Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best जलज_कुमार® Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best जलज_कुमार® Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about बोलना ही है रवीश कुमार, रवीश कुमार बोलना ही है, श्रवण कुमार कौन है, और कुमार की यादें, जैनेंद्र कुमार की मृत्यु कब हुई,

  • 1 Followers
  • 11 Stories

JALAJ KUMAR RATHOUR

#बारिश ये बारिश की बूँदे हमको ना जाने क्या याद दिलाती है बन्द करता हूँ जब भी आँखे तेरी भीगी जुल्फे गालो पर, पलको की बेरूखी और लवो की सादगी याद आती है........ .... .............# जलज_कुमार®

read more
 #बारिश

ये बारिश की बूँदे हमको ना जाने क्या याद दिलाती है
बन्द करता हूँ जब भी आँखे
तेरी भीगी जुल्फे गालो पर, पलको की बेरूखी और लवो की सादगी याद आती है........
.... .............# #जलज_कुमार®

JALAJ KUMAR RATHOUR

यारो ये आँखे नम हो जाती है जब जब तुम्हारी याद आती है
ना ही कोई text और ना ही कोई misscall आती है
पर whatsapp पर तुम्हारी dp रोज बदल जाती है शायद तुम busy हो गये हो
पर तुम्हारे इन्तजार में आज भी मेरी बनायी मैगी ठण्डी हो जाती है 
कमीनो मुझे शायर और आशिक कहने वाली आवाजे अब नही आती है
शायद वो अब किसी को शानू और बेबी कहने में जाती है
यारो ये आँखे नम हो जाती है जब जब तुम्हारी याद आती है
वो हाॅस्टल की राते वो ठेले वाले पराठे
वो चाय की चुस्की और सुत्ता के साथ व्हिस्की
सब याद आते है पर कमीनो तुह्हारे काॅल नही आते है
जूनियरो को साईकिल पर जाते देख मुझे अपने ट्यूशन के दिन याद आते है
चलो यार आज फिर से फिजिक्स की ट्यूशन में उस पगली से दिल लगाते है 
भूलकर सभी Bonds हम Free electron बन जाते है 
यारो आज भी सपनो में कैलकुलस के formule आते है
पर तुम्हारे काॅल नही आते
कल तक जिसको तू कहता था मेरी भाभी 
आज कोई का फिर चुरा रहा था उसके होठो की लाली
friendship or valentine day तो अब भी आते है 
पर Bc ना ही तुम्हारे काॅल और ना ही उस पगली के मैसेज आते है 
कभी कहते थे पूरी दुनिया साथ में घूमेगें
मुझे तेरे वो वादे आज भी याद आते
अब तो हम सिर्फ office से घर के ही चक्कर लगाते है
भाईयो सच में वो दिन बहुत याद आते है
अब तो वो भरी महफिल में मिल जाये तो सिर्फ मुस्कराते है
हमें अपना बताने से मुकर जाते है जिनसे घण्टो किया करते थे बाते
अब उनके Miss call भी नही आते उनको छोङो पर यारो
 इस दिल मे दर्द बेहिसाब हो जाता है जब तुम्हारे काॅल नही आते है.......
........ #जलज_कुमार®


 #यारो_की_मिस_कॉल

JALAJ KUMAR RATHOUR


वो मेरे बचपन में जो पेड 
दादा जी ने था लगाया
खुशी से झूम रहा है। हर गाँव का बच्चा
पाकर उसकी निर्मल छाया
खुश हो रही होगी ये सब देख दादा जी की काया
अपने हिस्से की खुशी को उन्होने आज है पाया
गुजारिश है तुमसे एक पेड तुम भी लागाओ भाया........
.................. #जलज_कुमार® #दादा_और_पेड

JALAJ KUMAR RATHOUR

तू और तेरी आँखे थाम देती है मेरी साॅसे
पता नही तू क्यो करती है इतनी बाते
सोचकर इनको अक्सर तेरे ख्यालो में गुजरती है मेरी राते
जब से देखा तुझे ,खुदा से तेरा होने की माँगी मन्नते
तू कुछ खास है तुझमे अपनेपन का एहसास है
तू जिन्दगी बने मेरी बस इस नादान दिल की यही ख्बाहिश है
सिर्फ तेरी जुल्फो तले तेरे आचँल में
तेरी चुनरी को बनाकर चादर, चन्द ख्बाब देखने की आजमाईश है
................. #जलज_कुमार®


 #तेरी_आॉंखे

JALAJ KUMAR RATHOUR

#मेरी_पगली एक तू #पगली ही तो थी जिसे हमने अपना कहा था गैरो के लिये इस दिल में सपना कहाँ था पर तुझे ना जाने क्यूँ मेरी मोहब्बत दिखायी न दी शायद तेरे दिल में मेरी तस्वीर ना थी अब तेरी इस खामोशी को और ना सह पाऊँगा देदे मुझको जबाब मेरे सवालात के नही तो तेरा होके में तेरे ही ख्यालो में खो जाऊँगा तुझसे तन्हा अब और ना रह पाऊँगा #जलज_कुमार®

read more
 #मेरी_पगली
एक तू #पगली ही तो थी जिसे हमने अपना कहा था
गैरो के लिये इस दिल में सपना कहाँ था
पर तुझे ना जाने क्यूँ मेरी मोहब्बत दिखायी न दी शायद तेरे दिल में मेरी तस्वीर ना थी
अब तेरी इस खामोशी को और ना सह पाऊँगा
देदे मुझको जबाब मेरे सवालात के
नही तो तेरा होके में तेरे ही ख्यालो में खो जाऊँगा
तुझसे तन्हा अब और ना रह पाऊँगा

JALAJ KUMAR RATHOUR


कुछ हसीन लम्हे जिन्दगी में मेरी आये तो थे
तुझे पहली दफा देखकर हम मुस्कराये तो थे
मुझमें कुछ Change सा हुआ था
जब तेरी उडती जुल्फो ने मेरे गालो को छुआ था
मेरी हर नाराजगी को तेरी झपकती पलको ने चुराया था
शायद उसी दिन मैनें खुद को तुझसे वाकिफ करवाया था
उस दिन एक चमक थी चाँदनी की तेरी आँखो में
कुछ मोहब्बत का एहसास था हमारी मुलाकातो में
जिसे देखकर चाँद भी शर्माया था 
उसी दिन तेरी जुल्फो तले मैंने 
हमारा एक आशियाना मुकम्मल पाया था........
.............. #जलज_कुमार® #मुलाकाते

JALAJ KUMAR RATHOUR

आज फिर तू कुछ बदली सी नजर आ रही है
पगली तेरी खामोशी ना जाने क्यूँ कहर ढा रही है
आज फिर मेरी नजर तेरी कलाई पर है पडी
काबिले तारीफ है तेरी नयी #घडी
तुझे देखकर दिल को लाख समझाता हूँ
फिर भी तेरे ख्बाबो में डूबा जाता हूँ
तुझसे नजरे मिलाकर मैं खुद पर काबू नही पा पाता हूँ
................. #जलज_कुमार®


 #Ghadi_wali_topper

JALAJ KUMAR RATHOUR

कितनी हसीन थी वो यादे ,जो यारो के साथ बितायी थी
अपनी हर कमी हमने उनको बतलायी थी
अपनी पहली मोहब्बत की दास्तान
पहली दफा हमने उनको ही सुनायी थी
तन्हा जब हम हो जाते थे तो यारो के साथ सो जाते थे
गर्लफ्रेण्ङ से ज्यादा सुकून मिलता था
जब सुबह का सूरज शाम को यारो के साथ ढलता था
जब हम स्कूल जाते थे तो कालेज जाने के ख्बाब मन में आते थे
अब तो बिन यारो के कालेज जाना होता है
ख्बाबो में उनकी यादो का एक बिछोना होता है
कितनी दफा ये दिन ये यादे हमको तडपायेगी
लगता है यारो अब यारी में मेरी जान चली जायेगी
कभी कभी रोककर खुद को हम समझाते है
चलो सब पीछे छोडकर भविष्य बनाते है
पर ना जाने क्यू हर सपना उस पगली और इन यारो के साथ देखने को मचलता है
ना जाने क्यूँ कीचड में ही #जलज खिलता है
क्यूँ रातो में चाँद सितारो सगं निकलता है
सच कहूँ यारो बिन तुम्हारे वक्त ना मेरा सभंलता है
....... ......... #जलज_कुमार®


 #mere_yaar

JALAJ KUMAR RATHOUR

कितनी हसीन थी वो यादे ,जो यारो के साथ बितायी थी
अपनी हर कमी हमने उनको बतलायी थी
अपनी पहली मोहब्बत की दास्तान
पहली दफा हमने उनको ही सुनायी थी
तन्हा जब हम हो जाते थे तो यारो के साथ सो जाते थे
गर्लफ्रेण्ङ से ज्यादा सुकून मिलता था
जब सुबह का सूरज शाम को यारो के साथ ढलता था
जब हम स्कूल जाते थे तो कालेज जाने के ख्बाब मन में आते थे
अब तो बिन यारो के कालेज जाना होता है
ख्बाबो में उनकी यादो का एक बिछोना होता है
कितनी दफा ये दिन ये यादे हमको तडपायेगी
लगता है यारो अब यारी में मेरी जान चली जायेगी
कभी कभी रोककर खुद को हम समझाते है
चलो सब पीछे छोडकर भविष्य बनाते है
पर ना जाने क्यू हर सपना उस पगली और इन यारो के साथ देखने को मचलता है
ना जाने क्यूँ कीचड में ही #जलज खिलता है
क्यूँ रातो में चाँद सितारो सगं निकलता है
सच कहूँ यारो बिन तुम्हारे वक्त ना मेरा सभंलता है
....... ......... #जलज_कुमार®


 #mere_yaar

JALAJ KUMAR RATHOUR


मोहब्बत का अज़ब फस़ाना होगा इस ज़ुमे की रात को 
यारो आज एक चाँद तरसेगा दूजे चाँद के दीदार को........
.
...... #जलज_कुमार®


 by yogr
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile