Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best kkपत्थरदिलहमसफ़र Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best kkपत्थरदिलहमसफ़र Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 9 Followers
  • 9 Stories

ashutosh anjan

पत्थर दिल हमसफ़र(ग़ज़ल) ये दिखावें का अपनापन ये झूठा प्यार अब अच्छा नही लगता, पानी के माफ़िक साफ है सब शब्द ऐतबार अच्छा नही लगता। वो लहज़ा वो यादें वो फ़ोन का बजना परेशान करता है मुझें, जो टूटा हो इंसान तब इनकार को इक़रार अच्छा नही लगता।

read more
ये दिखावें का अपनापन ये झूठा प्यार अब अच्छा नही  लगता,
पानी के माफ़िक साफ है सब शब्द ऐतबार अच्छा नही  लगता।

वो लहज़ा  वो यादें  वो फ़ोन का  बजना परेशान करता है मुझें,
जो टूटा हो इंसान तब  इनकार को इक़रार अच्छा नही लगता।

ख़्वाबों के पंख कट गए उम्मीदें थकी थकी सी मालूम होती है,
होता है मनभेद  तो ये रोज़ रोज़ का तक़रार अच्छा नही लगता।

जब पत्थर दिल हो हमसफ़र तो किससे कही जाए दिल की बातें,
सांस चल रही है मग़र हर बार प्यार को प्यार अच्छा नही लगता।

कितनी दफ़ा गिरकर अपने पैरों पर चलना सीख पाया हूँ अंजान,
मत  आओ ज़हन  में  अब मेरे गिरना बार बार अच्छा नही लगता। पत्थर दिल हमसफ़र(ग़ज़ल)

ये दिखावें का अपनापन ये झूठा प्यार अब अच्छा नही  लगता,
पानी के माफ़िक साफ है सब शब्द ऐतबार अच्छा नही  लगता।

वो लहज़ा  वो यादें  वो फ़ोन का  बजना परेशान करता है मुझें,
जो टूटा हो इंसान तब  इनकार को इक़रार अच्छा नही लगता।

Dr Upama Singh

“पत्थर दिल हमसफ़र”

मुझे तुम पत्थर दिल मानते हो
पर मैंने भी तुझे खोया है
तुझे याद कर के अक्सर
रातों में मैं भी रोई हूंँ
हम तो हमेशा हंँसते थे
तेरे दिए हुए ज़ख्मों से
ठीक से रोया भी नहीं जाता
कितने पत्थर दिल निकले तुम
बीच ज़िंदगी के सफ़र में 
छोड़ दिया रोने के लिए
उन्हीं रास्तों ने जिन पर 
कभी तुम साथ थे मेरे
मुझे रोक कर पूछा 
अब तेरा हमसफ़र कहांँ है? #similethougths 
#जन्मदिनकोराकाग़ज़ 
#kkजन्मदिनमहाप्रतियोगिता 
#कोराकाग़ज़ 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#kkपत्थरदिलहमसफ़र

Neha Pathak

❤पत्थर दिल हमसफ़र❤

ये इश्क़ का रोग मैंने ले लिया।। 
एक पत्थर दिल सनम को दिल दे दिया।
तड़पती हूँ एक झलक को भी।। 
एक परदेसी से मैंने बेइंतहा प्यार कर लिया।

आलम है ऐसा की पूछो ही मत यारों।।
घबराती हूँ मन ही मन,मेरा तो चैन-सुकूँ लूट गया।
मैंने पाया तो नहीं है उसे अबतक।। 
उसके दूर जाने के डर से मेरा तो दम ही घुट गया।

मुझे मोहब्बत क्या हुई बेगानी हूँ ख़ुद से।।
जैसे मेरी हर साँस पर नाम उसका ही लिख गया। 
ऐ मेरे हमसफ़र तू अब तो मुझे अपना ले।। 
मैंने सजाई है दुनियाँ, तू क्यूँ मुझे जुदाई दे गया। 

है कुछ ही बची ज़िंदगी मेरी उसे तू बचा ले। 
मेरा अक्स भी ना मीट जाएं ऐसी ना मुझे सज़ा दे।। 
अब अश्कों से भी मेरा दर्द ही बहता है सनम। 
या तो तेरी बाहों में मैं मरूं या फ़िर करले अपने हवाले!! #कोराकाग़ज़
#kkपत्थरदिलहमसफ़र
#kkजन्मदिनमहाप्रतियोगिता
#जन्मदिनकोराकाग़ज़
 #collabwithकोराकाग़ज़
#yqbaba
#yqdidi

