Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best साज़िश Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best साज़िश Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 21 Followers
  • 79 Stories

माही मुन्तज़िर

Gayatri Singh

Drunken_man@words

सोचा था किस्मत साथ नहीं तो क्या, दौड़ मंजिल तक अकेले  होंगी... 



थक कर जाना ये शहर यहां के लोग रास्ते मंजिल सब तेरे लवाज़मत है
 गुमराह करने की साज़िश मे मुझे.. #साज़िश

khushboo subraj tiwari

#lost #साज़िश हवाओं की.. #Poetry loveline💑

read more
इन हवाओं ने भी साजिश की है तुझसे मिल कर, 
लगता है !!
जुल्फों को लाता है मेरे गालों पर, 
तुम्हारे सामने ही क्यों?? 
दिल मेरा सोचता है, शर्माता है... #lost  #साज़िश हवाओं की.. #poetry #loveline💑

Brijendra Dubey 'Bawra,

मुझे मालूम है ये तेरा दिखावा भी आखिरी साज़िश का हिस्सा है! ख़ैर मैंने तुझे वहम में रखा कि मैं तुझपे यकीन कर रहा हूँ! वक़्त तुम्हारा है तो साजिशों में जाया करो, मुझपे या खुदपे सब मंजूर है मुझे ये मैं

read more
मुझे मालूम है ये तेरा दिखावा भी
आखिरी साज़िश का हिस्सा है!
ख़ैर मैंने तुझे वहम में रखा
कि मैं तुझपे यकीन कर रहा हूँ!

वक़्त तुम्हारा है तो साजिशों में
जाया करो, मुझपे या खुदपे
सब मंजूर है मुझे ये मैं
कोई शिकायत नहीं कर रहा हूँ!

इन नफरतों से हासिल क्या होगा
मिट्टी का तन है जल जायेगा ये
बात सच है तो जुबां पर आ गई 
ये कोई हिदायत नहीं कर रहा हूँ!
                           ©बृजेन्द्र 'बावरा' मुझे मालूम है ये तेरा दिखावा भी
आखिरी साज़िश का हिस्सा है!
ख़ैर मैंने तुझे वहम में रखा
कि मैं तुझपे यकीन कर रहा हूँ!

वक़्त तुम्हारा है तो साजिशों में
जाया करो, मुझपे या खुदपे
सब मंजूर है मुझे ये मैं

Ghumnam Gautam

ग़ज़ल
"""""
सर्द शबनम को यूँ छू के...... आतिश न कर
ग़ैर मुमकिन मोहब्बत की.... लग्ज़िश न कर

हर नफ़स मर,...... फ़क़त मान फ़रमान को
ज़िंदा रहने की हरगिज़ भी.. कोशिश न कर

जान ले ले............... अगर जान ही चाहिए
धोखा देने की पर........ कोई साज़िश न कर

जो मरा हूँ,............... मुझे कर विदा चूम के
अश्क़ से चश्म अपनी....... यूँ सोज़िश न कर

नक्श होने दे आँखों............... में चेहरा तिरा
यूँ घड़ी-दर-घड़ी............ देख जुम्बिश न कर #ग़ज़ल #शबनम #कोशिश #नफ़स #ghumnamgautam #साज़िश

Ghumnam Gautam

मैंने माना............. ज़रा-सा मैं बदनाम हूँ
मुझको "गुमनाम" कहते हो, साज़िश है ये #ghumnamgautam #बदनाम #साज़िश #गुमनाम

parijat

गुजरते लम्हो ने फिर कोई,
साज़िश की है ,
की वक़्त थम न जाये कभी,
इसकी सिफारिश की है,
हर लम्हा बिखरता है,
रेत की तरह,
समेटने में वक़्त फिर से,
गुजर जाता है
गुज़रते लम्हो ने आज फिर
 कोई साज़िश की है।।
ठहर जाऊ कहीं 
पल भर भी अगर,
वो निकल जाए पल में
किसी और पथ पर,
मैं हैरान हूँ,परेशान हूं,
कैसे निभाऊं तेरी बन्दग़ी को,
गुज़रते लम्हो ने आज फ़िर
कोई साजिश की है,
की वक़्त थम न जाये,
इसकी आज फिर सिफारिश की है।। #nojoto#evening#poem#of#time

Rajesh Raana

किसी फ़िराक़ , किसी साज़िश का हिस्सा ,
जितना भी गुजरा तमाम ज़िन्दगी का किस्सा। वक्त साज़िश करता है। #साज़िश #वक्त #हिस्सा #किस्सा #तमाम #गुजरा #फ़िराक़ #जिंदगी #nojoto #hindinojoto #hindi #nojotohindi

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile