Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best Aakankshatiwari Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best Aakankshatiwari Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutmohabbat ki raho me aakar to dekho mp3 download, kahan aake rukne the raaste lyrics, aakhri pyar shayari, mere sapno me aake apna mujhe bana ke song download, aakanksha charitable and educational trust,

  • 2 Followers
  • 175 Stories

aakanksha Tiwari

Something that is little bit for you 
Can be more for the others!
Something that you don't care 
Can be more important for others !
Something that you don't need 
Can be a wish for the others!
So If you don't care of others then,
You also can be other for the others!
 #aakankshatiwari #others 
 #paidstory

aakanksha Tiwari

उसे डर था कि कोई उसे पकड़ ना ले,
इस वजह से उसने कभी कदम आगे बढ़ाया ही नहीं!
जाने क्या सोचा था उसने अपने बारे में ?
मैने देखा इसके इंतजार में बाहर खड़ा था कोई!
मगर वो कभी बाहर आ ही न सका,
और जो बाहर खड़ा था वो भी अंदर जा न सका ,
शायद अगर वो अंदर चला जाता ,
तो एक नई 'आकांक्षा' इस दुनिया में पाता।  #paidstory  #aakankshatiwari

aakanksha Tiwari

For better read - मुनाफा कमाकर निकला आदमी,सोचता है मैने खुशियां पा ली! फिर दुख मिटाने को उसने छोटी सी दुकान से चाय क्यों पी? शायद वो खुशियां सिर्फ पल भर को टिकी थी, पैसा जेब में जाने तक ही रुकी थी! उन्हे भी तो दूसरे कमाने वाले के पास जाना था उसके बाद थोड़ा आराम और फिर इंसान को सताना था! दुख फुरसत में था इसलिए तुरंत आ गया

read more
मुनाफा कमाकर निकला आदमी,सोचता है मैने खुशियां पा ली!
फिर दुख मिटाने को उसने छोटी सी दुकान से चाय क्यों पी?
शायद वो खुशियां सिर्फ पल भर को टिकी थी,
पैसा जेब में जाने तक ही रुकी थी!
उन्हे भी तो दूसरे कमाने वाले के पास जाना था
उसके बाद थोड़ा आराम और फिर इंसान को सताना था!
दुख फुरसत में था इसलिए तुरंत आ गया
उसने कई रूप धारण किए हुए थे इसलिए सब में बंट गया।
लोगो ने आंसुओं से सींच कर उसे खूब बढ़ाया
उसने वृक्ष बनकर ,खूब फलों को उगाया
आसानी से मिल रहा था उसका फल सस्ते दाम में 
लोग थैले भर - भर कर ले आए और संग खाए भात में
अब भात को खाकर उसे कोसते है,
इसे खाकर दुख मिला ये सोचते है 
उन्हे अपने कर्मो की खबर ही नहीं है
अपनी जीभ पर सवार असुर की सुद तक नहीं है
ऐसे ही दुखों के पेड़ में फल उगते जा रहे है 
खुशियों की घर धीरे धीरे सिमटते जा रहे है
इनको अपने मन को दीवारों से बड़ा बनाओ "आकांक्षा"
फिर देखोगे स्वयं दुख के पेड़ मुरझा जायेगे। 
और खुशियों की बाघ चारों तरफ खुशबू फेलायेगे। For better read -
मुनाफा कमाकर निकला आदमी,सोचता है मैने खुशियां पा ली!
फिर दुख मिटाने को उसने छोटी सी दुकान से चाय क्यों पी?
शायद वो खुशियां सिर्फ पल भर को टिकी थी,
पैसा जेब में जाने तक ही रुकी थी!
उन्हे भी तो दूसरे कमाने वाले के पास जाना था
उसके बाद थोड़ा आराम और फिर इंसान को सताना था!
दुख फुरसत में था इसलिए तुरंत आ गया

aakanksha Tiwari

मैं वक्त को बर्बाद कर ऐसी बैठी हूं
तेरे ख्यालों को लिए कुछ सोच लेती हूं
क्यों मुझे मेरे वक्त की परवाह नहीं है
इस वक्त के साथ भी शायद कुछ बदला नही है
ये मैं कह रही हूं क्योंकि मुझे आशा है
तुझे भी तो कहा हर कोई भाता है
मगर अगर मिल जाए कोई मुझसे बेहतर
इंतजार करे तुम्हारा वो हर वक्त रह - रह कर
उस दिन तुम चले जाना अपनी नई "आकांक्षा" को पाने
पर नहीं मिलेगा तुम्हे कोई, ये मेरा दिल अच्छी तरह जाने। #poem #aakankshatiwari

aakanksha Tiwari

जिंदगी ...... #Aakankshatiwari

read more
जब जीवन की गाड़ी रास्ते पर न हो,
तो जिंदगी ख्याबो में भी हिसाब करती है। जिंदगी ......
#aakankshatiwari

aakanksha Tiwari

कैसे पढ़ूंगी में उन पन्नों को, जिनपर मैने तुम्हे लिखा था! 
उस रोज लिखने को मुझको,कुछ और न मिला था!!
मैं डूब चुकी थी तुममें,और शायद तुम्हें पता भी नहीं था!
मेरे अंदर अंतर मन में,तुम्हारे सिवा कुछ बाकी नहीं था!!
अब समझाना पड़ता है बार - बार, अपने आप को!
साथ में जो दिल रूठ गया है,तेरे साथ को !!
जो पूरी न हो पाई है मेरी है अधूरी "आकांक्षा" 
अब में टूट सी गई हूं, दिल  से हार के! #aakankshatiwari

aakanksha Tiwari

मेरी कालिया नाज़ुक है
मगर इतनी कि मैं एक उड़ती हुई तितली को
जो आराम चाहती है 
उन्हे सहारा न दे सकूं  #aakankshatiwari

aakanksha Tiwari

जिंदगी के सवाल कभी खत्म नही होगे!
बस खत्म हो जाती है तो उम्मीद और,
साथ में कुछ लोगो से जुड़ा हुआ भरोसा,
जो लौटकर कभी वापस नहीं आता!
फिर सिर्फ सवाल रह जाते है कि आखिर क्यों?? #जिंदगी #सवाल #भरोसा #yqdidi #aakankshatiwari

aakanksha Tiwari

"समंदर" मत मिलना मुझसे तुम भी खारी हो जाओगी, ओ निर्मल सरिता तुम अपनी पहचान खो दोगी सब भूल जायेंगे तुम्हे, तुम्हारे आहसानो को

read more
"समंदर"
मत मिलना मुझसे
तुम भी खारी हो जाओगी,
ओ निर्मल सरिता 
तुम अपनी पहचान खो दोगी
सब भूल जायेंगे तुम्हे,
तुम्हारे अहसानो को 
तुम्हारे जल से पूर्ण हुऐ कार्यों को,
मुझे सब पापी कहेंगे
मैं तुमको निगल गया
देखो तुम्हारे आ जाने से भी,
मेरा जल स्तर नहीं बड़ा!
मैं कभी नही भरता
मैं "मानव" की तरह हूं
तुम जितना जल दोगी
मेरी लालसा उतनी ही बढ़ेगी,
मेरी कामना बढ़ती जायेगी, 
इसलिए मुझमें मत मिलो!
मैं " समंदर" हूं,
तुम भी समंदर मत बनो,
तुम सरिता ही रहो..
और इस पावन धरती पर वहो।
 "समंदर"

मत मिलना मुझसे
तुम भी खारी हो जाओगी,
ओ निर्मल सरिता 
तुम अपनी पहचान खो दोगी
सब भूल जायेंगे तुम्हे,
तुम्हारे आहसानो को

aakanksha Tiwari

Something we are searching something but we don't know what??? #Aakankshatiwari

read more
I am searching something,
But my mind is empty and I am doing nothing!
Pure heart and trashed mind ,
I don't know may be I become blind !
I forgot my routine and discipline,
Then why I am giving to others blame!
This is not because,I forgot my dreams,
Actually, I am in the under of bad dreams!
They are pausing me to do wrong,
And I am doing it so long!
My friends are saying me ,there is nothing,
But I am still searching something!! Something we are searching something but we don't know what??? #aakankshatiwari
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile