Find the Best जिनसे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutवफा जिनसे की बेवफा, वो दर्द भरी गजल जिनसे,
Rajnish Shrivastava
जिनसे उम्मीद थी हमें रिश्तों को निभाने की करते हैं वही कोशिश अब हमकों आजमाने की तंज कसके हम पर वो दिल पर चोट करते हैं रिश्ता निभाकर मानों अहसान हम पर करते हैं । ©Rajnish Shrivastava #जिनसे थी उम्मीद हमें रिश्तो को निभाने की
#जिनसे थी उम्मीद हमें रिश्तो को निभाने की
read morePraveen mishra
#दोस्ती👬 कभी ख़ास लोगों से नहीं होती, #जिनसे हो जाती है वही लोग #ज़िन्दगी में #ख़ास 👲बन जाते है ! Love u My Friend... ©Praveen mishra #Love
Dharmendra Bhatt
Last decision कुछ इस तरह से मैंने अपनी जिंदगी को आसान बना लिया। जिनसे ना बनी उनसे दूर हो लिया, जिनसे बनी उन्हें अपना बना लिया।। ("शायद").
@Devidkurre
मेरे शिक्षक शिक्षक तो हमने हर एक को माना है क्योंकि जीवन में कहां किसी को सीखना मना है एक नई चीज किसी से सीख लूं तो मैंने उन्हें एक शिक्षक तूल्य जाना है नेक राहों में जो मुझे ले जाए सही और गलत का पहचान करना सिखाए एक शिक्षक मैंने उसे माना है निडर होकर जो जीना सिखाए प्यार भरा स्नेह जिनसे मिलता है मेरे पीड़ा जिनके दर्द बन जाए आयसे एक शिक्षक मेरे माता पिता है जिन्होंने मुझे विज्ञान की चमक बताएं एक और दो को जोड़ना सिखाएं दिमाग को जो चलाना सिखाएं नई नई जानकारी जिनसे मिलता है शिक्षक मैंने एक उन्हें माना है न लड़ाई न झगड़ा करना जिन्होंने सिखाया एक साथ समानता जिन्होंने रहना है बताया एक शिक्षक मेरे दादा दादी को मैंने माना है मैंने कई जो चीजें हैं सीखा ,सीखा और अपने में जो देखा है कितने बातें उसमें आया ,जो है मैंने एक शिक्षक दोस्त को माना शिक्षक तो हमने हर एक को माना है क्योंकि जीवन में कहा किसी को सीखना मना है एक अच्छी बात जिससे है सीखा उन्हें एक शिक्षक तुल्य मैंने जाना है #MereShikshak
Nishh.
Samandar me uth jati hai aisi lahre Jinse safeene doob jaya karte hai. Zindgi me bhi aa jate hai bhuchal kabhi, Jinse halchal mach jaya karti hai. Wese to sabhi achhe khiladi hai jivan ke, Fir bhi behtareen kirdaar ko hi jeet mila karti hai. समंदर में उठ जाती है ऐसी लहरे, जिनसे सफीने डूब जाया करते है। जिंदगी में भी आ जाते है भूचाल कभी, जिनसे हलचल मच जाया करती है। वेसे तो सभी अच्छे खिलाडी है जीवन के, फिर भी बेहतरीन किरदार को ही जीत मिला करती है। #Nojoto #NojotoHindi #Life #Samandar #Zindgi #Lahare
#nojotohindi #Life #samandar #zindgi #lahare
read moreKrishan Gopal Solanki
आँख जिनसे हमारी लड़ी दोस्तों, दिल में रहती है वो हर घड़ी दोस्तों। होंठ नाज़ुक गुलाबों सी है पंखुड़ी, आँखें हिरनी के जैसी बड़ी दोस्तों। आँख जिनसे हमारी....... कहना चाहूं मगर कह ना पाऊँ कभी, कैसे सुलझे ये मुश्किल बड़ी दोस्तों। आँख जिनसे हमारी.... ख़्वाब हैं ये मेरे इश्क़ के आजकल, हर जगह दिखती है वो खड़ी दोस्तों। आँख जिनसे हमारी.... नींद आँखों में ना चैन दिल को मिले, यादें करती हैं यूँ गड़बड़ी दोस्तों। आँख जिनसे हमारी.... इश्क़ का जादूगर है 'गोपाला' बड़ा, जान तोते में अब तो पड़ी दोस्तों। आँख जिनसे हमारी.... कृष्ण गोपाल सोलंकी✍🏻 कुछ बदलाव के बाद फिर एक ग़ज़ल प्रेम की आपके समक्ष दोस्तो.....आपको समर्पित ।
कुछ बदलाव के बाद फिर एक ग़ज़ल प्रेम की आपके समक्ष दोस्तो.....आपको समर्पित ।
read moreRamveer Gangwar
कह रहे है कुछ नेता जी बाहरी का प्रवेश नहीं है ऐसी ओझी बाते अब तो, जनता में घोल जहर रही है हे नाथ तुम आंखे खोलो, राजनीति का क्या सच यही है ? जिनसे तुम घृणा करते हो जन्मभूमि तुम्हारी वही रही है किन्हें बाहरी कहते हो तुम जिनसे कड़ियां जुड़ी रही है वो भी भारतीय है देखो, रोहंगिया कोई वह नहीं है हे नाथ भगा दो सबको, सब के सबको अभी भगाओ इटली वाली बुआ भी देखो कब से यहां पर रह रही है ©गंगवार रामवीर 🎙️9456324383 #NojotoQuote #ramveergangwar
parijat
ऐ वक़्त ठहर जा थोड़ा, मैं अरसे बाद गांव आया हूँ, मिल लेने दे मुझे, उस मिट्टी और पत्थरों से, बचपन मे मकां बनाये थे जिनसे, और उन पथरीली राहों से, कई बार चोट लगायीं थी जिनसे, ऐ वक़्त ठहर जा थोड़ा, मैं अरसे बाद गांव आया हूं, ले लेने दे मुझे मिट्टी की उस खुशबू को और हवाओं की ताजगी को, मैं अरसे बाद गांव आया हूं।। मेरी कुछ यादें... #nojoto#yaadein#ganv#ki#apne#best#part#of#life
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited