Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best poemwriter Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best poemwriter Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouthappy birthday to the love of my life poem, poem with love, to the love of my life poem, a poem for the love of my life, your the love of my life poem,

  • 5 Followers
  • 22 Stories

Aashish Vyas

इस ज़िन्दगी की दौड़ में
जहा मौत ना कहीं दूर है
तो कदम क्यूँ तेरे थम रहे
किस बात से मजबूर है

जो गलतियां कोटि करें
ईरादे फिर मजबूत हो
एक खाई तेरे सामने
न मुड़ने को मजबूर हो

क्या खोया तूने जग में है
जो तलब में उसके रो रहा
इक राह बुनना बस में है
राह चलना भी मंज़ूर हो

चल बहा तू खून पसीना यूँ
हो ज़िन्दगी तेरे पाश में
न कदम कभी तेरे थके
यूँ इरादों में मशहूर हो
न कदम कभी तेरे थके
यूँ इरादों में मशहूर हो #मज़बूर #WOD #hindi #nojotohindi#nojoto#nojotowriter #shabdanchal  #writer #poet #poemwriter #hindiwriter #kavi #poetry #shayari

Aashish Vyas

खुदा से बस यही दरख्वास्त करता हूँ
तू हर पल रहे साथ ये अरदास करता हूँ
तेरा होना ही सचाई है मेरे ज़िंदा होने की
तेरी साँसों से मैं जीने का प्रयास करता हूँ #WOD #शुक्रिया #aashishvyas #dua #prayer #hindi #nojotohindi#nojoto#nojotowriter #writer #poet #poemwriter #hindiwriter #kavi #poetry #shayari

Aashish Vyas

#OpenPoetry आज याद आयी है बचपन की
जब दादा दादी के बीच में सोता था
दादी के भजन कानो में घुलते थे
हाथ दादा का सर पे होता था

लक्ष्मी नाथजी की पहली मंगला
दादा की गोद से देखा था
महादेव का पहला अभिषेक
मैं दादा से ही सीखा था

जीवन के हर पथ पर मुझको
एक नया अध्याय वो सिखा गए
कुछ कड़वी सचाइयां ऐसी थी
जो जाते जाते सुना गए

आप हर जन्म में मुझको मांग लेना
बस इतनी अरदास मैं करता हूँ
जो समय न्योछवार मुझपर किया
उस समय को नमन मैं करता हूँ
उस समय को नमन मैं करता हूँ #WOD #दादा #parents #grandparents #childhood #samay #remeberance #yaad#nojoto #nojotohindi #hindi #writer #hindiwriter #poemwriter #poet #kavi #aashishvyas #kavita

Aashish Vyas

Kashmir वक़्त आ चला है आज 
बिखरे टुकड़े तू समेट ले
राष्ट्र की अटूटता
गरिमा तू संवार ले

भेड़िये जो है छुप रहे
अपनी जान को विलापते
डर से आज कांपते वो
सिंघ की दहाड़ से

जो भी कष्ट आये वो
कदम तले कुचल चला
तिलक तिरंग का भान पे
माँ राष्ट्र के है ढल रहा
ध्वज तिरंग कश्मीर पे
माँ राष्ट्र के लहर रहा #kashmir #QandA #india #desh #country #modi #aashishvyas #love #pride #hindi#nojoto #nojotohindi #writer #poemwriter #hindiwriter #hindipoem #kavita #kavi #poet

Aashish Vyas

जासूस पत्नी बेचारा पति WOD #wife #पत्नी nojoto #nojotohindi #writer ##hindiwriter #Poet #poemwriter #aashishvyas #CTL #Pyar #Love #kavi #kavita #Poet #poem #Poetry #poemwriter

read more
हर कर्म में मेरे उसे संदेह का आभाश है
दिन के उजाले से रात के अंधेरे तक
मेरे चेहरे से लेकर दफ्तर बैग तक शायद
उसे किसी अनजान चीज़ की तलाश है

मेडम का दफ्तर से आते ही पाकघर को निहारना
गंदे बर्तन और चाय के पतीले का
बीते आंठ घंटे की कहानी को
क्षणों में चलचित्र की भांति विस्तार से दिखाना

कदम बढ़ाकर उसका
मुख्य द्वार से होकर गुजरना
जूतों और चप्पलों का अपने
भ्रमण की कहानी दर्शाना

यही तक काफी होता तो ठीक था पर अब
उसका कचरा पात्र को पैनी नज़र से टटोलना
मैनें क्या क्या खाया क्या क्या फैका
उसका ब्यौरा कचरापात्र से निकलवाना

मैं भी किसी व्योमकेश से कम नहीं हूँ
हर बात को उसकी भली भांति जानता हूँ
अपने हर जुर्म के लिए, पकड़ा जाऊ इसलिए
हर जुर्म के बाद सबूत अवश्य छोड़ता हूँ

वो दिल की अच्छी है इसका आभाश है मुझे
हर टोक में मंद मंद हँसी का आभाश है मुझे
गर में गलतियाँ ना करूँ तो रिश्ते में रह ही क्या जाएगा
और किसी दिन वो मुझे ना टोके
तो शायद मेरा ये दिल धड़कना रुक जाएगा
तो शायद मेरा ये दिल धड़कना रुक जाएगा जासूस पत्नी बेचारा पति
#WOD #WIFE #पत्नी #nojoto #nojotohindi #writer ##hindiwriter #poet #poemwriter #aashishvyas #CTL  
#pyar #love #kavi #kavita #poet #poem #poetry #poemwriter

Aashish Vyas

पर्दा था इन आँखों पर जो
तुझे प्यार बेपनाह कर रहे थे
हाथ थे मेरे हाथ में
लेकिन कदम रास्ते बदल रहे थे #लेकिन #WOD #life #love #heart #dard #lonely #left #aashishvyas #nojoto #nojotohindi #nojotowriter #hindiwriter #writer #kavi #kavita #poet #poem #poetry #poemwriter

Aashish Vyas

रास्ता इन रास्तों से कई दफ़ा
गुफ़्तगू करता हूँ मैं
तेरा हाल तेरा पता
हरसू ढूंढता हूँ मैं

बातें है कुछ ऐसी जो
हर लम्हा याद आती है
हर बात में तेरा ज़िक्र
हर रोज़ करता हूँ मैं #WOD #रास्ता #love #fun #latest #affection #heart #lovely #aashishvyas #hindi #nojoto #nojotohindi #nojotowriter #writer #poemwriter #hindiwriter #kavib#kavita #shayari #kahani#poet #hindipoetry

Aashish Vyas

परेशान ब्रह्मा की तू है गूढ़ कृति
एक अनमोला वरदान तू है
क्यूँ पाए खुद को बंदिश में
किन रोगों से परेशान तू है

तुझमें सब लोक समाहित है
माँ शृष्टि की पूंजी तू है
न रोक सके कोई पाश तुझे
हर ताले की कुंजी तू है

न समझना ख़ुदको अबला तू
गुस्से में माँ दुर्गा तू है
ज्ञान , त्याग और मर्म की मूरत
इस जीवन की प्रज्ञा तू है #WOD #pareshan #pain #alone #trapped #aashishvyas #nojoto #nojotohindi #hindiwriter #poetrywriter #writer #kavita #poem #poemwriter #poet

Aashish Vyas

मैं आज़ाद था, जन्मदिन मुबारक, चंद्रशेखर आज़ाद  जिस्म जो तुमने छीना है
पर रूह को कैसे छीनोगे
मैं आजाद था और रहूंगा सदा
कहो बुज़दिलों दिल से मेरे
भारत को कैसे छीनोगे

ऐसे वीर पूत की माँ
भारत इतनी हरसायी थी
जब २३ जुलाई के दिन उसने
इतिहास को अमर बनाई थी

निडर शिखर सा तेज चाँद सा
चंद्र शेखर कहलाया वो
काल हुआ भयभीत उसीसे
हंस कर गले लगाया जो

जो जान लुटाते देश पर
वो अमर जवां कहलाते है
उस आज़ाद वीर की सान को
आज हिंदुस्तानी गाते है
उस आज़ाद वीर की वीरता को
आज हिंदुस्तानी गाते है #HappyBirthday #Chandrashekharazad #veer #hero #azad #hindustan #india #love #aashishvyas #writer #hindiwriter #poemwriter #nojoto#nojotohindi#nojotowriter #kavita #veerras

Aashish Vyas

आज कुछ ऐसा पूछ बैठी वो मुझसे
तुम्हारी खुशियाँ कहाँ रहती है
अब कैसे बताऊ उस पगली को
उसकी हँसी में मेरी दुनिया बस्ती है #खुशी#खुशियाँ #happiness #QandA #pyaar #love #affection #life #aashishvyas #world #shayari #kavita #kavi #shayar #writer #poemwriter #poet #hindi #hindiwriter #nojotohindi #nojotowriter
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile