Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best आएगी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best आएगी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutतेरी याद आएगी आंसुओं की बारिश में, love आएगी, जब भी तेरी याद आएगी तेरी गलियों से गुजरा करूंगा, जब भी तेरी याद आएगी तेरी गलियों से, भी तेरी याद आएगी तेरी गलियों से,

  • 227 Followers
  • 1001 Stories

Akhil Sharma

#Khayaal #Chand वादा तुमने निभाया नहीं मेरे बिन जी कैसी रही हो तुम कुछ बातें अधूरी है उन्हें #अधूरी रहने देते हैं कुछ #कहानियां दूर होने अधूरा रहने देते हैं कुछ खा लिया है मुझ में कुछ #खालीपन है मुझे उसे #खालीपन रहने देते हैं याद #आएगी #तुम्हारी #फिर एक बार

read more

Saurav Das

मुसीबत सबके सर से जाएगी! 

आज उसपर, कल तुमपर भी आएगी!!

©Saurav Das #मुसीबत 
#आएगी 
#bestfriends

निखिल कुमार अंजान

नौ दिन नौ रातें जब रहने माँ मेरे घर आएगी देख जग मे अत्याचार हिंसा कितना वो व्यथित हो जाएगी किस मुख से उसके समक्ष जाऊँगा कैसे उसको दुराचार की कथा सुनाऊँगा कन्या पूजन को लेकर भी मन मे संशय होता है मानवता को कंलकित करने वाला न जाने

read more
नौ दिन नौ रातें जब 
रहने माँ मेरे घर आएगी
देख जग मे अत्याचार हिंसा
कितना वो व्यथित हो जाएगी
किस मुख से उसके समक्ष जाऊँगा
कैसे उसको दुराचार की कथा सुनाऊँगा
कन्या पूजन को लेकर भी मन मे संशय होता है
मानवता को कंलकित करने वाला न जाने
किन भावों से उन नन्हे नन्हें चरणों को धोता है
पहन संत का चोला अंदर से हवस के वश मे होता है
आजकल छोटी छोटी बच्चियों का भी शोषण होता है
कैसे माँ के आने की खुशी मनाऊँ अंदर से हृदय रोता है
रिश्तों की गरिमा को भूलकर अपनों ने बलात्कार किया है
नातेदारों ने बहन बेटी की अस्मत को तार तार किया है
नग्नता नित्त दिन अपना परचम लहरा रही है
क्यों भला समाज के ठेकेदारों की आवाज नही आ रही है
ऐसे कैसे नवरात्रि का पर्व मै बना पाऊँगा 
कोई भेजेगा भला क्यों अपनी बिटिया को ऐसे माहौल मे
कँहा से मै कन्या पूजन के लिए कन्या लाऊँगा
रोज अखबार के पन्ने इन खबरों से पटे मिल जाते हैं
आम बात हो गई है रेप होना मन मे न कोई भाव आते हैं
ज्यादा हो तो मोमबत्ती ले सड़क पर उतर आते हैं
कौन भला मुझको ये विश्वास दिलाएगा नौ दिन ही सही
मेरे शहर मे ही किसी बहन बेटी बच्ची स्त्री 
की अस्मत को नही लूटा जाएगा 
नौ दिन नौ राते जब रहने माँ मेरे घर आएगी
देख इन हालातों को क्या प्रसन्न हो जाएगी
अंजान किस मुख से उनके समक्ष जाएगा
कैसे कलयुग के राक्षसों की कथा सुनाएगा........

#अंजान....... नौ दिन नौ रातें जब 
रहने माँ मेरे घर आएगी
देख जग मे अत्याचार हिंसा
कितना वो व्यथित हो जाएगी
किस मुख से उसके समक्ष जाऊँगा
कैसे उसको दुराचार की कथा सुनाऊँगा
कन्या पूजन को लेकर भी मन मे संशय होता है
मानवता को कंलकित करने वाला न जाने

वो फिर आएगी

वो बाद बरसों के घर को आया ,कसक सारी निकली,
पत्थर से पत्थर टकराया जब जब तो चिंगारी निकली,

मैं सोचता था वो मेरी बर्बादी से नावाक़िफ़ है,
मुझको ख़तम करने वालों से उसकी ही यारी निकली,

हर इक गली के लड़के पड़ें हैं उसी के पीछे यूं,
जैसे शहर में हो नौकरी कोई सरकारी निकली,

मैंने बहुत कोशिश की कि उसको निकालूं दिल से अपने,
वो तो ना निकली पर मेरी ये जान हर बारी निकली,

क्या है छिपा इन नेताओं के इन लिबासों में जाने,
देखा हटाकर के, सबसे पहले तो मक्कारी निकली,

ये हादसा मेरे साथ होगा कभी सोचा ना था, 
था पेड़ उसके हिस्से, मेरे हिस्से में आरी निकली,

पर कौन आया वापस बिछड़ के जो वो फिर आएगी
मेरी यही इक ये बात जो सबको नागवारी निकली
- वो फिर आएगी #इश्क़ #ग़ज़ल #love #nojoto #nojotohindi #वोफिरआएगी #Ghazal

Krishan Gopal Solanki

read more
ख़ामोश तमाशाई के सर तक भी आएगी,
ये जंगल की आग है घर तक भी आएगी।

तू हँस रहा है क्या मेरे जलते हुए घर पर ?
बदला रुख़ हवा का तो तेरे दर तक भी आएगी।


                             कृष्ण गोपाल सोलंकी
                             8802585986

(p.k.maahi) pankaj kumar

pk mahi

read more
आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी, साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी। पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा, जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी।
pk mahi / pk mahi

Saurav

read more
वो यूँ भी रूठ जायेगी तो रूठने दो उसे
कल फिर उसे बात समझ आएगी
कल फिर वो फ़ोन लगाएगी
कल फिर वो वापस लौट आएगी

बेबाक अशिक

जरा ठहरो अभी आवाज आएगी किसी का
 दिल जो टूटा है,
 आसमा में आंसुओं के सैलाब के 
बादल हैं 
जरा ठहरो अभी तेज बारिश
जो  आएगी !! #new
#बेबाकआशिक

Amit Singh

memory

read more
क्या वो याद फिर से लौट आएगी?
जिसने कल मुझे ही डाला था।
वह फिर से बेवफाई करेगी, 
जिसे भूल जाने की कोशिश करता रहा।
वह फिर से तडपाएगी,फिर से जलाएगी,
वह फिर से छोड़कर चली जाएगी ।।
क्या वो याद फिर से लौट आएगी? 
जिसने कल मुझे मार ही डाला था ।
मेरी बर्बादी पर फरेबी अश्क बहायेगी,
कुछ मनगढ़ंत कहानी बनायेगी ।
वो फिर मुझे अपना बनायेगी, 
वो अपना करतब फिर से दोहरायेगी।।
क्या वो याद फिर से लौट आएगी?
  जिसने कल मुझे मार ही डाला था ।
हो सकता है कि अबकी बार टाइम ले,
हमारी मोहब्बत को प्राइम दे।
क्यू की तोड़ा है उसका भी किसी ने दिल,
इसी लिए थोड़ा टाइम ले।।
लेकिन अपने आदत से वो न बाज आयेगी,
मुझसे अच्छा मिलते ही मुझे छोड़ जायेगी ।।।
क्या वो याद फिर से लौट आएगी? 
जिसने कल मुझे मार ही डाला था । memory

Ankit- Ek Ehsas

बरसात होगी
तो फिर से बहार आएगी

गर सच्ची है तेरी मोहब्बत
तो वो तस्वीर से भी बाहर आएगी।

Ankit- Ek Ehsas #Truelove #Love #Lovequotes #truefeelings #nojotoHindi #Ankit_Ek_Ehsas #HindiShayari
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile