Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best खड़े Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best खड़े Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 122 Followers
  • 708 Stories

Shubham Bhardwaj

Ashish Choudhury

रेगिस्तान 🗿 भी _हरे 🌳 हो #जाते है,

जब #अपने _साथ 😍 अपने

 #भाई 👬 #खड़े हो जाते है…!!

©Ashish Choudhury #BuildingSymmetry

abhisri095

एक #मैं -एक वो ।।

read more
वक़्त बचा कितना
ये कौन बताये
यहाँ हर किसी को 
अपनी पड़ी है

कुछ लोग है जिन्हें
हम बेवक़्त याद आ रहे है
इसका मतलब हमारी
जरूरतन आ पड़ी है

ये दर कब-किसकदर ढहे
इस उम्मीद में नज़रे गड़ाए खड़े है

ये बादल ,सूरज और हवाएं
जाने किसे देख मुस्कुरा रहे है
हमे बस इतना है मालूम
वो सामने है मेरे
और हम खामोश खड़े है।। एक #मैं -एक #वो ।।

Dr Leena Patel

#BitterFact

read more
साथ में "खड़े" रहना तो ढंग से आता नहीं 
एक स्त्री जरा आगे क्या बढ़ी,
गिराने साले कितने "खड़े" हो जाते है 
Behind every successful woman,
there is a woman HERSELF !
© ONE SOUL ARMY #BitterFact

Neophyte

आहटे !

read more
बारिशो की उम्मीद में छाते लिए खड़े है
हम इश्क़ करके,उसकी आहटे लिए खड़े है
वो मजबूरन अपनी खबर नही दे पाता मुझे
हम संदेशे की उम्मीद में डाकिया बने खड़े है आहटे !

Sangam

Internet Jockey Ajaypal Singh FARHAN AHMAD Dev Faizabadi अल्फाज ऐ दिल

read more
शुकिया,या खुदा! जो मुझ इंसान में इंसानियत बख्सी
वरना आज तो इंसान भी पशु बने पड़े है।

शुक्रिया,या खुदा!जो तूने मुझे पैरों में पुराने ही सही,
जुते तो बख्से ,उनसे तो भाग्यशाली हु मै
जो बिना पैरों के ही खड़े है।
 
शुक्रिया,ऐ खुदा!जो तूने मुझे भारतीय बनाया
जहाँ जन्म लेने की खातिर देवता भी कतार में खड़े है। Internet Jockey Ajaypal Singh  FARHAN AHMAD Dev Faizabadi अल्फाज ऐ दिल

Ashraf Fani

बेबसी

read more
साथ तुम ले गए, सपने सारे
हम तुम्हें रोकते,
चाहत लिए खड़े ही रहे।
सारे अरमां सिमट के चल निकले
सिर्फ हम हाथ बढ़ाये 
खड़े थे और बस खड़े ही रहे। बेबसी

LAKP

देश की सीमा पर तैनात, वो तो अपना फर्ज निभा चले है, 
अपने देश की सीमा पर अपनी जान लगाए खड़े है,
अले हम तो अपनी अपनी ज़िंदगी बचाते है 
मगर सीमा तैनात जवान देश की जान 
बचाये ,शान बचाये सीमा पर खड़े है #kargilvijaydiwas

Khalid ansari

himmat

read more
भीड़ में खड़े होना बड़ा  आसान होता  हे 
क्योंकि अकेले खड़े रहने के लिए साहस चाहिए himmat

Neophyte

कालचक्र !

read more
कल हम थे खड़े उसी हाशिए पर
जहां आज तुम खड़े मुस्करा रहे हो
ये जो समय है बड़ा बेवफा है
तुम आज इसी समय पर इतरा रहे हो

पग डगमगाए थे मेरे भी
पर चित्त स्वच्छ रखा था मैंने
एक दिन ये समय सबका आया होगा
खुद से बस यही कहा था मैंने

अब तुम जो ऊर्जा से भरे हो
खुद को पर्वत मान तन खड़े हो
तुमको भी शीश झुकाना पड़ेगा
विधी है इसे दोहराना पड़ेगा

कालचक्र ही एक सत्य है
सुदिशित परिवर्तन का व्रत है
बदलना पड़ेगा,समझना-समझाना पड़ेगा
जो न समझे तो पछताना पड़ेगा

बस याद रहे,आज तुम काल के उसी पथ पर अड़े हो
हम कल वही थे,जहा आज तुम खड़े हो ! कालचक्र !
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile