Find the Best घुट Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutघुटने पर तिल होने का मतलब, घुटने पर तिल का होना, घुटने पर चोट का निशान, घुटने दर्द का एक्यूप्रेशर पॉइंट, कन्हैया घुट मन डोल रहे,
Geeta Sharma pranay
" पिता _ शब्द ही बहुत खास होता हैं। पिता _बच्चों के लिए दुःख-दर्द की परछाई को आने से पहले ही ज़हर का घु़ँट " पीता " हैं। ©Geeta Sharma pranay #पिता#जहर#घुट #foryoupapa
Ayesha Aarya Singh
आशाओं के बबंडर में ही ज़िन्दगी पलती है साहेब निराशा में तो ज़िन्दगी घुट -घुट कर मरती है || ©Ayesha Aarya Singh #आशाओं के बबंडर में ही #ज़िन्दगी पलती है साहेब #निराशा में तो ज़िन्दगी #घुट -घुट कर मरती है || #Hope #Ayesha #nojotohindipoetry #shayari_dil_se kya aap sab mere baaton se sahamt hai 😍😍😜😀aesa hi hota hai n pramodini mohapatra Aman Singh Sonu Monu Kumar SIDDHARTH SHENDE R Ojha Nitin Kumar B Ravan Lalit Saksena
#आशाओं के बबंडर में ही #ज़िन्दगी पलती है साहेब #निराशा में तो ज़िन्दगी #घुट -घुट कर मरती है || #Hope #Ayesha #nojotohindipoetry #shayari_dil_se kya aap sab mere baaton se sahamt hai 😍😍😜😀aesa hi hota hai n pramodini mohapatra Aman Singh Sonu Monu Kumar SIDDHARTH SHENDE R Ojha Nitin Kumar B Ravan Lalit Saksena
read moreSultan Mohit Bajpai
भूख से भागकर आखिर किधर गया होगा । बहुत गरीब था ,घुट-घुट के मर गया होगा ।। #भूख #भूख#संकलित#शायरी#हिन्दी
kavi amit kumar
कविता ( रावण दहन क्यों ) """"'''''"""""""""""""""''""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""" मैंने अपराध किया नहीं , करूं उसे सहन क्यों । जब मैंने सीता को छुआ नहीं, फिर मेरा दहन क्यों । स्त्री को उठाकर लाना यह एक अपराध था । मैं छू नहीं सकता स्त्री को यह मुझे अभिशाप था । मुझे घुट घुट कर मार दिया है मुझ पर लगे अपराधों ने । मुझे झूठा साबित कर दिया है वेद और पुराणों ने । मैं अपराधी हूं ऐसा लोगों का कहन क्यों । जब मैंने सीता को छुआ नहीं, फिर मेरा दहन क्यों । भगवन की पत्नी को उठा सके यह मजाल किसकी । मैंने रखा उसे अपने पास कुटिया अलग बनाई उसकी । मेरे ही मुझ पर इतना अपराध रख रहे हैं । मैं कैसे समझाऊं इन्हें यह मुझे क्यों जला रहे हैं । मुझे जलाने की लोगों में पहल क्यों । जब मैंने सीता को छुआ नहीं, फिर मेरा दहन क्यों । मुझ पर लगे झूठे अपराधों का यह एक धागा है । मैं अगर दोषी हूं राम ने सीता को क्यों त्यागा है । मैं सच्चा हूं ! यह तुम्हारी मर्जी मुझे जैसी सजा दो । राम ने भी किया है गुनाह उसको भी सजा दो । कहें अमित पुकार के रावण पर सवाल उठे क्यों । जब मैंने सीता को छुआ नहीं, फिर मेरा दहन क्यों ।। अमित कुमार .......✍️✍️✍️✍️ दिल पर लगनी वाली बात अमित कुमार .....
दिल पर लगनी वाली बात अमित कुमार .....
read morePalvi Chalana
लोग क्या कहेंगे? लोग क्या कहेंगे, लोग क्या कहेंगे बस यही सोच कर चुप रही मैं, ख्वाहिशें तो बहुत हैं और अरमान भी बहुत बस डर है तो लोगों का, शायद इसी लिए तो शर्मीला सवभाव बन गया मेरा, और आज पछतावा होता है बहुत, कि क्यों मैं जीती रही ऐसे डर डर के, घुट घुट के, और इसी लिए मेरे सारे शौंक मन में ही दब कर रह गए. आज भी किसी का ज़रा सा मुझे किसी बात पे टोकना बहुत प्रभावित करता है😑, लेकिन खुद को समझना होगा मुझे, कि life मेरी है तो जीनी भी मुझे अपने तरीके से से ही होगी, वरना इस बात का मलाल हमेशा रहेगा कि मेरे सपने पूरे नहीं हुए तो बस मेरे डर की वजह से, और तब पछतावे के अलावा और कुछ हाथ नहीं लगेगा 😓. छोड़ दो इस बात की tension लेना कि लोग क्या कहेंगे, करो बस अपने मन की, अपनी life है तो बस अपने तरीके से जिओ, ताकि बाद में कभी पछताना न पड़े की लोगों के डर की वजह से मेरे अरमान अधूरे रह गए 😑. #log #NojotoHindi #motivational #insipirational #nojoto #nojotoshayri #nojotopoetry
छोड़ दो इस बात की tension लेना कि लोग क्या कहेंगे, करो बस अपने मन की, अपनी life है तो बस अपने तरीके से जिओ, ताकि बाद में कभी पछताना न पड़े की लोगों के डर की वजह से मेरे अरमान अधूरे रह गए 😑. #Log Hindi #Motivational #insipirational nojoto #nojotoshayri #nojotopoetry
read moreAmit Dubey
हमारे मिलने की आस देखो उनसे, जो दांतो मे है उन्गलिया दबाये उनको याद कर-कर के हमने कितनी राते है जाग कर बिताये, अब ना मुमकिन से बितते लम्हो को देखो, उनके आस मे है कितने घुट-घुट बिताये कितनी तड़प है उनसे मिलने की ये कभी उनसे नहीं कह पाये! #Tadapan
Narendra Kumar
राँझा वो उम्र भर जिंदा रहा,एक लफ़्ज की खातिर। वो रात भर पीता रहा, एक दर्द की खातिर।। हर पलक हर एक क्षण घुट घुट के वो जिया। वो इश्क़ में ही मर गया इस इश्क़ की खातिर।। ।।©नरेन्द्र कुमार।। #राँझा
Akash
दर्द देखना है तो सीने से लिपट कर देख थोड़ा सा जीना है तो बहुत सा मर के देख बहुत रोका है समुंदर मैने घुट घुट के अंदर आँखों मे भी आ जाएगा आँखे मिलाकर तो देख
Rishap Gautam
🌹घुट-घुट कर जीतें रहें🌹 कोई #फरियाद न करें❤ 🌹कहाँ से लायें वो दिल❤ जो #तुझे याद न करे ❤ Courtesy : Rishap Gautam
Priya Singh
शराब चल तो रहे है वहां पे साखी लेकिन वहाँ क्या किया करेंगे छुपा के ले चल कफन में बोतल घुट घुट के दोनों पिया करेंगे। #शराब