Find the Best नशा_इश्क़_का Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमुझ में नशा है, तुझ में नशा है, ही है नशा, है ये नशा या है, नींद की गोली का नाम,
बेजुबान शायर shivkumar
// नशे ने कुछ ऐसा सताया है // नशे ने कुछ ऐसा सताया है। हर एक युवा को, अपने जाल में फँंसाया है। नशे ने कुछ ऐसा बहकाया है। इंसान को अपना आदि बनाया है। अपना लक्ष्य,अपना देश, अपना कर्तव्य सब भूल आया है। घर-परिवार, बीवी-बच्चे सब भूल आया है। रात को पीना,पीकर शोर मचाना, बीवी को डांँटना,बच्चों को मारना, नशे ने क्या-क्या करवाया है। अपनी इज्जत, अपनी शोहरत,सब गवाया है। नशे ने कुछ यूंँ सताया है । हर युवा को अपने जाल में फँंसाया है। एक उज्जवल भविष्य को, अंँधकार में डूबाया है । नशे ने यह क्या-क्या करवाया है। दोस्तों ने भी, क्या खूब मजाक उड़ाया है। दिल अंदर से टूट रहा था, आँंख से आँंसू बह रहा था, खाने को घर में, एक दाना भी ना था। बच्चों का स्कूल भी छूट रहा था, फीस भरने को पैसे भी, नाते कर्ज से लेकर चल रहा था, कर्ज पर कर्ज हो रहा था, दर्द से हो गया था गहरा नाता, नशे ने था ऐसा डाला डेरा। नहीं मिल रहा था इसका कोई सवेरा। नशे ने कुछ ऐसा सताया है। हर युवा को अपने जाल में फँंसाया है। शबीहा कौशर 'सीमा' ©Shivkumar #नशा #नशा_इश्क़_का #नशाज़िन्दगीका #Life #motivatation #ज़िन्दगी #कविताहिन्दी #हिन्दीकविता #nojoto
#नशा #नशा_इश्क़_का #नशाज़िन्दगीका Life #motivatation #ज़िन्दगी #कविताहिन्दी #हिन्दीकविता nojoto
read moreRamkishor Azad
नशा बोतल की शराब में नहीं उनकी आंखों में होता है, बोतल की शराब पीने से नशा तो उतर जायेगा, उनकी आंखों का नशा तो जीवन भर नहीं उतर पायेगा, हसीन पल गुजर जायेंगे जिंदगी में ऐसा मोहब्बत वाला मिल जायेगा!! डीयर आर एस आज़ाद... ©Ramkishor Azad नशा आंखों में होता है R #आंखों #नशा_इश्क़_का #pyaar #मोहब्बत #उनकी_यादें #सच्चा_प्यार #Shayar #Love #viral #Shorts Aminul Anjali Maurya Mamta kumari रविन्द्र 'गुल' ek shayar Sudha Tripathi
नशा आंखों में होता है R #आंखों #नशा_इश्क़_का #pyaar #मोहब्बत #उनकी_यादें #सच्चा_प्यार #Shayar Love #viral #Shorts Aminul Anjali Maurya Mamta kumari रविन्द्र 'गुल' ek shayar Sudha Tripathi
read morerajeshwari Thakur
इश्क़ ए जुनून जब हद से बढ़ जाए और दिल दिमाग में वो खलल मचाए आलम ऐसा की सिवा उनके कुछ ना भाए बेक़रार दिल हर पल उनकी ही याद दिलाएं बेपरवाह इश्क़ से वह हजारों कयास लगाए पर अपने को ही हर पल वह छला हुआ पाए नशा इश्क का सब कुछ लूट ले जाए महोब्बत के दीवानो को अब भला कौन समझाए ©rajeshwari Thakur #Dream #नशा_इश्क़_का
प्रमोद मिश्र "भागलपुरी"
तेरे बिना 'मैखाने' में कभी उजाला नहीं होता शिकवा घूँट भरी "हाथों में प्याला" नहीं होता तले, भूने, चीजों से 'गुजारा' हमारा नहीं होता नशा छोड़ देता, 'कदम़' मैखाने बढ़ाया न होता "इश्क़" ही रास्ते खुद-ब-खुद लाई क्या करता छोड़कर खुशी या गम़ बताओं हम क्या करता ताने मत दो मैखाने कि 'इश्क़' सताया ना होता सड़कों पे न सोता, तुझसे दिल लगाया ना होता 'नशा' छोड़ दूँ, पैर जमीन से 'सटाया' ना होता 'शाकी' कि प्यास पीकर थोड़ी बुझाया ना होता तेरे बिना 'मैखाने' में कभी 'उजाला' नहीं होता शिकवा है घूँट से "हाथों में प्याला" नहीं होता ©अनुषी का पिटारा.. #नशा #नशा_इश्क़_का
Priya Singh
आओ जरा दो पैक लगा ले साथ में शायद नशे में तुम प्यार का इजहार कर सको ©Priya Singh #नशा_इश्क़_का
Rohit parmar
मोहब्बत ज्यादा हो तो मुश्किलें बढ़ सकती है कभी नशा के लिए शराब की जरूरत नहीं अगर महबूब की आंखे नशीली हो तो बिना पिय भी चढ़ सकती है। ©Rohit parmar #नशा #नशा_इश्क़_का #लव
Rishika Srivastava "Rishnit"
तरबतर हुस्न का नशा है या कुछ और है। बरसती बूँदों का नशा है या कुछ और है। चलो फिर से मैं मैं ना रहूं तुम तुम ना रहो, बरसती बूँदों पर इन फिज़ाओं का एहसास कुछ और है। पर इन पानी की बूँदों ने अक्सर आँसू छुपाए हैं। उतरी कोई अप्सरा है या कुछ और है। बरसती बूँदों में लिपटी ये खामोशियाँ, सच में बेज़ुबान हैं या इशारा कुछ और है? तरबतर हुस्न दिन की ढलती दहलीज पर भीनी भीनी शाम मैं, गुज़रना तेरी राहों से यह बात कुछ और है। ©rishika khushi #हुस्न #nojoto #शाम #नशा_इश्क़_का
#हुस्न nojoto #शाम #नशा_इश्क़_का
read more"Happy Jaunpuri"
ज़ाम भर एक पैमाना, आ मैं तेरी नज़रों से पी लूं, खुद को कर समाहित बाहों में तेरी, मैं खुशी के कुछ पल जी लूं... ©"हैपी जौनपुरी" #नशा_इश्क़_का
"Happy Jaunpuri"
ये पैमाना हटा दो, ये मयखाना हटा दो, हम यूं ही मदहोश हो जाएंगे, बस,सामने उन्हें बिठा दो.. ©"हैपी जौनपुरी" #नशा_इश्क़_का
"Happy Jaunpuri"
ये पैमाना हटा दो , ये मयखाना हटा दो, हम पूरे नशे में हो जाएंगे, बस सामने उन्हें बैठा दो... ©"हैपी जौनपुरी" #नशा_इश्क़_का