Find the Best yqastheticthoughts Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Deep Bawara
गांड गांडू गांडेश्वर your quote baba:: your quote हमेशा के लिए बंद होने वाला है सभी लोग अपने अपने साहित्य सेव कर ले 👇👇👇👇 ©Deep Bawara #Nojoto #yqdidi #yqbaba #yqastheticthoughts #YourQuoteAndMine #restzone_की_अम्मा #memes
Abhishek Trehan
लबों तक आकर ज़ुबाँ पे जो न आए मोहब्बत में सब्र का तुम वो मुकाम हो हजारों पर्दे हम बाजार से ले आए छुपकर भी जो छिपे न तुम मोहब्बत का वो सामान हो चलो ये भी सही है गुम रहो अपने आप में जिन सवालों का कोई हल न हो तुम मोहब्बत का वो इम्तिहान हो बारिश ने न जाने कितनों की कश्तियाँ डुबाई वक्त से भी जो मिटे न तुम मोहब्बत का वो निशान हो सवाल-जवाब करोगे तो ये दिल जलेगा जिस सफ़र की न हो मज़िल तुम मोहब्बत का वो इत्मीनान हो... © trehan abhishek #mohabbat #manawoawaratha #hindipoetry #hindishayari #yqdidi #yqastheticthoughts #yqrestzone
Abhishek Trehan
अगर हम मिल गए होते,फूल दिल के खिलाफ गए होते शायरी भी नहीं होती,लब भी सिल गए होते बातों में शरारत नहीं होती,तारीफ़ की आदत भी नहीं होती दरिया के दो किनारे भी आपस में मिल गए होते कोई बेबस भी नहीं होता,कोई बेताबी भी नहीं होती बिना नशे में उतरे ही,मन के सब पर्दे हिल गए होते लिखना तो कुछ होता,लिख हम कुछ रहे होते बिना नश्तर के नासूर भी हवा से छिल गए होते बिछड़ते वक्त आंखों ने गज़ल भी सुनाई थी न ख़ामोशी को था तुमनें समझा,न हमनें दी दुहाई थी थोड़ी दूर अगर संग चलते तो कदम मिल गए होते मेरी आवारगी की वजहों में,तुम शामिल नहीं होते... © trehan abhishek #yqbaba #yqdidi #korakaghaz #yqrestzone #yqastheticthoughts #lovestory #manawoawaratha
Abhishek Trehan
जाते-जाते न जाने क्यूं,लम्हा एक ठहर गया देकर दर्द जुदाई का,ना जाने किस शहर गया हंसते हैं वो इस तरह से,मानो कुछ हुआ ही नहीं आग लगी थी कहीं पर,कहीं पर पानी बह गया गहरे तजुरबे दे गये,इश्क के वो चार दिन आधा भरा था पैमाना,आधा खाली रह गया जाते हुए लम्हों,मुझ पर कुछ इल्जा़म तो कहो कागज़ पे कुछ लिखा था,कुछ बाकी रह गया पता चला है हाल उनके,हमसे जुदा नहीं आंसुओं की बारिश में,ख़ुमार सारा बह गया हर मोड़ पर मज़िल मिले,ये मुमकिन कहां जख़्म पुराने भर गए,दाग़ दामन पे रह गया… © trehan abhishek #लम्हा #जुदाई #इल्जाम #manawoawaratha #yqdidi #yqbaba #yqastheticthoughts #yqrestzone
Abhishek Trehan
जुस्तजू ही नहीं है,ऐतबार भी किया है सिर्फ रोश्नी को नहीं है चाहा,अँधेरों से प्यार भी किया है जरूरत नहीं तुम्हारी,ऐसा कहाँ कहा है पाकर तुम्हें है खोया,हर बार यही किया है ढूंढ़ा है सब जहाँ में,खुद को बेकरार भी किया है इन्कार नहीं है खामोशी,बहुत इंतजार भी किया है ये दौर कौन सा है,टुकड़ों में सब मिला है कुछ ख्वाब नसीब ने तोड़े हैं,कुछ इकरार भी किया है गुफ़्तगू भी करनी है उनको,कहना भी कुछ नहीं है तुमने महसूस नहीं किया है,हमने इज़हार भी किया है किसी ने हमसे पूछा,ज़िदंगी में क्या किया है हमने कहा थोड़ी इबादत की है,थोड़ा प्यार भी किया है... © trehan abhishek #lovestory #pyarbhikiahai #yqbaba #yqdidi #yqrestzone #yqastheticthoughts #manawoawaratha #shayari
#LoveStory #pyarbhikiahai #yqbaba #yqdidi #yqrestzone #yqastheticthoughts #manawoawaratha shayari
read moreAbhishek Trehan
कुछ तुम ले गई,कुछ ज़माना ले गया जो रह गया था बाकी वो प्यार पुराना ले गया बाहर आकर देखो,आधा चाँद दिख रहा है आधा आसमाँ ने रख लिया है,आधा कोई दीवाना ले गया बेरूखी से न देखो,चले जाएँगे हम यहाँ से कुछ सादगी पे हम फ़ना थे,कुछ तेरा शरमाना ले गया कभी साथ बैठो तुम्हें ये बताएँ दूर से पूछते हो,क्या कहें,क्या छिपाएँ जुड़े हो हमसे बेशक पर उतरे अभी नहीं हो कुछ मजबूरियाँ तुम्हारी,कुछ मेरा हिचकिचाना ले गया कहाँ तलाश करोगे,तुम फिर से ज़िदंगी को मन के आँगन में आकर,कोई पंछी आबो-दाना ले गया... © trehan abhishek #hindipoetry #hindishayari #manawoawaratha #yqdidi #yqbaba #yqrestzone #yqastheticthoughts #lovestory
Abhishek Trehan
She is both fire & water I don't know how to swim Earth my body, Air my breathe I am floating on your whim The sun has set and the stars are out Lights are low and dim "How are you" I asked to her She said " You are not him" Why Night is so tranquil & quite Why her smile looks so grim Am I expected to be in danger Or she expect that I know how to swim... © trehan abhishek #swim #whim #yqbaba #yqastheticthoughts #yqrestzone #manawoawaratha #yqenglish
Abhishek Trehan
देखती है हमें जब वो नज़रें चुरा लेती है मैं नज़रे हटा लेता हूं वो पलकें झुका लेती है शुक्रगुज़ार हूं मैं उसका आदत ये बुरी नहीं है मैं मुस्कुरा देता हूं वो चेहरा छुपा लेती है कितने मजबूर हम हैं ये इल्म उसे नहीं है मैं दूर से देखता हूं वो काजल लगा लेती है उड़ती है उसकी ज़ुल्फ़ें हवा तेज़ चल रही है भागता हूं जब मैं ख़ुद से वो अपना बना लेती है... © abhishek trehan #नज़रे_चुराना #आदत #काजल #जुल्फें #manawoawaratha #yqdidi #yqrestzone #yqastheticthoughts
Abhishek Trehan
तेरा ग़म तू मुझको देदे,मेरा ग़म मैं तुझको दे दूँ तू सौंप दे मुझको आधे आँसू,मैं आधी खुशियाँ तुझको दे दूँ कभी तू मुझे समझाए,कभी तेरा हाथ मैं पकड़ लूँ एक दूजे का हम बने सहारा,तुझे अपनी दुनिया सब मैं दे दूँ जो कभी रात बनके ढ़ले तू,मैं बन जाऊँ तेरा सवेरा ज़िदंगी में कोई ऐसा दिन ना आए जब ना देखूँ मैं तेरा चेहरा मेरी साँसों में रहे तू,तेरे दिल में मैं समाऊँ बाँध ले ऐसा बंधन,हर जनम में लौट आऊँ जितना भी जियूँ मैं कुछ ऐसे रिश्ता मैं निभाऊँ तू सोचे कुछ वहाँ पर,मैं यहाँ पर मुस्कुराऊँ अगर ज़िदगी के सफ़र में,मैं पहले बिछड़ जाऊँ तुम आँखें बंद करना,मैं ज़मीं पे उतर आऊँ तुम्हें पहले पाकर फिर तुम्हीं में है मुझे खोना ये दुनिया है एक पत्थर,तुम जादू भरा खिलौना... © abhishek trehan #आधी_ख़ुशियाँ #आधा_ग़म #love #manawoawaratha #yqdidi #yqastheticthoughts #yqrestzone #yqbaba
#आधी_ख़ुशियाँ #आधा_ग़म love #manawoawaratha #yqdidi #yqastheticthoughts #yqrestzone #yqbaba
read more