Rimjhimシ︎

मैं पत्थर थी चलो मान लिया 
तुम तो हुनर वाले थे ना तराश देते  🖤💫

#kkपत्थरदिलहमसफ़र 
#जन्मदिनकोराकाग़ज़ 
#kkजन्मदिनमहाप्रतियोगिता 
#कोराकाग़ज़ 
#collabwithकोराकाग़ज़
#rzwotm

Divyanshu Pathak

पत्थर दिल हमसफ़र ------------------------- वो चाहतों को मेरी आज़ार कर गया ख़्वाहिशों को जैसे बाज़ार कर गया वह जो पत्थर दिल हमसफ़र था-02 मेरी ज़िन्दगी को ख़ार कर गया दिल के ज़ज़्बातों को बेज़ार कर गया

read more
पत्थर दिल हमसफ़र
-------------------------
वो चाहतों को मेरी आज़ार कर गया
ख़्वाहिशों को जैसे बाज़ार कर गया
वह जो पत्थर दिल हमसफ़र था-02
मेरी ज़िन्दगी को ख़ार कर गया

दिल के ज़ज़्बातों को बेज़ार कर गया
मन के एहसासों को बे-दार कर गया
मासूम ख़यालों पे कैंची चला रहा था
बनके फ़रिश्ता यारो बे-दाद कर गया

इश्क़ जाने क्या है?समझ में न आया!
जिसको भी दिल ने चाहा-02
उसने बड़ा सताया।
अपना बनाके हमदम-02
हर बार आजमाया-02 पत्थर दिल हमसफ़र
-------------------------
वो चाहतों को मेरी आज़ार कर गया
ख़्वाहिशों को जैसे बाज़ार कर गया
वह जो पत्थर दिल हमसफ़र था-02
मेरी ज़िन्दगी को ख़ार कर गया

दिल के ज़ज़्बातों को बेज़ार कर गया

💞Seema Yadav💞

कब तक रहोगे पत्थर दिल, हमसफ़र 
जान के सच्चाई तुम पिघल ही जाओगे
जब होगी ही नहीं मेरी कोई गलती इसमें
यकीनन ख़ुद ही आके मुझसे माफ़ी मांगोगे #collabwithकोराकाग़ज़
#कोराकागज
#जन्मदिनमहाप्रतियोगिता
 #जन्मदिनकोराकाग़ज़    
#kkपत्थरदिलहमसफ़र

अभिलाष सोनी

विषय :- पत्थर दिल हमसफ़र (03-10-2021) ऐ पत्थर दिल हमसफ़र, तुझको है मेरी कितनी फ़िकर। तू मुझको कभी देखता नहीं, कहता है तेरी है हर खबर। मैं तुझको अपना मानकर, अपना सबकुछ लुटा बैठी हूँ। तू भी मुझको अपनाकर, मुझे प्यार से कर दे तरबतर।

read more
विषय :- पत्थर दिल हमसफ़र (03-10-2021)
***********************************************
ऐ पत्थर दिल हमसफ़र, तुझको है मेरी कितनी फ़िकर।
तू मुझको कभी देखता नहीं, कहता है तेरी है हर खबर।

मैं तुझको अपना मानकर, अपना सबकुछ लुटा बैठी हूँ।
तू भी मुझको अपनाकर, मुझे प्यार से कर दे तरबतर।

मुझको बस तेरी ही आरज़ू, बस तुझको पाना चाहती हूँ।
तू आकर मेरे पास कभी, कर दे पूरी हर आस दिलबर।

इश्क़ का रंग तो खूब चढ़ा, बस तुझमें रंगना चाहती हूँ।
तेरे संग पूरा करना चाहती हूँ, मैं जीवन का हर सफ़र।

ये इश्क़ नहीं आसान सनम, मुझे बस इतना ही इल्म था।
बेबाक मोहब्बत कर बैठी, कर दे मुझपे अब एक नज़र। विषय :- पत्थर दिल हमसफ़र (03-10-2021)

ऐ पत्थर दिल हमसफ़र, तुझको है मेरी कितनी फ़िकर।
तू मुझको कभी देखता नहीं, कहता है तेरी है हर खबर।

मैं तुझको अपना मानकर, अपना सबकुछ लुटा बैठी हूँ।
तू भी मुझको अपनाकर, मुझे प्यार से कर दे तरबतर।

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile