Find the Best बरसा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपेंदी है बरसात में, में बरसात की खबर, में बरसात की समाचार, बरसाना शब्द संज्ञा है, बरसात कहां है,
बेजुबान शायर shivkumar
Holi is a popular and significant Hindu festival celebrated as the Festival of Colours, Love, and Spring. महोब्बत के रंग तुम पर आज यु बरसा देंगे की । तुम्हें अपने प्यार की बौछार से आज भीगा देंगे ।। मेरी जान... तुम पे बस हमारे ही निशान ही दिखेंगे । कुछ इस तरह से रंग तुम्हे आज लगा ही देंगे ।। ©Shivkumar #holi2024 #happyholi #happyholi2024 #happyholi2025 #nojotohindi #Nojoto #महोब्बत के #रंग तुम पर आज यु #बरसा देंगे की । तुम्हें अपने #प्यार की बौछार से आज भीगा देंगे ।। मेरी जान... तुम पे बस हमारे ही निशान ही दिखेंगे ।
#holi2024 #happyholi #happyholi2024 #happyholi2025 #nojotohindi #महोब्बत के #रंग तुम पर आज यु #बरसा देंगे की । तुम्हें अपने #प्यार की बौछार से आज भीगा देंगे ।। मेरी जान... तुम पे बस हमारे ही निशान ही दिखेंगे ।
read moreविचित्र शायर
मैं वो सहरा जिसे पानी की हवस ले डूबी तू वो बादल जो कभी टूट के बरसा ही नहीं ©Vichitra Shayar मैं वो #सहरा जिसे #पानी की #हवस ले #डूबी तू वो #बादल जो कभी #टूट के #बरसा ही नहीं #paani #Hindi #nojotohindi
Durga Gautam
*सुनो,,,,* *💕 बहुत #कोशिश की #यारा * *सिर्फ #बारिश पर #शायरी लिखूं...!* *💕 #पर हर #बोछार सिर्फ,* *#तुम्हारी याद #बरसा रही है...! ©Durga Gautam #evening
Arvind Baroodi
तपती धोरों की रेत दादी की एड़ियों से फटे खेत उष्ण धरती की तपन धूमिल धूसर सब गगन लू के थपेड़ों से परेशान जन मुरझाए सूखे वन, उपवन मस्ती में झूमते बच्चों का शोर मेरे इंतजार में नन्हीं गोरैया,मोर मैं ईश से इन सबकी पहली गुजारिश हु पहचान गए क्या मुझे मैं पहली बारिश हुं।। देखो कितने आतुर हैं सब मेरा करने को स्वागत काका ने कोल्हू जमाकर सजा दी घर की छत धारती पुत्र भी खाद बीज संग बुआई को तैयार हैं छोटे बड़े बच्चे और बूढ़े सबको मेरा इंतजार हैं।। महारानी सी आई मैं मेघों के सुंदर रथ पर बारिश के मोतियों को खूब लुटाती मैं सब पर दमक दामिनी जोर जोर से बांध रही ऐसा समां कोयल कूक कूक कर देखो गा रही मेरी महिमा।। ©Arvind Baroodi #पहली_बारिश #बारिश #बरसा #पानी#वर्षा#बरसातकामौसम #बरसात #बारिशों #बारिशें #बारिश_की_बूंदे MALLIKA Sudha Tripathi vandna Neha Tiwari Divya patle
#पहली_बारिश #बारिश #बरसा #पानी#वर्षा#बरसातकामौसम #बरसात #बारिशों #बारिशें #बारिश_की_बूंदे MALLIKA Sudha Tripathi vandna Neha Tiwari Divya patle
read moreओम भक्त "मोहन" (कलम मेवाड़ री)
Mumbai Rains बारिश-----को देख कर दुनियाँ वाले भीगने की नजर से घरो की ओर भागते है,,,,,लेकिन मेरा रिवाज़ उल्टा है,,,हम बारिश आने पर बहार भीगने जाते है बारिश----- दुनियाँ की यह तश्वीर मुझे बहुत सोचने को मजबुर कर देती है कि----- जब बारिश ना आये तो "इंतजार" करती है फिर भी ना आये तो,,,,मंदिरो मे,मस्जिदो मे ना जाने कितने ही विविध अनुष्ठानो के द्वारा """देवराज इंद्र से बारिश की गुहार करती है,,, जब बरसात हजारो आत्माओ की विनय पर आती है तो मुर्ख """उसे देख कर घरो मे छीप जाते है या छातातान कर भीगने से बचाते है लेकिन """हम तो बाज है हमे तो बरसात आने का इंतजार रहता है और बरसात आने पर हम तो बरसात मे भीगने का मजा लेते है और ताडण्व करते है
बारिश----- दुनियाँ की यह तश्वीर मुझे बहुत सोचने को मजबुर कर देती है कि----- जब बारिश ना आये तो "इंतजार" करती है फिर भी ना आये तो,,,,मंदिरो मे,मस्जिदो मे ना जाने कितने ही विविध अनुष्ठानो के द्वारा """देवराज इंद्र से बारिश की गुहार करती है,,, जब बरसात हजारो आत्माओ की विनय पर आती है तो मुर्ख """उसे देख कर घरो मे छीप जाते है या छातातान कर भीगने से बचाते है लेकिन """हम तो बाज है हमे तो बरसात आने का इंतजार रहता है और बरसात आने पर हम तो बरसात मे भीगने का मजा लेते है और ताडण्व करते है
read morePoonam bagadia "punit"
"इस बार, जब बरसा सावन, प्रीत सोई जगा गया ! बन बूँद यादों की, इन आँखो को भिगा गया ! धुंधली सी बातों को फिर बातों में उलझा गया ! लिपटी सी बूंदों में, जब हँसी उसकी सुना गया ! थी धुन, प्रेम की जो ...उसे बिरहा गीत बना गया ! बांध प्रीत की पायल नाची, आज आँखो में दर्द जगा गया ! हर बूँद में, क्यों वही... सपना बीता दिखा गया ! फिर यादो के झूले में, पींग नई बढ़ा गया! इस बार, जब बरसा सावन, प्रीत सोई जगा गया ! कितनी बातें कितनी यादें, सबको ही तो गिना गया... ©✍🏻Poonam Bagadia "Punit" "इस बार जो बरसा सावन.... #NojotoHindi #EmotionalHindiQuotestatic #Quotes #Poetry #Author #kalakaksh #kavishala #love #barish #sawan #love #कविता #कला #संगीत #एहसास #प्यार #विचार #बारिश #मोहोब्बत #कलमसे
Gudvin Barche
ए खुदा मैं भीगा हूं डिगा नहीं हूं यह अपना यह तेवर कहीं भी दिखा सहन करने की शक्ति खत्म हो गई है यह बारिश की बूंदे इतनी ही बरसा जितनी तुझे और मुझे जरूरत है उतनी मेरे घर के सारे बर्तन खत्म होगए इतना यह मेरा छप्पर टपकने लगा या तो तू मेरी भावना में बह जा या तो पानी इतना बरसा कि मैं बन जाऊं Gudvin.barche@g
Sultan Mohit Bajpai
जमी का एक इशारा पाकर..! फ़लक़ बरसा बहुत बरसा था..!! तेरे मेरे बीच मे एक फासला हैं.! फिर भी सबके लबों पर मेरा चर्चा था..!! मैंने ही छोड़ा था कभी तुमको..! आज मैं ही तुम्हारे लिए ख़ूब तड़पा था..!!
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited