Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best चलें Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best चलें Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about'"सबके ख़्वाबों में चलें नींदों में शामिल हो जायें लोग सोए हैं चलो शहर में', सबके ख़्वाबों में चलें नींदों में शामिल हो जायें लोग सोए हैं चलो शहर में दाखिल हो जायें, अब हम लौट चलें, आ अब लौट चलें, अब आ लौट चलें,

  • 61 Followers
  • 486 Stories

Prashant Nigam

#RaysOfHope

read more
कुछ देर सही हम निकले तो,
घर तेरे दर पर आयेंगे।
हम बंजारे बस्ती बस्ती,
तेरी महिमा गाएगें।
तुझे छोड़ गए हम 
कुछ पाने की  चाहत में,
क्या कुछ ना था तेरे आंगन में।
बेचैन परिंदे से उड़ते हैं,
सुकुं बहुत था तेरे दामन में।
चल फिर से तेरी छत पर बैठे
तुझसे कुछ बतियाएगें,
इक रोज़ तो ऐसा होगा ही
फिर तेरे हो जायेगें।
- प्रशांत निगम
#चलें घर की ओर #RaysOfHope

Rakesh Kumar Dogra

read more
Safar  आज फिर झगड़ा हूआ है आ चल भाग चलें,

गुस्सा ठंडा हो तो बस यूटर्न लेना 
कोई मोड़ नही आया है, भटकेगा नहीं चल आ लौट चलें।

Sanjay Tiwari "Shaagil"

read more
सफर के हद हैं जहाँ तक,चलो चलें हम भी वहाँ तक।
पैरों के निशान हैं जहाँ तक,दूर चलें उस कारवाँ तक।
फूलों तक,फिज़ां तक,चलो चले छितिज पार वहाँ तक।
इस जहां से उस जहां तक,दूर सितारों में आसमां तक।

Sanjay Tiwari "Shaagil"

read more
शफर के हद हैं जहाँ तक,चलो चलें हम भी वहाँ तक।
पैरों के निशान हैं जहाँ तक,दूर चलें उस कारवाँ तक।
फूलों तक,फिज़ां तक,चलो चले छितिज पार वहाँ तक।
इस जहां से उस जहां तक,दूर सितारों में आसमां तक।

Abhijeet Yadav

चलो चलें एक ऐसे समय की ओर जहाँ भविष्य की कोई बात न हो भूत की कोई रात न हो जहाँ वर्तमान ही सबकुछ हो बच्चे, बूढ़े,युवा सब ख़ुश हो जहाँ हर सुबह में ताज़गी का रंग हो

read more
चलो चलें एक ऐसे समय की ओर
जहाँ भविष्य की कोई बात न हो
भूत की कोई रात न हो

जहाँ वर्तमान ही सबकुछ हो
बच्चे, बूढ़े,युवा सब ख़ुश हो

जहाँ हर सुबह में ताज़गी का रंग हो
हर शाम को जीने का अपना ही ढंग हो

चलो चलें एक ऐसे समय की ओर
चलो चलें एक ऐसे समय की ओर चलो चलें एक ऐसे समय की ओर
जहाँ भविष्य की कोई बात न हो
भूत की कोई रात न हो

जहाँ वर्तमान ही सबकुछ हो
बच्चे, बूढ़े,युवा सब ख़ुश हो

जहाँ हर सुबह में ताज़गी का रंग हो

Tarun Vij भारतीय

जिंदगी चलें आए। #जिंदगी की इस भागादौड़ी में सब कुछ पीछे छूट गया। आज #पैसा ही अपना है, पैसा ही परिवार है। असल जो अपने थे सब खो चुके हैं। #hindiwriters #kavita #hindiurdu #Shayar #Astitva #yqdidi #tarunvijभारतीय

read more
कच्ची दीवारों से पक्के मकान में चलें आए,
छोड़ कर जहान वो, नए जहान में चलें आए।

शुरू हुआ था सफर जो बाप के कांधे पर,
छोड़ कर गांव अब शहर में चलें आए।

कुछ अपने थे रह गए अकेले सपनों के पीछे,
छोड़ कर उन्हें हम परायों में चले आए।

मिलता नहीं अब राह कोई घर को लौटने का
जब से कैद हो कर हम जेलों में चलें आए।

अरसा हो गया "तरूण" वैसी नींद नहीं आती,
मां के आंचल से दूर जब से चलें आए। #NojotoQuote जिंदगी चलें आए।
#जिंदगी की इस भागादौड़ी में सब कुछ पीछे छूट गया। आज #पैसा ही अपना है, पैसा ही परिवार है। असल जो अपने थे सब खो चुके हैं।
#hindiwriters #kavita #hindiurdu #shayar #astitva
#yqdidi #tarunvijभारतीय

Abhishek Singh

जय हिन्द #happyrepublicday

read more
India quotes  चलो चलें चलो चलें चलो चलें जी चालो चलें,
चलो चलें चलो चलें चलो चलें जी चालो चलें,
चलो चलें जी कदम मिला के भारत नव निर्माण में,
चलो चलें हम सभी बसा लें भारत अपनें प्राण में,
पूरी शिद्दत से अपनी भारत माँ का जय गान करें,
आओ हम सब अपने हृदय को पूरा हिंदुस्तान करें,

चलो चलें चलो चलें चलो चलें जी चालो चलें,
चलो चलें भारत को अपनें हाथों से हम स्वच्छ करें,
चलो चलें भारत सेवा में हम सब खुद को दक्ष करें,
हम सब ओढ़े ऐसा चोला शिर्फ़ बसन्ती रंगा हो,
अपनें ह्रदय में गंगा हो और हाथों में तिरंगा हो।
हम सब अपनी मातृ भूमि पर कोटि कोटि अभिमान करें,
आओ हम सब अपने हृदय को पूरा हिंदुस्तान करें। #NojotoQuote जय हिन्द
#Nojoto #HappyRepublicDay

Anu Shree Dubey "Akshara"

anushree dubey

read more
सुख तब है जब माँ बाप के प्यार की दौलत पास है

समझ नहीं आता था कि ये महोब्बत क्या है….
न ही समझ आता था महोब्बत में बगावत क्या है…..
आज समझ आया कि महोब्बत एक आश है विश्वास है कुछ खास है।
मगर सुख तब है जब माँ बाप के प्यार की दौलत पास है।
अपने बच्चों की शादी को लेकर माँ बाप के कितने अरमान होते हैं।
बच्चों की खुशी के आगे माँ बाप के सारे सपने कुर्बान होते हैं।
दो दिन की दी महोब्बत के लिए हम मर्यादाएं तोड़कर चलें जाते हैं।
आखिर क्यों हम अपने माँ बाप को अकेला छोड़कर चलें जाते हैं।
एक बार सोचो क्या शादी के बाद पति से महोब्बत नहीं हो सकती।
सावित्री बनकर पति पर संकट आने पर दुनियां से बगावत नहीं हो सकती।
माँ बाप समझते हैं कि ये दुनियां पल भर में तुम्हारी नहीं होती।
इतना समझाते हैं इतना बताते हैं कि इतनी जिद्द अच्छी हमारी नहीं होती।
माँ बाप का दिल दुखना नहीं माँ बाप को छोड़के जाना नहीं।
तुम्हें एक सलाह है मेरी सालों के रिश्ते यूं तुम तोड़कर जाना नहीं। anushree dubey

Abhishek Singh

चलो चलें जी कदम मिला के भारत नव निर्माण में,
चलो चलें हम सभी बसा लें भारत अपनें प्राण में,
पूरी शिद्दत से अपनी भारत माँ का जय गान करें,
आओ हम सब अपने हृदय को पूरा हिंदुस्तान करें, Happy Independence Day  #Independence #Azaad #DeshPrem #Love #Life #स्वतंत्र #Poetry #Nojoto #TheEmotionalSoul

Abhang Nair

जाना था चलें जाते.... #Nojoto #nojotohindi #HindiPoem #Poetry

read more
जाना था चलें जाते 
जाना था चलें जाते 
लेकिन बताकर तो जाते
तेरे लौटने के फिजूल खयाल मेरे दिल को शायद यु ना सताते। 

जाना था चलें जाते,
जाना था चलें जाते 

सोचता रहता हूँ हर पल 
के, ये बेबसी कैसी थी तेरी 
बेमतलब की बातें तो हर वक्त होती थी,
तो ये जो न कह पायीं ऐसी क्या मजबूरी थी तेरी,
अगर बताती तो अश्क शायद हम भी बेहिसाब बहाते,
लेकिन आखिर मजबूरन ही सही लेकीन तुझे भूल हीं जाते।

माना तुझे जाना था,
तुम चले जाते लेकीन,
इन कानों में एक आखिरी गूंज तो छोड़ जाते।

जाना था चलें जाते.... जाना था चलें जाते....
#nojoto #nojotohindi #hindipoem #poetry
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile