी पाज़ेब
-----------------
तेरी पाज़ेब की छन छन ,सुनाई जब भी देती है।
यूँ लगता है मुझे जाना , रुबाई सी वो कहती है।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
कोई शायर ग़ज़ल कहता या कोई शेर पढ़ता है!
तेरी पायल की झंकारों में उनकी तान बहती है।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

अभिलाष सोनी

विषय :- तेरी पाजेब (06-10-2021) तेरी पाजेब की झंकार से, ये दिल झूम जाता है। तेरी मीठी मीठी पुकार से, ये दिल झूम जाता है। मैं जब भी रूठ जाता हूँ, तू मुझको मनाती है। तेरी भोली सी मनुहार से, ये दिल झूम जाता है। मैं तेरा ही दीवाना हूँ, ये इतना जान ले तू भी।

read more
विषय :- तेरी पाजेब (06-10-2021)
************************
तेरी पाजेब की झंकार से, ये दिल झूम जाता है।
तेरी मीठी मीठी पुकार से, ये दिल झूम जाता है।
मैं जब भी रूठ जाता हूँ, तू मुझको मनाती है।
तेरी भोली सी मनुहार से, ये दिल झूम जाता है।

मैं तेरा ही दीवाना हूँ, ये इतना जान ले तू भी।
मैं दिल तुझपे लुटाता हूँ, ये इतना जान ले तू भी।
मेरे इन लबों की हँसी की, वजह है सिर्फ तू ही।
तेरे बस एक दीदार से, ये दिल झूम जाता है।

मुमकिन है चाहत में, जो कभी हम दूर हो जाए।
बस इतना काफी है, कि हम न मजबूर हो जाएं।
कभी जो ऐसा दिन आए, तुम मुझको रोक लेना।
तुम्हारे एक इक़रार से, ये दिल झूम जाता है।

तेरी पाजेब की झंकार से, ये दिल झूम जाता है।
तेरी मीठी मीठी पुकार से, ये दिल झूम जाता है। विषय :- तेरी पाजेब (06-10-2021)

तेरी पाजेब की झंकार से, ये दिल झूम जाता है।
तेरी मीठी मीठी पुकार से, ये दिल झूम जाता है।
मैं जब भी रूठ जाता हूँ, तू मुझको मनाती है।
तेरी भोली सी मनुहार से, ये दिल झूम जाता है।

मैं तेरा ही दीवाना हूँ, ये इतना जान ले तू भी।

DR. SANJU TRIPATHI

तेरी पाजेब

तेरे हुस्न की सादगी मेरा दिल चुराती है,
तेरे लबों की ये हंँसी हमको लुभाती है।

तेरे दीदार को तड़पता है दिल रात-दिन,
कभी-कभी आँखों में नमी आ जाती है।

सुनाई पड़ती है तेरी पाजेब की खनक,
लगता है बस हमको ही पास बुलाती है।

तेरे साथ ही चलना चाहता है दिल ताउम्र,
आँखें तेरे लिए ही नए-नए सपने सजाती हैं।

चाहत है तुझे ही अपना हमसफर बनाने की,
खुदा से भी बस एक तेरी ही चाहत होती है। 6/10 /2021
#kkतेरीपाजेब
#जन्मदिनकोराकाग़ज़
#kkजन्मदिनमहाप्रतियोगिता
#collabwithकोराकाग़ज़
#कोराकाग़ज़

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile