Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best पड़ी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best पड़ी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about उलझी पड़ी है जिंदगी, दामण की झोल पड़ी, शंभू चरण ने पड़ी, गंवानी पड़ी जान, कलूटी पीछे पड़ी गाना,

  • 85 Followers
  • 721 Stories
    PopularLatestVideo

ROHAN KUMAR SINGH

#दुनिया ख़ौफ में है पर इनको #मैचिंग की #पड़ी है 😂😂😂 #nojotophoto #कॉमेडी

read more
 #दुनिया ख़ौफ में है 
पर इनको #मैचिंग की #पड़ी है 
😂😂😂

kavi Hemant Lohiya

#sangharsh पुलवामा हमला का दर्द anddy dubey Rupam kumari Pratik Bhala (pratik writes) SilentGuri~ mon2 raj #कविता

read more
पुलवामा हमले पर आज पूरा देश रो रहा है। 
निज भूमि में पाक आज आतंकी बीज बो रहा है।
 एक भाई का हाथ कटा बहना की राखी टूट गई। 
बेटे की ताकत टूटी कन्यादान की दौलत लूट गई।
उस बूढ़ी माँ की आँखों में सातों समन्दर पानी है। 
बाबूल के अधरों पर मुर्दाबाद पाकिस्तानी है।
जहाँ हुआ विस्फोट वहाँ की माटी रोकर चीख पड़ी। 
भारत माँ खुद बयालीस सपूत खोकर चीख पड़ी।। #sangharsh पुलवामा हमला का दर्द  anddy dubey Rupam kumari Pratik Bhala (pratik writes) SilentGuri~ mon2 raj

Deepak kumar Nimesh

तुझे याद तो हूं ना माँ..🤗

read more
दिन निकलते ही..
पहली नजर जो तुझ पर पड़ी माँ
मुरझाये चेहरे पर
बेइंतेहा खुशी बिखर पड़ी माँ
उठकर बिस्तर से
तेरी आगोश़ में आ गया मैं
तेरे छूने भर से
धड़कनें मेरे दिल की चल पड़ी माँ
कभी जो मेरा हो
कुछ नही था ऐसा मेरे पास में
तन्हा राहों में
मेरा सब कुछ तू ही बनकर खड़ी माँ
जब जब भी मैं
वक्त के हाथों हार गया कमजोर बनकर
हिम्मत बनी मेरी
और मेरे लिये तू वक्त से लड़ी माँ
छोड़ रहे सब
मुझे आज मेरे हालात देखकर 'दीपक'
मेरी आँखों से
बह निकली आंसुओं की एक झड़ी माँ
मैं तो मैं भी नही
तुझसे ही शुरू..और तू ही आख़री कड़ी माँ
किसे कहूं ईश्वर
क्योकि.. तू तो ईश्वर से भी बड़ी है माँ।

दीपक कुमार 'निमेश' तुझे याद तो हूं ना माँ..🤗

आरिफ बुंदेलखंडवी

जैसे सुन्न पड़ी शाम में कोई पक्षी चहक जाता है उसका नाम भी सुनले तो ये दिल बहक जाता है वो है फ़ूलों से भरी हुई एक चमन सी जिस रास्ते से गुज़र जाए वो रास्ता महक जाता है क्या खूब अता की हैं खुदा ने अदाएं उसको कि देखकर हर कोई उसको ठहर जाता है

read more
mute video

आरिफ बुंदेलखंडवी

जैसे सुन्न पड़ी शाम में कोई पक्षी चहक जाता है उसका नाम भी सुनले तो ये दिल बहक जाता है वो है फ़ूलों से भरी हुई एक चमन सी जिस रास्ते से गुज़र जाए वो रास्ता महक जाता है क्या खूब अता की हैं खुदा ने अदाएं उसको कि देखकर हर कोई उसको ठहर जाता है

read more
mute video

smita@ishu

nojoto hindisadreality of todayplz respect girls

read more
जो कल तक थी अठखेलियों से भरी पड़ी
आज क्यों है निशब्द मौन सी खड़ी

जिसकी खिलखिलाती हसी से खुशनुमा माहौल बन जाता था
आज खुद क्यों वो मायूस उदास है खड़ी






ना समझे कोई उसके अंदर की पीड़ा बस बातें करे है बड़ी बड़ी
उसकी कोमल सी काया क्यों अब है मुरझाई पड़ी

जब पूछा मैंने गले से मुझे लगा के फफक कर वो रो पड़ी
कहने लगी जिसे कहती है दुनिया महान वो शिक्षक लूटे है उसकी अस्मत घड़ी घड़ी
सुनकर उसके अंदर की पीड़ा मानो मै भी बस मौन खड़ी
चाहे हो वो मामा फूफा या हो शिक्षक कोई जो करे ऐसी घिनौनी हरकत उसे मिले सजा कड़ी से कड़ी।🙏🙏🙏 #nojoto hindi#sad#reality of today#plz respect girls

Poonam

कागज पर उसकी कलम कुछ ऐसे चल पड़ी
 जैसे भावनाओं की नदी उफन पड़ी... 

है नादान सी वो कुछ शरारती भी है 
लेकिन वह अपने आप को निखारती भी है 
गिर कर चलना और फिर संभल कर चलना इस तरह अपना अस्तित्व बताती भी है कुछ खास एहसास है उसके चेहरे में
 या यूं कह दूं उसके दिल में
 बनकर हीरा वह  " कुछ" के दिल में चमचमाती भी है
 बनकर मेरा गर्व अब कुछ इठलाती भी है 
दिखाकर अपने तेवर हमें डराती भी है

 कुछ हासिल करके कुछ पाकर एक मिसाल बन चली
क्षण भर बिखर के कुछ टूट के कुछ जोड़ के देखो लगता है एक प्यारी सी कली है खिली #ekladki#struggle

Yadav writes ✍️

read more
रहम कर ए ख़ुदा बड़ी मुसीबत आन पड़ी है
ये गलती इश्क़ की करके खतरे में जान पड़ी है
😉

Anchal Tripathi

Hamsafar 💜

read more
चल पड़ी थी उस राह पे तब,
जब सफर बस तू ही था।
हमसफर तेरी चाह में थी,
बस बेखबर अब तू ये था।।
भूल के इस रीति जग की,
मैं प्रीति निभाने चल पड़ी थी।
खाई पथों में कई ठोकरें ,
पर मंजिल  झुकाती मैं चली थी।।
थे सवालों के वो मंजर,
जिनसे मन भयभीत था,
तू मिलेगा या बगावत,
ये जुनून- ए- इश्क था।।।
हमसफर तेरी राह में थी
बस बेखबर अब तू ये था।।। Hamsafar 💜

Akhil Khan

बूँदे

read more
टप टप टप टप
कुछ बूँदे पड़ी।।
कुछ बूँदे पड़ी है मेघा की
कुछ हलचल जल गिरा गगन
जो रोक रही थी बाधा मगन
वो नाच रही खुद अाज नग्न
क्या तत्पर घूम रहा है नभ
या भीषण मोह हुआ है सब
कैसे जलज पंखु को छोड़ दूँ
मोदक गर्वो को मोड़ दूँ
मे ना कोई भाव विचारी
जो लोभ लूँ तेरा मस्तारी
कलंग मलंग हूँ बावरी
पिया मोह की सावरी





 बूँदे
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile