Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best गद्य Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best गद्य Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकथेतर गद्य क्या है, रचनाकारों की सूची गद्य कोश, गद्य की परिभाषा, गद्यांश की परिभाषा, गद्य शिक्षण की विधियाँ,

  • 5 Followers
  • 16 Stories

इकराश़

उस समय वो छः साल का ही तो था। कौन सुनता उसकी? किसको सुनाता वो? फैसला तो हो चुका था। बरामदे में लगी ग्रिल वाली गेट के पायदान पर खड़ा हो कर वो देखता रहा दूर जाते हुए अपने माँ-पिता को। आँखों में उसकी आँसू नहीं थे। शायद सूख चुके थे पिछले कुछ दिनों में। शायद रो-रो कर चुप हो गया था, क्योंकि उसकी रुलाई का किसी पे असर नहीं होना था, न हुआ। वो पहली बार था जब वो हारा था। अपनों से ही। नानी को अपने नाती को रखना था, वो जीत गयी। माँ ने अपना बेटी होने का फर्ज़ निभा दिया, वो जीत गयी। पिता जी शायद इसीलिए जीत गए थे

read more
वो छः साल का बच्चा


~ गद्य

 उस समय वो छः साल का ही तो था। कौन सुनता उसकी? किसको सुनाता वो? फैसला तो हो चुका था। बरामदे में लगी ग्रिल वाली गेट के पायदान पर खड़ा हो कर वो देखता रहा दूर जाते हुए अपने माँ-पिता को। आँखों में उसकी आँसू नहीं थे। शायद सूख चुके थे पिछले कुछ दिनों में। शायद रो-रो कर चुप हो गया था, क्योंकि उसकी रुलाई का किसी पे असर नहीं होना था, न हुआ।

वो पहली बार था जब वो हारा था। अपनों से ही। नानी को अपने नाती को रखना था, वो जीत गयी। माँ ने अपना बेटी होने का फर्ज़ निभा दिया, वो जीत गयी। पिता जी शायद इसीलिए जीत गए थे

इकराश़

यही ज़िंदगी है।। इकराश़ #yqbaba #yqdidi #इकराश़नामा #गद्य #ज़िन्दगी **शुक्रिया जिन्होंने याद किया।

read more
मैं,

तुम,

हम,

तुम,

मैं।

ज़िन्दगी यूँ ही ख़त्म हो जाएगी। यही ज़िंदगी है।।

इकराश़

#YqBaba #YqDidi #इकराश़नामा #गद्य #ज़िन्दगी 

**शुक्रिया जिन्होंने याद किया।

इकराश़

अक्सर कुछ ऐसा ही होता है ज़िन्दगी के साथ। बस एक ख़्याल है। #yqbaba #इकराश़नामा #yqdidi #गद्य #लाश #अर्थी

read more
अक्सर हम जो चाहते हैं हमें नहीं मिलता,
मिलता है तो बस एक एकाकीपन जो
लील लेता है सब कुछ आपके अंदर का,
और छोड़ देता है बस एक निर्वात जो
जो भीतर बाहर से आपको खोखला,
और उजाड़ कर देता है और फिर,
कोई ख़्वाहिश नहीं ज़िंदा बचती है,
जो आपको फिर से जीने की वजह दे दे
और आप बन के रह जाते हो बस,

एक ज़िंदा लाश।।  और

आपके अरमान, आपकी अर्थी।।। अक्सर कुछ ऐसा ही होता है ज़िन्दगी के साथ।

बस एक ख़्याल है।

#YqBaba #इकराश़नामा #YqDidi #गद्य #लाश #अर्थी

Swarima Tewari

ईश्वर कोई न कोई रास्ता दिखा ही देता है❤️ #yqbaba #yqdidi #yqhindi #hindiquotes #गद्य #ईश्वर #pc_pinterest #yqdidichallenge

read more
दुःख के दिनों में निरंतर बहते आँसुओं को देख, ईश्वर इक रोज़ एक तिल बनकर मेरे गाल पर उभर आया और मैं रोना भूलकर उस तिल के रहस्य में खो गई..ईश्वर जानता था अपने बच्चे को बहलाकर ध्यान बँटाना..

अब मैं पीड़ा के क्षणों में सुख को नहीं अपने चेहरे में ईश्वर को खोजती हूँ। ईश्वर कोई न कोई रास्ता दिखा ही देता है❤️

#yqbaba #yqdidi #yqhindi #hindiquotes #गद्य #ईश्वर #pc_pinterest #yqdidichallenge

Swarima Tewari

गले लगना इसलिए भी ज़रूरी होता है क्यूँकि कई दफ़ा हम बोलकर नहीं बता पाते कि हम कितने उदास हैं। गले लगना उदासी नापने का सटीक और सबसे खूबसूरत मापक यंत्र है। .......................................................... दोतरफ़ा मोहब्बत का इकतरफ़ा में बदल जाना अब तक की सबसे ख़ौफ़नाक स्थिति मानी गयी । .......................................................... रिश्ता बचाने के लिए प्रेम काफ़ी होता है ये दुनिया का सबसे बड़ा झूठ है, भावनाओं का सम्मान और थोड़ा सा झुक जाना रिश्ता बचाने का मूलमंत्र है और ये दुनिया का सब

read more
गले लगना इसलिए भी ज़रूरी होता है 
क्यूँकि 
कई दफ़ा हम बोलकर नहीं बता पाते 
कि हम कितने उदास हैं।
(Caption) गले लगना इसलिए भी ज़रूरी होता है क्यूँकि कई दफ़ा हम बोलकर नहीं बता पाते कि हम कितने उदास हैं।
गले लगना उदासी नापने का सटीक और सबसे खूबसूरत मापक यंत्र है।
..........................................................
दोतरफ़ा मोहब्बत का इकतरफ़ा में बदल जाना अब तक की सबसे ख़ौफ़नाक स्थिति मानी गयी ।
..........................................................
रिश्ता बचाने के लिए प्रेम काफ़ी होता है ये दुनिया का सबसे बड़ा झूठ है,
भावनाओं का सम्मान और थोड़ा सा झुक जाना रिश्ता बचाने का मूलमंत्र है और ये दुनिया का सब

Swarima Tewari

मेरे बेअदब से ख़त.. जिनमें नहीं होती नमस्कार प्रणाम जैसी शुरुआत, नहीं पूछा जाता हाल चाल सामने वाले का क्यूँकि मुझे लगता है कि अगर वो मुझे जानता है तो ख़ुद ही मेरा काँधा माँग लेगा। इसलिए मैं सीधे आ जाती हूँ काम की बातों पर...न कोई औपचारिकता की कशमकश, न किसी झूठी मीठी बातों का बंधन! मेरे बेअदब से ख़त किसी सीमा में नहीं बंधते..बहते हैं पहाड़ों, पत्थरों की परवाह किये बिना बेपरवाह झरने से.. और न ही अंत मे लिखती हूँ सप्रेम, प्यार सहित, आपका अपना..बस अंत कर देती हूँ सिर्फ़ अपने नाम से। पर खटक जाती है यही ब

read more
मेरे बेअदब से ख़त
(full in caption) मेरे बेअदब से ख़त..
जिनमें नहीं होती नमस्कार प्रणाम जैसी शुरुआत, नहीं पूछा जाता हाल चाल सामने वाले का क्यूँकि मुझे लगता है कि अगर वो मुझे जानता है तो ख़ुद ही मेरा काँधा माँग लेगा। इसलिए मैं सीधे आ जाती हूँ काम की बातों पर...न कोई औपचारिकता की कशमकश, न किसी झूठी मीठी बातों का बंधन!
मेरे बेअदब से ख़त किसी सीमा में नहीं बंधते..बहते हैं पहाड़ों, पत्थरों की परवाह किये बिना बेपरवाह झरने से..
और न ही अंत मे लिखती हूँ सप्रेम, प्यार सहित, आपका अपना..बस अंत कर देती हूँ सिर्फ़ अपने नाम से।

पर खटक जाती है यही ब

Swarima Tewari

फेंक दो फेंक दो! धरा से बाहर ये आग के गोले इक गोला बनेगा सूरज, कोई बनेगा ठंडा चाँद मिटा दो मिटा दो! धरा से ख़ून का नामोनिशान ये रक्त गाड़ा हो बनेगा परत ओज़ोन की भेज दो भेज दो! एक डब्बे में नभ को नफ़रत की आँधियाँ

read more
बचा लो बचा लो!
(caption) फेंक दो फेंक दो!
धरा से बाहर ये आग के गोले
इक गोला बनेगा सूरज, कोई बनेगा ठंडा चाँद
मिटा दो मिटा दो!
धरा से ख़ून का नामोनिशान
ये रक्त गाड़ा हो बनेगा परत ओज़ोन की
भेज दो भेज दो!
एक डब्बे में नभ को नफ़रत की आँधियाँ

Swarima Tewari

एक दिन ज़िन्दगी से शर्त लगाई जीतने की और दौड़ गए। फिर दौड़े तो इतना तेज़ दौड़े कि साँस फूलने लगी पर रुक जाने पर हारने का डर! लेकिन इक रोज़ जब समझ न आया कि जीत के लिए पहुँचना कहाँ था, तो पीछे मुड़े कि ज़िन्दगी को होगी ख़बर.. मग़र न पीछे ज़िन्दगी नज़र आई और न आगे मंज़िल का सफ़र..!

फिर हुआ यूँ कि न पैरों में ज़मीं बची, न जिस्म में रूह..
और इस तरह अपने ग्रह की खोज में अंतरिक्ष में घूमता हुआ, मैं एक खोया हुआ उपग्रह बन गया! #yqhindi #yqdidi #hindiquotes #yqdidihindi #yqbaba #गद्य #ज़िन्दगी #रेस

Swarima Tewari

रात के स्वर🖤 यशोधरा~बुद्ध की पत्नी #yqhindi #yqdidi #yqbaba #hindiquotes #रात_के_स्वर #pc_pinterest #रात #गद्य

read more
रात की चाल है
गिरना भी संभलना भी
आपा खोता दिल अपना
तसल्ली ख़ुद से मिलने की
आवाज़ें सुनाई न दे
बस होती चीरती ख़ामोशी
रात छौंकती यादों को
चाँदनी से पूर्णिमा की 
अमावस का अंधेरा लेपती
रात की परिभाषाएँ गढ़ती ज़िन्दगी है मतवाली
एक रात जो बुद्ध की थी सबसे "रौशन"
वही एक रात यशोधरा बोली "सबसे काली" रात के स्वर🖤

यशोधरा~बुद्ध की पत्नी

#yqhindi #yqdidi #yqbaba #hindiquotes #रात_के_स्वर #pc_pinterest #रात #गद्य

Swarima Tewari

ये मैं हूँ सोफे पे शराब के नशे में डूबा हुआ ..पर मैं नशे में भी साफ़ साफ़ देख सकता हूँ इन बिल्लियों को..बिल्लियाँ जो मेरे सामने बैठी हैं फ़र्श पर.. एक दो बिल्ली मेरे सोफे पर भी हैं सब मुझे घूर रही हैं ..ये अक्सर ऐसा ही करती हैं, मैं बहुत दुत्कारता हूँ इन्हें फ़िर भी ये मेरे पीने के समय आकर बैठ जाती हैं और देखने लगती हैं गुस्से से मुझे..कभी कभी कोई बिल्ली मेरा गिलास या बोतल गिराने का भी प्रयास करती है तो मैं गुस्से में उसे दूर उछाल देता हूँ फिर भी वो वापस आकर मेरे पास बैठ जाती हैं..मैं कभी कभी कोशिश

read more
"बिल्लियाँ और ख़रगोश"
(full in caption) ये मैं हूँ सोफे पे शराब के नशे में डूबा हुआ ..पर मैं नशे में भी साफ़ साफ़ देख सकता हूँ इन बिल्लियों को..बिल्लियाँ जो मेरे सामने बैठी हैं फ़र्श पर.. एक दो बिल्ली मेरे सोफे पर भी हैं सब मुझे घूर रही हैं ..ये अक्सर ऐसा ही करती हैं, मैं बहुत दुत्कारता हूँ इन्हें फ़िर भी ये मेरे पीने के समय आकर बैठ जाती हैं और देखने लगती हैं गुस्से से मुझे..कभी कभी कोई बिल्ली मेरा गिलास या बोतल गिराने का भी प्रयास करती है तो मैं गुस्से में उसे दूर उछाल देता हूँ फिर भी वो वापस आकर मेरे पास बैठ जाती हैं..मैं कभी कभी कोशिश
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile