Find the Best गिरवी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutगिरवी रखने के नियम, गिरवी रखना का अर्थ, गिरवी रखने का वाक्य, गिरवी रखना meaning in english, गिरवी रखना in english,
Poonam
ताउम्र दिल गिरवी रह गया उन्हीं लम्हों में जिनमें वादें किए थे जिंदगी भर साथ निभाने के... ©Poonam #गिरवी #लम्हों #Dark
Vivek Singh
रातों की नींद और दिन का सुकून सब गिरवी हो रही है साहब, अब धीरे–धीरे ख्वाहिशें बूढ़ी और जरूरतें भी तो जवान हो रही हैं। ©Vivek Singh ... #रातों की #नींद और #दिन का #सुकून सब #गिरवी हो रही है #साहब , अब धीरे–धीरे #ख्वाहिशें #बूढ़ी और #जरूरतें भी तो #जवान हो रही हैं।
Lady Gulzar
टूटी हुई कसमों का क्या मोल रखा बोलो ना आज कौनसा व़ादा गिरवी रखा... ©Lady Gulzar #गिरवी
Geeta Sharma pranay
"गिरवी" ======== मेरी आबरु.... तेरे पास गिरवी रखीं हैं मेरे प्यार की अमानत के तौर पर... इसे संभालना, सँवारना तेरे ही.. हाथों मे हैं..... मेरी आँखों की... हय्या .... अब भी नजरों को ...किसी ओर.. लिए उठने नहीं देती.. जानता हैं दिल...... मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी दौलत.... तो तेरे पास ही हैं........ ये दिल भी मानता है..... कि तुम .. मेरे लिए कितने ....जरूरी हों.. इसलिए ये दिल ...भी तुम्हें... अपनी साँसों की ......गिनती मे.... रात-दिन.... समाएँ रहता हैं.... जैसे मेरे जिस्म.....मेरी रूह के तुम ही.... मालिक हो.... ओर बस ये तेरी ही.... हुकूमत से कहीं भी आता-जाता हैं... मेरी आबरु..... तेरे पास गिरवी रखीं हैं मेरे प्यार की आमानत के तौर पर.. | गीता शर्मा प्रणय #आबरु #गिरवी#अमानत #clouds
Geeta Sharma pranay
मेरी आबरु.... तेरे पास गिरवी रखीं हैं मेरे प्यार की आमानत के तौर पर... इसे संभालना, सँवारना तेरे ही.. हाथों मे हैं..... मेरी आँखों की... हय्या .... अब भी नजरों को ...किसी ओर.. लिए उठने नहीं देती.. जानता हैं दिल...... मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी दौलत.... तो तेरे पास ही हैं........ ये दिल भी मानता है..... कि तुम .. मेरे लिए कितने ....जरूरी हों.. इसलिए ये दिल ...भी तुम्हें... अपनी साँसों की ......गिनती मे.... रात-दिन समाएँ रहता हैं.... जैसे मेरे जिस्म.....मेरी रूह के तुम ही मालिक हो.... ओर बस ये तेरी ही.... हुकूमत से कहीं भी आता-जाता हैं... मेरी आबरु..... तेरे पास गिरवी रखीं हैं मेरे प्यार की आमानत के तौर पर.. | गीता शर्मा प्रणय #आबरू#अमानत#गिरवी #CityEvening
#आबरू#अमानत#गिरवी #CityEvening
read moreGeeta Sharma pranay
मेरी आबरु.... तेरे पास गिरवी रखीं हैं मेरे प्यार की आमानत के तौर पर... इसे संभालना, सँवारना तेरे ही.. हाथों मे हैं..... मेरी आँखों की... हय्या .... अब भी नजरों को ...किसी ओर.. लिए उठने नहीं देती.. जानता हैं दिल...... मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी दौलत.... तो तेरे पास ही हैं........ ये दिल भी मानता है..... कि तुम .. मेरे लिए कितने ....जरूरी हों.. इसलिए ये दिल ...भी तुम्हें... अपनी साँसों की ......गिनती मे.... रात-दिन समाएँ रहता हैं.... जैसे मेरे जिस्म.....मेरी रूह के तुम ही मालिक हो.... ओर बस ये तेरी ही.... हुकूमत से कहीं भी आता-जाता हैं... मेरी आबरु..... तेरे पास गिरवी रखीं हैं मेरे प्यार की आमानत के तौर पर.. | गीता शर्मा प्रणय #आबरू#अमानत#गिरवी #CityEvening
#आबरू#अमानत#गिरवी #CityEvening
read more@Devidkurre
बारिश जमीन जल चुका है अभी तो आसमान बाकी हैं सुंखे कुएं तेरा इम्तहान बाकी हैं वक्त पर बरस जाना हे मेंघा किसी का जमीन गिरवी है तो किसी का लगान बाकी हैं न फैलाना इतना कहर कि रुठ जाए कोई तेरे कारण ही फांसी पर झूल न जाए कोई बस यही अर्ज सुन ले हे मेघा किसी का जमीन गिरवी हैं तो किसी का तेरे उपर आस बाकी हैं
Mohammad Ibraheem Sultan Mirza
क्या बेचकर हम खरीदे फुर्सत ऐ" जिंदगी, सब कुछ तो गिरवी मे पड़ा है जिम्मेदारी के बाजार में . मौहम्मद इब्राहीम सुल्तान मिर्जा, *क्या #बेचकर हम खरीदे "#फुर्सत_ऐ" जिंदगी* *सब कुछ तो "#गिरवी"पड़ा है #जिम्मेदारी के बाजार में,
*क्या #बेचकर हम खरीदे "#फुर्सत_ऐ" जिंदगी* *सब कुछ तो "#गिरवी"पड़ा है #जिम्मेदारी के बाजार में,
read moreFarookh Mohammad
घर से निकल कर घर को लौट आता हूँ, खाली जेबें लिए हुए मायूस बाजारों से लौट आता हूँ। यूं तो कई है शहर में मुझे जानने वाले, क्या रखूंगा मगर गिरवी ये सोचता हूँ फिर घर को लौट आता हूँ। #घर#मुफलिसी#ग़रीबी#गिरवी
Barnwal Chhoti
हमने अपना दिल भी उसे दिया जिसका दिल पहले से ही कहीं गिरवी पड़ा था, हमने अपना खुद भी उसे माना जिसका खुद कहीं और बस्ता था, .... मैंने अपने अंधियारे में भी चिराग उसे बनाया जिसका दिया कहीं और जलता था, कैसी झूठी उम्मीद में मैं जी रही थी न जाने... कैसी झूठी उम्मीद में मैं जी रही थी जिस समय सब था मेरे पास फिर भी... दुआ उसे बनाया था अश्क को आये मेरी गलियारों में जमाना हो गया था लेकिन ... तेरी उस झूठी उम्मीद की वजह से वो वापस आया था ... हमने अपना दिल भी उसे दिया जिसका दिल पहले से ही कहीं गिरवी पड़ा था #dil #royi #jaye...