Best टुकड़ा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best टुकड़ा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 91 Followers
  • 304 Stories

Mha Aj

Pic-pinterest #yqdidi #yqzindagi #टुकड़ा #दुबारा #YourQuoteAndMine Collaborating with Smita Baranwal Waiting for ur company .

read more
Zindgi ka har lamha ji rha hu 
Teri yadon me tanha ji rha hu Pic-pinterest
#yqdidi 
#yqzindagi 
#टुकड़ा 
#दुबारा  #YourQuoteAndMine
Collaborating with  Smita Baranwal
Waiting for ur company .

Shubham K Gupta

कभी देखा नहीं,
फिर भी दिल करता है जी भर के देखूं उन्हें।
कभी सुना नहीं,
फिर भी मन करता है दिल लगाकर सुनूं उन्हें।
कभी छुआ नहीं,
फिर भी चाहता हूं कि जकड़ लूं उन्हें।
अभी इश्क़ हुआ तो नहीं,
फिर भी ज़ख्म कहता है टूटकर मोहब्बत करूं उन्हें।
अभी टूटकर भिखरा भी नहीं,
और हर टुकड़ा कहता है एकबार छू तो लूं उन्हें। #इश्क़ #टुकड़ा #मोहब्बत #skg #love #poetry #शायरी #lovestory

Yash Verma

मेरे लिए तुम क्या हो
 शायद मैं वो नहीं तुम्हारे लिए
 तब टुकड़ा कांच का था मैं 
जिसमे तुम सवरती थी आधी अधूरी 
कान के झुमके , माथे की बिंदी
कंगन , काजल बड़ी मुश्किल होती थी तुमको
 मुस्कुराना तेरा मुझमें खो जाना ख़ुद को देखकर 
कोई ख़ास शिकायत नहीं 
सिवाय इसके कि तुम पूरे कब होंगे 
मुझे एक बार में सजना है 
टुकड़ो में बिखरी सी लगती हूँ 
अस्को में खुद को चुभती हूँ
कई दफ़ा समझाया था मैंने हक़ीक़त देख पानी में
कहा से किस्तों में हॅसी कटी है 
नजरो से ज्यादा छुवन जरूरी है
एहसासों को सवारना नहीं पड़ता 
वो जैसे है वैसे है उनको निखारना नहीं पड़ता 
बहुत समझाया मगर मुट्ठी बंद कर चुकी थी वो
पलों को बचाकर , एहसासों को दबाकर 
खुशियों के गुल्लक को तोड़कर 
वो नया आइना ले आयी
पूरा खिला चेहरा पकड़ता है ये आईना
बस मांग भरने में मुखड़ा तकता है टुकड़े में

©Yash Verma #टुकड़ा #कांच_के_टुकड़े #आईना #jnvian #hindipoetry #uttrakhandi #adhoori_kitaab 
#smily

अँकित आजाद गुप्ता

जमाने में अक्सर वही होता है बेहद खास
रेज़ा रेज़ा कर दे जो हमारे एहसास ! 
©अंकित आज़ाद गुप्ता

(रेज़ा = टुकड़ा) #Silent #टुकड़ा #HEART_BROKEN #खास #एहसास #अहसास #हमारा #जमाने

Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय"

#टुकड़ा # Nojoto रुला रहा है🤣🤣 #Rekhasharma

read more
Expression Depression    शीशे-सा टूटा ये दिल,
 टुकड़ों-टुकड़ों में बंटता गया।
कुछ अच्छी यादें ज़हन में थीं,
जिनके संग दिन कटता गया।
-Rekha Sharma "मंजुलाहृदय" #टुकड़ा # Nojoto रुला रहा है🤣🤣 
#Rekhasharma

USM Initiative

चाँद का टुकड़ा कैसा होता है चाँद का टुकड़ा
तुझको देखा तो मैं समझ पाया
kesa hota hai chand ka tukda
tujhko dekha to mai samajh paya #कैसा_होता_है_चांद_का_टुकड़ा

Poetry with Avdhesh Kanojia

#चाँद_का_टुकड़ा क्या समय रूपी सिंह की यह कठोरतम दहाड़ है? या, पानी तुम हो नाराज़ हमसे कभी सूखा तो कभी बाढ़ है। ✍️अवधेश कनौजिया©

read more
चाँद का टुकड़ा गोरी तोरा मुखड़ा चाँद का टुकड़ा
रोटी रहती हरदम दुखड़ा।।
बिन गलती के डांट मैं खाता
तभी मैं रहता उखड़ा उखड़ा।। #चाँद_का_टुकड़ा


क्या समय रूपी सिंह की
यह कठोरतम दहाड़ है?
या, पानी तुम हो नाराज़ हमसे
कभी सूखा तो कभी बाढ़ है।
✍️अवधेश कनौजिया©

savi

चाँद का टुकड़ा तारे तो ज़मीं पे रोज़ उतरते हैं... 
आज मैंने ज़मीं पे एक टुकड़ा चाँद का देखा.. 


savideep #nojoto#nojotohindi#दीदार#e#यार

Saransh Natani

read more
चाँद का टुकड़ा वैसे तो कोई लूटेरी ना थी मगर , अपनी नशीली आंखों से हरदम ठगती थी

एक मुझे पाने की चाह में उन दिनों , वो भी रातों में जगती थी

सच कहुँ तो मेरी ख़ातिर धरती पर एक चाँद का टुकड़ा थी वो

जब-जब देखा करता एक झलक उसकी , फिर पूरी दुनिया ही हसीन लगती थी


                                                सारांश...जिंदगी का

अभिषेक सिंह

read more
चाँद का टुकड़ा जब कभी भी चाँद को 

देखता हूँ ,तो ओजत्व ख्यालो की

भाव बन कर अन्यास ही मुखर होते है ,


तू धरा पर है 

जैसे हो कोई चाँद का टुकड़ा,

विहशीत जाऊँ मैं 

तेरे रूप पर कितना प्यारा है मुखड़ा,
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile