Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कठोर Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कठोर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकठोर का विलोम शब्द, कठोर का समानार्थी शब्द, कठोर का अर्थ, कठोर होकर भी सहृदय बनो, सबसे कठोर धातु,

  • 43 Followers
  • 269 Stories

Anuradha T Gautam 6280

read more
कुछ #स्त्रियां 

स्त्रियों से ज्यादा #कोमल और 

पुरुष से ज्यादा #कठोर हो जाती है 

इनको #जज्बात नहीं

#हालात तैयार करते हैं

जैसे कि #मैं..🖊️

#अनु_अंजुरी🤦🏻🙆🏻‍♀️
 
👭🚶🏻‍♀️👭♡⁠∀⁠♡👭🚶🏻‍♀️👭

©Anuradha T Gautam 6280

Devesh Dixit

#कठोर #दोहे #nojotohindi कठोर हिय कठोर अब ये कहे, मैं ही हूँ सरताज। होते सब भय - भीत हैं, करता ऐसा काज।। जो कहता वो मानते, कर न सके इंकार।

read more

Krishna Deo Prasad. ( Advocate ).

#कठोर

read more

Sajal preet

#yqbaba #yqdidi #yqhindi #लड़का #कठोर #अकेला #पुरुष माना कि स्त्री की जिंदगी में कठिनाइयां ज़्यादा होतीं हैं मगर पुरुष होना भी आसान नहीं होता.. दोनों समान तो नहीं हैं क्यों कि प्राकृति ने ही भेद किया है

read more
     लड़का
कहे कुछ भी बिना तेरे वो सब कुछ जान लेता है
यूं ही नहीं सबकी वो बातें मान लेता है

कभी मूँदे हुये आँखें अकेले लेट जाता है
लगा ठुड्डी पे अपने हाँथ गुम-शुम बैठ जाता है

ह्रदय भीतर क्या चलता है कहां कोई जान पाया है
वो लड़का है बड़ा नाजुक कहाँ कोई मान पाया है

कभी छोटी सी बातों पर वो सबसे रूठ जाता है
लिए शोले हुए दिल से कभी वो खिलखिलाता है

वो जिससे प्रेम करता है नहीं वो साथ है उसके 
अकेले में कहीं बैठे वो उसको गुनगुनाता है #yqbaba #yqdidi #yqhindi 
#लड़का
#कठोर
#अकेला
#पुरुष
माना कि स्त्री की जिंदगी में कठिनाइयां ज़्यादा होतीं हैं
मगर पुरुष होना भी आसान नहीं होता..
दोनों समान तो नहीं हैं क्यों कि प्राकृति ने ही भेद किया है

Author kunal

मैं अपने बारे में 
बस इतना कह 
सकता हूं कि
मृत प्यास हूं 
न मंजिल ,न बसेरा ,
न ख्वाहिशें ,ना सवेरा 
अर्थात लड़खड़ाता 
वो मांस जो बिना रूह
 के बस चल रहा अकेला  #मेरे_जज्बात008 
#कठोर पर सत्य 
#अखंड_सत्य 
#yqdidi 
#kunu

Author kunal

यूं आसान नहीं 
खुद को खुदा में उभारना 
गुनाहों का खंजर माफी 
से निकालना पड़ता है । #मेरेएहसास #तजुर्बा_ए_ज़िन्दगी #कठोर #अखंड_सत्य #yqdidi #kunu 
@inspired by Bible 
Poem no 42

Author kunal

#कठोर पर अखंड सत्य #मैं किसी भी भगवान को नहीं मानता लेकिन किसी भी धर्म या उससे जुड़े भक्ति भाव को नीचा दिखाना या उसे गलत बताना मेरा उद्देश्य नहीं है मेरा उद्देश्य बस सच्चाई बताना है #yqdidi #yqtales #kunu Inspired by Lucifer TV show ,

read more
कभी कभी हम उन गुनाहों का जिम्मा 
अपने ऊपर ले बैठते है  जो गुनाह असल में 
हमारी गिरफ्त में नहीं होता है वो तो वक़्त 
का एक खेल होता है 
और हम उस में प्यादा बन 
नफरत कि साजिश में भाग्य ले बैठते है 
खुद को कमजोर ,लाचार और नफरत कि 
आग से देखने लगते 
और शांति पाने के लिए तरह तरह कि पूजा करते ,तीर्थ दर्शन कर आते , 
गंगा में डुबकी लगाते और
 समझते कि सारे पाप धुल गए 
पर ऐसा होता नहीं है  
सच्चाई ये है कि बिना कुछ दर्द उठाए 
कोई भी कोई काम नहीं कर सकता 
और फिर ये तो दुनिया का सबसे बड़ा सवाल है 
खुद कि शांति के लिए 
हमें बस उन सच्चाई को अपनाना होगा जिसे दफन कर रखे हुए है 
उन गुनाहों को दिल से याद कर 
खुद को उसके सिकंजे से बाहर कर ना होगा 
और ये तभी हो सकता है जब हम खुद को 
माफ कर दे 
थोड़ा असहनीय दर्द होगा पर 
तुम खुद को आजाद पाओगे 
ये  सिर्फ मेरा कथन नहीं है 
ये भगवान का भी कथन है। #कठोर पर अखंड सत्य #मैं किसी भी भगवान को नहीं मानता लेकिन किसी भी धर्म या उससे जुड़े भक्ति भाव को नीचा दिखाना या उसे गलत बताना मेरा उद्देश्य नहीं है 
मेरा उद्देश्य बस सच्चाई बताना है 
#yqdidi #yqtales #kunu 
Inspired by Lucifer TV show ,

Author kunal

कौन गुलाब ए मरहम बन बैठेगा
तवायफ की कब्र पर यहां तो हर शख़्स ए आशिक बिस्तर तक हमराज है  #आजकल की सच्चाई #जिस्मानीमोहब्बत #कठोर पर सत्य #yqdidi #yqhindi #kunu

PRAVEEN YADAV

क्रोध से उत्तपन दुर्गुण

read more

ईsha roज़ी

#जिम्मेदारी #बोझ #कठोर nojoto❤ Anjani Upadhyay अल्फ़ाज़ Kajalife....

read more
जिम्मेदारियों के बोझ ने
मुझे इतना कठोर बना दिया है कि 
मुझमें अब कोई एहसास बाकी ही न रहा।

©Isha Rozy Moses #जिम्मेदारी #बोझ #कठोर #Nojoto #nojoto❤ Anjani Upadhyay अल्फ़ाज़ Kajalife....
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile