Find the Best पहर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपहर क्या होता है, पहर कितने होते है, पहरेदार पिया की भाग 30, पहरेदार पिया की भाग 50, पहरेदार पिया की भाग 33,
paras Dlonelystar
ये रात का अजब पहर ए गम मेरे,ज़रा ठहर थोड़ा चाँद तोड़ लाने दे दे खयालों को बाहाने दे मिले दर्द को मरहम कोई ज़रा ज़ख्म से निभाने दे अब जो उठी है ये लहर ए गम मेरे, बन रहगुजर ©paras Dlonelystar #ManKeUjaale #parasd #latenightquotes #गम #पहर #रहगुज़र #ज़िन्दगी
#ManKeUjaale #parasd #latenightquotes #गम #पहर #रहगुज़र #ज़िन्दगी
read moreShayar E Badnaam
हटा दे बंदिशों को वो शहर नहीं मिलता, कहने को तो हर पहर कमाल है ज़मीन पे, पर मिटा दे रूह को वो ज़हर नहीं मिलता..... #बंदिशें #शहर #पहर #ज़मीन #रूह #ज़हर
Shahana Parveen
रात भर आगोश में रहा उसकी मेरा वजूद सुबह की पहर होते ही सपना वो टूट गया #पहर #word_of_the_day #YQbaba #YQDidi
#पहर #word_of_the_day #yqbaba #yqdidi
read morePoonam
आज एक शहर कह रहा तू ठहर कैसे छोड़ चले तुम सफर अभी बाकी है एक और पहर ये माना तेरी राह है मुश्किलों से भरी कभी धूप है चिलचिलाती तो कभी रात है घनी फिर भी तू रुक पूरे कर तू अपने अधूरे काम अपने हौसलों को जिंदा रख सवेरा है यहां सुकून से भरा ©Poonam #पहर #ठहर #Ride
अँकित आजाद गुप्ता
दूनिया की उलझनों से निजात पा कर, रात्रि का एक पहर तन्हाइयों के नाम होता है। ©अंकित आज़ाद गुप्ता #ShiningInDark #दुनिया #उलझन #रात्रि #एक #पहर #तन्हाई #नाम #है
Aditya Kumar
#Pehlealfaaz एक सुबह है जो होती नहीं , एक शाम है जिसे ढलने की पड़ी है..... एक पहर है जो बीतता नहीं, एक रात है जिसे अँधेरे की पड़ी है..... एक सुबह है जो होती नहीं ... #Nojotoapp#सुबह#शाम#पहर#रात Soumya Jain Pooja Indu Anjali Kumari #suman#
Kranti Thakur
ये जो ज़िदगी है दो चार पहर हैरान सी करती है मुझे शाम-ओ-सहर। चंद खुशियोँ में है गुज़ारा होता बाँकि बचता है वो ग़म का सागर। ख़्वाहिशों का भटकना है यहाँ बेवज़ह सा ख़्वाब आँखों में ही मरा करते अक़्सर। मयूसियाँ ढूँढ लेती है हरेक घर का पता सुकूँ को कैसे नहीँ मिलता है यहाँ अपना दर। ये जो ज़िदगी है दो चार पहर हैरान सी करती है मुझे शाम-ओ-सहर। - क्रांति #ज़िन्दगी
Neophyte
वो मुझे इतनी भोली लगती है,कि गलत खयालातों को आना भी गलत लगता है खुदा करे ये नीयत सलामत रहे मेरी उसका इश्क़ ही तो मेरा सरपरस्त लगता है वो शांत बैठी हो तो सोचने लगता हूँ अपनी गलतियां वो खुश हो तो अपना ग़म भी मस्त लगता है एक पहर को कभी कभी वो रूबरू होती है मुझसे मुझे बस वो एक पहर ही जन्नत लगता है! वो इतनी भोली है !
वो इतनी भोली है !
read moreShivam Verma
बदल सा गया हूं यूं ही कुछ तेरे लौट के आने का इंतजार करते करते बहुत कुछ सीखा मैंने तेरे पास होकर भी तुझसे दूर रहकर हर रात जो तूझसे बातों का सिलसिला था अब शायद इस डर से मेरे पास नहीं है कि कहीं फिर से मुझे तेरे बिना रात भर अकेले ना रोना पड़े बन्द कर दिया है मैंने हर वक्त का तुझे कॉल या मैसेज करना सोच जाता हूं कि कहीं फिर से दखल ना पड़ जाए व्यस्ततम दिनचर्या में एक पहर का कुछ वक्त मांगता था तब तुमसे तुम्हारे खयालों को जानने का पर शायद पहर भर का वो समय तुम्हें शहर से अलग कर देता हां शायद मैं खुद को बदल रहा हूं धूल के इस तूफान से बचने की कवायद में।