Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best चूड़ियाँ Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best चूड़ियाँ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 11 Followers
  • 56 Stories
    PopularLatestVideo

Anupama Jha

काँच सी नाज़ुक 
रंग बिरंगी 
टूटती, बिखरती 
बिखर कर संवरती 
ढलती किसी भी रूप में
ये ज़िन्दगी भी न
चूड़ियों के मानिंद होती है.....


     #जिंदगी #चूड़ियाँ #yqdidi

Anupama Jha

#चूड़ियाँ #yopowrimo #yqdidi चूड़ियों की तरह संभाला है यादों को पहनती ,उतारती जतन से संभालती कभी लाल,कभी पीली कभी नीली, कभी हरी रंगों में ढली हुई यादें एक ,एक कर सब पहनती

read more
चूड़ियाँ 
(कविता अनुशीर्षक में) #चूड़ियाँ #yopowrimo #yqdidi 

चूड़ियों की तरह संभाला है यादों को
पहनती ,उतारती जतन से संभालती
कभी लाल,कभी पीली
कभी नीली, कभी हरी
रंगों में ढली हुई यादें
एक ,एक कर सब पहनती

Anupama Jha



भारतीय संस्कृति का अहं 
हिस्सा है चूड़ियां
रीत और परंपराओं का 
किस्सा है चूड़ियां,
कवियों के श्रृंगाररस में
खनकती है चूड़ियां
मधुर लय ताल में
बजती है चूड़ियां
सब रंगों में रंगकर
इंद्रधनुष से भी सुन्दर
लगती हैं ये चूड़ियां
नववधू का श्रृंगार बन
छनकती है चूड़ियां
एक जिम्मेदारी का एहसास 
कराती है चूड़ियां
पूरब हो या पश्चिम
उत्तर हो या दक्षिण
परिधान कुछ भी हो 
कलाईयों पर सबके सजती
है ये चूड़ियां
औरतों का प्यार है
ये चूड़ियां
प्रेम का मनुहार सा है 
ये चूड़ियां।

 #चूड़ियाँ
#YQdidi

Amit Rawat

#प्रेमलीला #चिंता #चूड़ियाँ #संदूक #प्रेम #Love #lovelife #lifeline #Instagram Manish Kumar Santoshi Ambika Jha N.B Mia ❤ 😌Dil_ke_Alfaz😌💔😔 hidden girl

read more
माँ की रंगीन कांच की चूड़ियाँ,
एक पुराने संदूक में भरी पड़ी थी।
साफ सफाई में उसे उठाते वक्त,
दो चार टकराते हुए टूट जाती थी।।

पापा की मेरी यह आदत देख,
आगे मेरे प्रेम पर चिंता बढ़ जाती थी।
तो कभी खुद की लायी इन चूड़ियों पर,
माँ की प्रेम लीला याद आ जाती थी।।

©Amit Rawat #प्रेमलीला #चिंता #चूड़ियाँ #संदूक #प्रेम #Love #Lovelife #lifeline 





#Nojoto #Instagram  Manish Kumar Santoshi Ambika Jha  N.B Mia ❤ 😌Dil_ke_Alfaz😌💔😔 hidden girl

ज़िन्दगी 😍

भारी भरकम चूड़ियाँ, कंगन, पायल, गले में सजे 2,3 हार, टाइट कपड़े वो भी heavy work वाले इतना कुछ ओढ़ पहर के आराम से सोने वाली स्त्रियों को मेरा नमन रहेगा। पितृसत्ता को डर में ही सही अच्छे से पाल पोस रही हैं। मतलब दिन भर काम करने के बाद आराम से सोना भी नसीब नहीं और फिर भी झूठा गर्व के वो ख़ुश हैं  और चैन से जी रही है😏
#ज़िन्दगी #Biggest_fear #स्त्रियां #गुलामी #बंदिशे #आज़ादी #चूड़ियाँ #पायल #नोजोटोहिंदी

Shikha Pari

Parmjit Kaur Nilam Kumari Ridhima Rai Mamta Kumari Brajesh Kumar #विचार

read more
मेरी एक पुरानी डायरी में अभी भी बसी है एक तस्वीर तुम्हारी, सिर्फ एक ,पुराना मोबाइल तो कब का बदल दिया, मेमोरी कार्ड दो बार फॉरमेट भी किया कि दिमाग की तरह तुम उसपर भी न छा जाओ कहीं।हर  सोशल मीडिया साइट से तुम्हें उसी दिन हटा दिया था जिस दिन शादी तय हुई, डर था कहीं पति को भनक लग जाये।हाँ मैं डरने लगी हूँ बहुत सच मैं डरने लगी हूँ जितना मैं तुमसे प्यार करते समय निडर बन गई थी उतना ही अब डरती हूँ। 
जब तुमने पुराने नम्बर पे फ़ोन किया विश्वास नहीं हुआ लगा अब भी तुम मुझे याद करते हो,मैंने तो सिर्फ तुम्हें डायरी के पन्ने में जगह दी है, वो भी उस डायरी को एक पुराने डब्बे में दबा दिया है जहाँ वो कूड़ा जैसा दिखाई पड़ता ।तुम्हारी मेरी साथ कि हर तस्वीर माँ के घर छोड़ आई हूँ ,वहाँ उन्हें कोई नहीं देखेगा।
तुम्हें याद है मुझे लाल चूड़ियाँ बहुत पसंद है, तुमने वादा किया था शादी के बाद मुझे लाल चूड़ियाँ हर जन्मदिन पर तोहफ़ा दिया करोगे, सिंदूर भी लगाती हूँ अब चौड़ा जैसे तुमने छुपकर मेरी मांग भरी थी उस मंदिर में, मैंने घर जाकर पोछ दिया था, तीन चार बार आईना देखा बार बार देखा कहीं वो रंग न दिख जाए किसी को।

व्हाट्सएप के पुराने मैसेज कई बार लगातार पढ़ते थे तुम्हारे, लास्ट सीन चेक करते थे, सोचती थी कभी भी जब लास्ट सीन अलग हुआ तो लड़ जाऊँगी, आज तुम्हें ब्लॉक लिस्ट में किया।तुम्हें पता है फेसबुक पे तुम्हारी प्रोफाइल आज भी रोज़ चेक करती हूँ ,सोचती हूँ देखूं तो कितना बदले हो तुम?
क्या तुम भी ऐसा करते हो?
पति के डर से अब छुपके कभी कभी रो लिया करती हूँ बहुत सारे वादे, तोड़ दिए मैंने।

कॉफ़ी शॉप के बिल,सिनेमाघरों की टिकट सब फाड़ दी थी ,फिल्में याद है वो नहीं भूलती ,आइस क्रीम याद है जो साथ खाते थे हर फिल्म के बाद।तुमने वादा किया था कि शादी के पहले एक बार मिलना चाहते हो फिर कभी नहीं मिलोगे लेकिन मैं नहीं आयी।जानती हूँ तुमने इंतजार भी किया होगा ।हम एक दिन दो फिल्में जाते थे, शायद याद हो तुम्हें, कॉलेज से क्लास मिस करके ज़ू घूमने गए थे जहाँ हम दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाई थी।मैंने कहा था मैं बात करूँगी घर में ,लेकिन सच बताऊँ मैंने बात की ही नहीं कभी ठीक से तुम्हारे लिए।
मुझे आज भी याद है मेरी तुम्हारी पहली डेट जिसे हम यूहीं बाहर मिलना कहकर चले गए थे, संडे को भी छुट्टी नहीं बोलकर एक दूसरे से मिलने के ठिकाने ढूंढते थे,हम इतना खो चुके थे एक दूसरे में की सोचते ही नहीं थे कभी बिछड़ेंगे तो क्या नाम देंगे इस रिश्ते का?लो मैंने दिया आज एक नाम ब्रेक अप ……… Parmjit Kaur Nilam Kumari Ridhima Rai Mamta Kumari Brajesh Kumar

Jiten rawat

तेरी बाहों में आज फिर से सिमटने आया हूँ, जो याद नही तुझे,मगर मुझे याद है वो सब कुछ, तुम बारिश की बूंदों से भीगती थी मेरे संग, उसी बूंदों से भीगोने आया हूँ। जो याद नही है तुझे सावन में प्रेयसी वो याद दिलाने आया हूँ। आँगन में तेरे बारिश के तेज धार में #Poetry #पानी #NojotoWriter #nojotopoem #हरियाली #अठखेलियां #JitenRawat #बारिश_की_बूंदें #खेत_खलिहान #हरी_चूड़ी #कागज़_की_कश्ती #बारिश_टिप_टिप

read more
" सावन मे तुझे प्रेयसी कुछ याद दिलाने आया हूँ "
Read in Caption.. तेरी बाहों में आज फिर से सिमटने आया हूँ,
जो याद नही तुझे,मगर मुझे याद है वो सब कुछ,
तुम बारिश की बूंदों से भीगती थी मेरे संग,
उसी बूंदों से भीगोने आया हूँ।
जो याद नही है तुझे सावन में प्रेयसी
वो याद दिलाने आया हूँ।

आँगन में तेरे बारिश के तेज धार में

The Rathore Saab

#OpenPoetry POEM NO. 203
------------
रोती रही चूड़ियाँ
---------------

टप टप आंसू गिरे, टूट कर धरा पे गिरे
अब क्या बताऊ, रात भर रोती रही चूड़ियाँ

इधर उधर भागे, बड़ी बेचैन सी लागे
अब क्या बताऊ, रात भर सोती नही चूड़ियाँ

मन रोये बिलखे, सिसक सिसक कर आंसू छलके
अब क्या बताऊ, रात भर कुछ कहती रही चूड़ियाँ

खनक ना तो छोड़ दिया, वैराग्य मन में धर लिया
अब क्या बताऊ, रात भर चुप चाप बैठी रही चूड़ियाँ

ख़ुशी से सफ़ेद हुई, याद में फिर लाल हुई
अब क्या बताऊ, रात भर रंग बदलती रही चूड़ियाँ

कभी यहाँ गिरे, कभी वहाँ गिरे टूट टूट कर गिरती रही
अब क्या बताऊ, रात भर लहू लुहान होती रही चूड़ियाँ

बहती रही यादो मे, गुन-गुनाती रही रातों में 
अब क्या बताऊ, रात भर रोती रही चूड़ियाँ


आपका शुभचिंतक

लेखक -  राठौड़ साब "वैराग्य" 

(Facebook,Poem Ocean,Google+,Twitter,Udaipur Talents, Jagran Junction , You tube , Sound Cloud ,hindi sahitya,Poem Network)


7:10 PM 18/03/2014

(#Rathoreorg20)

_▂▃▅▇█▓▒░ Don't Cry Feel More . . It's Only RATHORE . . . ░▒▓█▇▅▃▂ #OpenPoetry #TheRathoreSaab #Nojoto

Anchal Dubey "अंकन"

देख मिलती हैं तेरी चूड़ियाँ , मुझे भा गई हरी हरी चूड़ियाँ,,

read more
 देख मिलती हैं तेरी चूड़ियाँ ,
मुझे भा गई हरी हरी चूड़ियाँ,,

Poonam bagadia "punit"

"शरमा कर पिघलने लगेगा ये चाँद रात को... WOD #चाँद Hindi #Emotionalhindiquotestatic #kalakaksh #kavishala #Collab #Poetry #Shayari #author #Quotes #कविता #कलम #एहसास #Love #nojotohindi

read more
चाँद  "चूड़ियाँ तो मैं ख़रीद लाया हूँ, बाज़ार से...
पहनने आओगी क्या.. ? तुम चाँद रात को..!!
✍🏻Athar srkan

"खनक कर नाम जो लेगी तेरा, ये चूड़ियाँ
शरमा कर, पिघलने लगेगा, ये चाँद रात को....
©✍🏻Poonam Bagadia "Punit" "शरमा कर पिघलने लगेगा ये चाँद रात को...
#WOD #चाँद #NojotoHindi #EmotionalHindiQuotestatic #Kalakaksh #kavishala #Collab #Poetry #Shayari #Author #Quotes #कविता #कलम #एहसास #love
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile