Find the Best 25Feb Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about7 love days of feb, feb days of love, love poem famous feb 14, feb love days, feb love week,
Sh@kila Niy@z
वो आज नहीं तो कल मुस्कुराऍंगे। सच्चाई और सब्र के साथ चलने वाले इक दिन कामयाब हो ही जाऍंगे। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Smile #ummid #honesty #patience #Success #nojotohindi #Quotes #25Feb
Sh@kila Niy@z
ख़ालिस मोहब्बत की कोई हद नहीं होती और हम जिन से ऐसी बे-हद मोहब्बत करते हैं अक्सर वहीं लोग हमें अपनी हद में रहना सिखा देते हैं #bas yunhi ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #mohabbat #khuloos #nojotohindi #Quotes #25Feb
#basekkhayaal #basyunhi #Dil #mohabbat #khuloos #nojotohindi #Quotes #25Feb
read moreSh@kila Niy@z
Nature Quotes हमारे पास तो फ़ुरसत ही फ़ुरसत थी, कुछ ख़ास और ज़रूरी लोगों के लिए। लेकिन फ़िर हम ने भी ख़ुद को मसरूफ़ कर लिया जब उन्हीं लोगों के लिए हम ग़ैर-ज़रूरी हो गए। #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #fursat #ahamiyat #Masroofiyat #khaas_log #nojotohindi #Quotes #25Feb #NatureQuotes
Priya Gour
अक्सर घर संभालने वाली स्त्रीयों से पुरुष कहते हैं तुम आखिर घर में सारा दिन करती क्या हो तो उन पुरुषों को ये समझने में एक जन्म लगेगा एक कुशल गृहिणी मकान को घर बनाती हैं हाँ भले वो जीवन में वो योगदान नहीं देती कि उसे ये समाज पुरुष के समान ही गर्व से देखे पर वो हर पल हर दिन तैयार करती हैं अपनी संतान को उनके ख्वाब पूरे करने को और सफल जीवन जीने को। ©Priya Gour Dedicated to all housewife's #गृहिणी #25Feb 3:50 #Glazing
Sh@kila Niy@z
माना कि गुस्से में बहुत कुछ बोल देती हूॅं मैं लेकिन मुझे ये याद नहीं पड़ता कि, उस शख़्स को कभी बुरा या ग़लत इंसान कहा हो मैंने या फ़िर उसके लिए कभी कोई बुरी बात कही हो मैंने। और इतने अर्से में बस इतना ही समझा है उसने मुझे कि बार-बार एक घमंडी और बुरा इंसान कहा है उसने मुझे। उसकी कही हर बात दिल में महफूज़ है मेरे, फ़िर भी हर बात माफ़ है उसे , और यक़ीन है मुझे कि आज नहीं तो कल मेरी कही बातों के लिए वो भी माफ़ कर देगा मुझे। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #rishte #nojotohindi #Quotes #outofsight #25Feb
Sh@kila Niy@z
Nature Quotes अपनी ग़लतियों को मानना भी और मुमकिन हो अगर तो उन्हें सुधारना भी मुझे आता है। लेकिन ऐसे इंसान को समझाना ही मुश्किल होता है जिसे ये महसूस भी होता नहीं कि वो ख़ुद भी कभी ग़लत हो सकता है। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #ehsaas #nojotohindi #Quotes #NatureQuotes #25Feb
Sethi Ji
💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞 💞💞 मोहब्बत की गहराई 💞💞 💞💞 मोहब्बत की परछाई 💞💞 💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞 करते हैं बेपनाह मोहब्बत जिनसे दिल और जान से वोह हमारी किस्मत में कभी होते नहीं हैं जागते हैं जिनके दिल के अरमान रात भर उनके ख्वाब कभी सोते नहीं हैं सिखते हैं जो ज़िन्दगी जीना अपनी माँ से वोह मोहब्बत के लिए कभी रोते नहीं हैं सारी दुनिया हमसे जुदा हो गयी हमारी महबूबा हमारे लिए ख़ुदा हो गयी हर किसी को बेवफाई मिलती हैं ज़माने में क्यूंकि लोग ज़िन्दगी भर वफ़ा का बीज कभी बोते नहीं हैं 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐 ©Sethi Ji 💝💝 ख़ुदा मेरा सनम 💝💝 💝💝 इश्क़ तेरा भरम 💝💝 ज़िन्दगी का दुख कभी ख़त्म नहीं होता ।। ऐ मेरे ख़ुदा आपसे अच्छा कोई सनम नहीं होता ।। जब मोहब्बत करते हो किसी से
💝💝 ख़ुदा मेरा सनम 💝💝 💝💝 इश्क़ तेरा भरम 💝💝 ज़िन्दगी का दुख कभी ख़त्म नहीं होता ।। ऐ मेरे ख़ुदा आपसे अच्छा कोई सनम नहीं होता ।। जब मोहब्बत करते हो किसी से
read moreSh@kila Niy@z
आप चाहे जितनी भी अच्छी बातें कहिए लेकिन आप की एक ग़लत बात आप की पहले कही हुई तमाम अच्छी बातों को मिट्टी में मिला देती हैं। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #baatein #nojotohindi #Quotes #hibiscussabdariffa #25Feb
Sh@kila Niy@z
किस इंसान की कौन सी बात को किस हद तक दिल से लगाना है और किस की कौन सी बात को किस हद तक नज़र-अंदाज़ करना है, ये आप की अपनी समझ, ज़रूरत और उस इंसान की आप की ज़िंदगी में अहमियत क्या है इस पर, और आप उस इंसान को कितनी गहराई तक जानते-समझते हैं इस बात पर निर्भर करता है। क्यूॅंकि ग़ुस्से और नाराज़गी में इंसान कभी-कभी बहुत दिल दुखाने वाली बातें बोल देता है लेकिन हर बार ये ज़रूरी नहीं होता कि दिल से वो इंसान भी वही चाहता है जो वो ग़ुस्से में बोल देता है। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #narazgi #nojotohindi #Quotes #25Feb
#basekkhayaal #basyunhi #Dil #Narazgi #nojotohindi #Quotes #25Feb
read morePriya Gour
आज उससे बिछड़कर भी मेरी आँखें नम नहीं, बाते याद सब थी पर दिल में नहीं उदासी थी, विरह मैंने भी था सहा पर अब मिलन की आस नहीं, सामने से उनको जाते देखा पर थमी श्वास नहीं, हाँ अब तुम पर मुझे बिल्कुल एतबार नहीं, समय लगा बदलने में पर अब मैं कह सकती हूँ, मुझे अब तुमसे प्यार नहीं अब दिल बेकरार नहीं। ©Priya Gour #sadquotes #nojotowriters #25Feb 9:49
#sadquotes #nojotowriters #25Feb 9:49
read more