Find the Best रोज़ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Sunita Sharma
मेरे प्यारे फ्रेंड स आपके लिए ©Sunita Sharma #रोज़ #तजुर्बा #jina💐
Sudheesh Shukla
❤️❤️ आपकी #आवाज़ आपके #रूप की #पहचान है;❣️❣️ आपके #दिल की #धड़कन में दिल की #जान है; ना #सुनूं जिस #दिन आपकी #बातें; #लगता है उस #रोज़ ये #जिस्म #बेजान है।💓💓 ©sudheesh shukla #MainAurChaand
Aditya Kumar
#मौज़ लो 😏, #रोज़ लो 😎, ना 👌 मिले तो #ख़ोज 👍लो…!! ©Aditya Kumar #मौज़ लो 😏, #रोज़ लो 😎, ना 👌 मिले तो #ख़ोज 👍लो…!!
₹0Hiत
सुबह कि तलाश में, रात कि गहराई में जा रहा हूँ ।। मंजिल की तलाश में , अनजानी राहों पर भटकता जा रहा हूँ ।। एक उम्मीद दिल में है बस, कि हर रोज़ जिये जा रहा हूँ ।। ©₹0Hiत #सुबह कि #तलाश में, #रात कि #गहराई में जा रहा हूँ ।। #मंजिल की #तलाश में , #अनजानी राहों पर #भटकता जा रहा हूँ ।। एक #उम्मीद दिल में है बस, कि हर #रोज़ जिये जा रहा हूँ ।।
Doctor Zaki
आ किसी #रोज़ दिखाएँ तुझे तहखाना ए दिल ? हम तेरी #याद का सामान यहीं रखते हैं..!!💔 ©Doctor Zaki जिला अध्यक्ष मानवाधिकार ❤️❤️❤️❤️❤️
❤️❤️❤️❤️❤️
read moreAkanksha Jain
कदमों को पीछे खींचना रस्ता-ए-मंजिल से रोज की बात है। दिखाना दूजे को नीचा,खुद को जताना महान रोज की बात है। खुद को बेचकर कमाना पत्थरों का प्यार,रोज की बात है। गुजरती हूँ हर रोज उसकी तंग-दिल गलियों से। उसका हँसकर मुँह मोड़ना,रोज की बात है। है सितमगर जिंदगी तो हर एक के लिए। खुद उठाना अपने ख्वाबों का जनाजा रोज की बात है। माना कि कल की फिकर बहुत आम बात है, जोड़ना कतरा-कतरा 'मनमर्जियां' रोज की बात है।" ©Akanksha jain #रोज़ #बात #writer #Nojoto #nojotowriters #NojotoWriter #LostTracks
#रोज़ #बात #writer #nojotowriters #NojotoWriter #LostTracks
read moreAkanksha Jain
"जैसे ढलता है सूरज-हर रोज शाम से मिलने को.. वैसे ही तुम भी किसी शाम-मेरी सुनने को आ जाना। जैसी बेताबी शामों को-सुबहों से मिलने की होती.. वैसे ही तुम भी किसी सुबह-अपनी कहने को आ जाना। जैसे बहती है मंद पवन,हर रोज सूरज चढ़ने तक.. वैसे ही तुम भी किसी रोज-अपनी आवाज सुना जाना।" 🙃मनमर्जियां #DawnSun #तुम #आना #शाम #सुबह #कहने #रोज़ #Nojoto #hindi_poetry #मनमर्जियां
#DawnSun #तुम #आना #शाम #सुबह #कहने #रोज़ #hindi_poetry #मनमर्जियां
read more