Find the Best खुद_को Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutsms shayari बहुत मेहंगी पढ़ती है वो मोहब्बत जहाँ खुद को, कुमार विश्वास की कविता कोई दीवाना कहता है, 5 सितंबर को क्या है, खुद को क्या समझती है, हमें खुद को गेम खेलना है,
Rakesh frnds4ever
White खुद को हमेशा दूसरों के लिए खो देने वाला मैं, ,,,,,,,,,,,काश,,,,,,,,, किसी दिन कोई मुझको भी,,,,,, खो दे,,,,,, तो कैसा हो जब से जन्मा रो ही रहा हूं ,,,,,,,,,,,,काश,,,,,,,,,, किसी दिन कोई मेरे लिए भी,,,,,,, रो दे,,,,,, तो कैसा हो जनता हूं कि ऐसा हरगिज़ होगा नहीं फिर भी ,,,,,,,,,,,,,,,,काश ,,,,,,,,,,,,,,,, किसी दिन कभी,,,,,,,,, ऐसा भी हो,,,,,,,, तो कैसा हो ©Rakesh frnds4ever #काश_कभी_हो #खुद_को को हमेशा दूसरों के लिए #खो देने वाला मैं, काश, किसी दिन कोई #मुझको भी खो दे तो कैसा हो जब से #जन्मा रो ही रहा हूं काश किसी दिन कोई मेरे लिए भी #रो दे तो कैसा हो जनता हूं कि ऐसा हरगिज़ होगा नहीं, फिर भी #काश_किसी_दिन कभी ऐसा भी हो तो कैसा हो,,,,,,
#काश_कभी_हो #खुद_को को हमेशा दूसरों के लिए #खो देने वाला मैं, काश, किसी दिन कोई #मुझको भी खो दे तो कैसा हो जब से #जन्मा रो ही रहा हूं काश किसी दिन कोई मेरे लिए भी #रो दे तो कैसा हो जनता हूं कि ऐसा हरगिज़ होगा नहीं, फिर भी #काश_किसी_दिन कभी ऐसा भी हो तो कैसा हो,,,,,,
read moreparas Dlonelystar
तन्हाइयों में इस तरह आजमाऊँ खुद को खुद से रूठकर मैं, मनाऊँ खुद को हँस दूँ यूँ ही कभी,ख़यालों में उतरकर कभी खुद से झगड़कर, रुलाऊँ खुद को ©paras Dlonelystar #parasd #Poetry #sadquotes #खुद #खुद_को #तन्हाई #आजमाऊँ
R K Mishra " सूर्य "
.......मैनें....... खुद को सच्चा मित्र बनाकर खुद को खुद में छुपा लिया जब अपनों से ठोकर खाया अपनों से खुद को चुरा लिया हर बात ही खुद से करता हूं ख्वाबों में खूब विचरता हूं कोई आस प्यास संताप नही उस कैद से खुद को छुड़ा लिया खुद को सच्चा..... मन मंद मंद मुसुकता हूं अपना ही गीत सुनाता हूं ना कोई तड़पन धड़कन में यहसानों से मन घुमा लिया खुद को सच्चा..... ना अश्कों का सैलाब है अब प्रभु चरणों की आस है अब मैं "सूर्य" उदय हो ढलता हूं चित चंचल को भी बुला लिया खुद को सच्चा..... ©R K Mishra " सूर्य " #खुद_को Kanchan Pathak Utkrisht Kalakaari भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन Sethi Ji Ashutosh Mishra
#खुद_को Kanchan Pathak Utkrisht Kalakaari भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन Sethi Ji Ashutosh Mishra
read moreR K Mishra " सूर्य "
अरमानों को चकनाचूर न कर खुद को खुद से कभी दूर न कर रणभूमि से भागना क्यों है "सूर्य" दिल को इतना मजबूर न कर ©R K Mishra " सूर्य " #खुद_को Sethi Ji Rama Goswami Ayesha Aarya Singh Ashutosh Mishra Richa Mishra
#खुद_को Sethi Ji Rama Goswami Ayesha Aarya Singh Ashutosh Mishra Richa Mishra
read moreNiti Adhikari
कभी तो सजों सवरों कभी तो निहारों आईने में भी एक आईना है कभी तो उसकी नज़र उतारों क्यों किसी ने आंका तुम्हे और तुम उसके हो गए कभी तो खुद से खुद को आंकों गैरों को गैर ही रहने दो यूं ना दिल में उतारो माना की अकेले थे तुम कभी चाहत थी तुम्हे भी आरजू बांटने की अब तो जान चुके हो , कौन गलत है कौन सही अपना खुदा खुद को ही बना लो औरों की परवाह में न वक्त गुजारो ©Niti Adhikari #खुद_को
मानव बदायूँनी
बहुत किया है एहसास गम ए दिल का, बिन आग के खुद को बहुत जलाया है। ©मानव बदायूँनी #जलाया #खुद_को बहुत किया है एहसास गम ए दिल का, बिन आग के खुद को बहुत जलाया है।
Pushpa Sharma "कृtt¥"
कुछ वक़्त पहले तू मुझमें नज़र आता था, पर अभी-अभी मैंने ख़ुद को देखा है तुझमें। ©Pushpa Sharma "कृtt¥" #couples #खुद_को #देखा_है_तुझमें #नोजोटोहिंदी
#couples #खुद_को #देखा_है_तुझमें #नोजोटोहिंदी
read moreMuskan (MJ)
प्यार की तलाश में भटकते रहे होके बेकरार जब खुद पर प्यार आया तो दुनियां भी करने लगी इजहार ©Muskan (MJ) #खुद_को #nojotohindi #शायरी #Nojoto
Nasamajh
बचपन समेटकर जवानी बिखेर रहा हूँ.. देख वक्त का पासा रवानी बिखेर रहा हूँ.. कुछ रिश्तों की खातिर खुशियाँ बिखेर रहा हूँ.. कोई बताएँ खुद को समेटूँ कैसे कब से यूँ हीं बिखेर रह हूँ..!! #समेटूँ #रवानी #खुद_को #बचपन #रिश्ते #yqhindi #yqrestzone #yqthoughts
#समेटूँ #रवानी #खुद_को #बचपन #रिश्ते #yqhindi #yqrestzone #yqthoughts
read morePushpa Sharma "कृtt¥"
भूल जाऊँगी मैं ख़ुद को, शर्त बस इतनी है कि तू सिर्फ़ मेरा हो। ©Pushpa Sharma #भूल_जाऊँगी #खुद_को #तू_सिर्फ_मेरा #nojotihindi #together