Nojoto: Largest Storytelling Platform

Searchterms

Popular

Latest

  • 👆विश्व का नम्बर 1 मेसेज लड़की को:- घर छोड़ा, ससुराल मिला.. भाई छोड़ा, देवर मिला.. बहन छोड़ी, ननद मिली.. मां-बाप छोड़े, सास ससुर मिले.. पर ऐसा क्या छोड़ा जो पति मिला? कुछ भी नहीं. मुफ्त में मिला तो कदर कहां से à¤
  • जीने का असली मजा तो तब है दोस्तों, जब दुश्मन भी तुमसे हाथ मिलाने को बेताब रहे !!
  • है दफ़न मुझमे कितनी रौनके मत पूछ ऐ दोस्त हर बार उजड़ के भी बस्ता रहा वो शहर हूँ मैं
  • उनसे मोहब्बत भी कमाल की होती है जिनका मिलना
  • उनसे मोहब्बत भी कमाल की होती है
  • मिले हो तुम हमको बड़े नसीबों से चुराया है मैंने
  • रास्ते मुश्किल है पर हम मंज़िल ज़रूर पायेंगे ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी है इसे भी ज़रूर हरायेंगे
  • हम तो चेले भी उनके है जिनका कोई गुरु नहीं था.. #जय_महाकाल##
  • रोशनी भी उसी की है
  • 'मुस्कुराना भी तुझी से सीखा है'
  • गूलाम हूं अपने घर के संस्कारों का वरना मै भी लोगों को उनकी औकात दिखाने का हूनर रखता हुं
  • "गूलाम हूं अपने घर के संस्कारों का वरना मै भी लोगों को उनकी औकात दिखाने का
  • मरना है तो मरो वतन के लिए तिरंगा तो मिलेगा कफन के लिए
  • खून में उबाल आज भी खानदानी है
  • है रूह को समझना भी जरूरी
  • हम तो चेले भी उनके है
  • उन आँखों की दो बूंदों से समन्दर भी हारे होंगे
  • मैं भी यही चाहती थी सो मैंने उसे रोकने की कोशिश नहीं की
  • दीया है जान भी देंगे ए वतन
  • दीया है जान भी दे
  • दीया है जान भी देंगे
  • रावण अभी भी जिंदा है
  • राज जो कुछ हो इशारों में बता भी देना
  • गलतियों से जुदा तू भी नहीं
  • जब मेहनत करने के बाद भी सपने पूरे नहीं होते
  • love छोटा भीम
  • जब भी तेरी याद आएगी तेरी गलियों से गुजरा करूंगा
  • जब भी तेरी याद आएगी तेरी गलियों से
  • वो साथ होते तो शायद सुधर भी जाते, छोड़ कर उसने हमे आवारा बना दिया।
  • मुझे गुदगुदा के भागने लगी मैं भी उसके पीछे भागा
  • मोटू और पतलू की जोड़ी
  • मैंने भी खरीदा था गुलाब किसी के लिए
  • 'बोझ बन जाओगे तो अपने भी गिरा देंगे'
  • नैना की जो बात
  • 'मैं जो सबका दिल रखता हूं सुनो मै भी दिल रखता हूंशायरी क्लासिक'
  • राज जो कुछ भी हो
  • 'भीड़ में अकेला शायरी'
  • तू पतलू की जोड़ी
  • आशिकी अब तुम भी हो
  • तोसे नैना जब से मिले
  • Home
    Explore
    Events
    Notification
    Profile