Find the Best इनकी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutइनकी कहानी, इनकी पिंकी पांकी सॉन्ग, इनकी पिंकी पांकी, इनकी पिंकी पिंकी, इनकी,
Aur Kya Kahen
(इंसान से अच्छी दोस्ती तो इनकी) ... इंसान को चाहने से अच्छा है.. इन हवाओं में बसी खुशबू से दोस्ती कर लो..साहब.. कम से कम ये.. किसी के भरोसे को तो नहीं बहकर ले जाती... चैन से सोने तो देती हैं.. और देखिए ना ,जहां हिम्मत हार रहा होता है कोई.. ये जिंदगी बनकर साथ निभाती छोड़ती नहीं हैं.. इनको अमीरी और गरीबी..के रिश्तों में कोई दरार करना तो नहीं आता.. ©Aur Kya Kahen #safar #इनकी दोस्ती इन्सान से बेहतर है सहाब....
Manish Raaj
इनकी उम्मीद ______ मोहब्बत, भरोसा, वफ़ा, क़द्र और तारीफ़ जहाँ इनकी उम्मीद होती है ये वहीँ नहीं मिलते मनीष राज ©Manish Raaj #इनकी उम्मीद
#इनकी उम्मीद
read moreRamkishor Azad
उनकी मुस्कान का तो हर कोई दीवाना है, चाहत की दुनियां का तो वो नगमा पुराना है! प्यार के वक्त को हर किसी ने अभी तक नहीं जाना है, रोशनी मोहब्बत का वो उजाला है जो अंधेरों को मिटाता है!! डीयर आर एस आज़ाद... ©Ramkishor Azad #इनकी #चाहत रखी है #दिल में #प्यार हमारा है #R #जया_किशोरी_जी #चाहता #उजाला_हो_मुकद्दर_में_आप_के_इतना #viral #Shayar♡Dil☆Poetry wall पूजा उदेशी Miss poojanshi aryanshi_sharma Anshu writer
#इनकी #चाहत रखी है #दिल में #प्यार हमारा है #R #जया_किशोरी_जी #चाहता #उजाला_हो_मुकद्दर_में_आप_के_इतना #viral Shayar♡Dil☆Poetry wall पूजा उदेशी Miss poojanshi aryanshi_sharma Anshu writer
read moreShahzada Khurram
आज 2 अक्टूबर है मतलब गांधी जयंती,आज के दिन पूरे देश में पूरे हर्ष उल्लास के साथ इस दिन को पर्व की तरह मनाया जाता है,सरकार गांधी जी की प्रतिमा पर फूल माला पहनाती है और छाती चौड़ी कर के ख़ुद को गांधी का सबसे बड़ा हमनवा बताती है,चलिये अच्छा है, वैसे भी अभी गांधी के विचारों को अपनाने की आवश्यकता है,लेकिन रुकिए, गांधी जी को याद तो सभी करते हैं,लेकिन किया आपको पता है के गांधी को महात्मा बनाने में किस व्यक्ति का अहम् योगदान है? कौन था वह जिसने करमचंद की जीवन बचायी? कौन था वह साहसी इंसान जिसने अंग्रेजों के आगे घुटने नहीं टेके? जी हाँ मैं बात कर रहा हूँ #बत्तख़_मियां की, तो मेरा सवाल है के किया ऐसे ही सम्मान के हक़दार यह व्यक्ति नहीं है? किया यही मान सम्मान इन्हें भी प्राप्त होता ह? किया सरकार इनकी जयंती वैसे ही मनाती है जैसे बापू की मनाई जाती है? अगर नहीं तो फिर गांधी जी की जयंती का ढकोसला बंद कीजिये, कियूं के गांधी जी पर यह एहसान है उस इंसान का, और रहती दुनिया तक यह एहसान रहेगा,अगर सरकार सच में गांधी जी को सम्मान देना चाहती है तो इनकी जान बचाने वाले #बत्तख़_मियां को भी सम्मान दिया जाए, यही मेरी अपील है, *Khurram Mallic* #gandhi #bapu #mahatma #battakhmiyan #گاندھی #بطخ #میاں
#Gandhi #Bapu #Mahatma #battakhmiyan #گاندھی #بطخ #میاں
read moreaman6.1
कैसी गुलामी आ गयी सारी दुनियां एक अंगूठे के नीचे आ गयी.मिलता नही अब कोई हाथ हाथ मिलाने को hi हेलो की बरसात इनबॉक्स में आगयी. बाड़े के टट्टू सी हो गयी जिंदगी,ये फ्री की डाटा सारी क़ीमती जवानी खा गई. लूट गयी लड़कियां ऑनलाइन प्यार में,एक दिन में ही न जाने कैसे जीने मरने की कसमें खा गई. लग गया टपोरियों का मेला इस यंत्र पे,सूट बूट डाल इन टपोरियों की सेल्फियों में जान आ गयी. बताते है खुद को चैट मे ये शाह करते नही जबकि कुछ भी,ऐसे ऐसे नकली दिलवालों की लड़कियां काली दाल भी खा गईं. देखा नहीं होता चेहरा एक दूसरे का कभी जिंदगी में,झूठी तारीफों की पतंगे इनकी सारे आसमान पे छा गई. नही रहे अब तो कोई पंडित बाबा भी कम,सब तांत्रिकों की भूत प्रेतों की समस्याएं भी ऑनलाइन आ गयी. होता है समाधान अब ऑनलाइन ताबीजों से,ऐसे मंत्र जाप की विधियां हर ग्रुप्स में छा गई. होते है बड़े बड़े प्रचार अब,दस दस गरूपों में भगवान को शेयर करने से खुशहाली आ गयी. पता नहीं लगता अब कौन क्या है बनती हैं फेक फेक id,लड़को में भी लड़कियों की फीलिंग आगयी. बना बना बैठे है लड़कियों के नाम पे प्रोफाइल न जाने कोन सा कीड़ा इनकी मर्दानगी खा गई। #MeraShehar संमोहित यंत्र(mobile) Follow more such stories on @Nojotoapp #writersofinstagram #writeraofindia #shayaris #poetry #quote #wordporn #qotd #igwriters #Nojoto #NojotoApp #wordgasm #wordporn #indianwriters #poetsofindia #stories #storytelling #quoteoftheday #writersofindia #poetrycommunity #igpoets #wordsofwisdom #love #thoughts #igwriterclub Bhupinder Kaur 🔥🔥 Maya 🔥🔥 Satyaprem Upadhyay varsha swaroop #suman# 🌺 Ruchika 🌺
#MeraShehar संमोहित यंत्र(mobile) Follow more such stories on @Nojotoapp #writersofinstagram #writeraofindia #shayaris #Poetry #Quote #wordporn #qotd #igwriters #nojotoapp #wordgasm #wordporn #indianwriters #poetsofindia #Stories #storytelling #quoteoftheday #writersofindia #poetrycommunity #igpoets #wordsofwisdom #Love #Thoughts #igwriterclub Bhupinder Kaur 🔥🔥 Maya 🔥🔥 Satyaprem Upadhyay varsha swaroop #SUMAN# 🌺 Ruchika 🌺
read moreरतनेश पाठक_ Protest Writer
सीता मइया की नगरी में जब लूटी थी अस्मत 40 की मस्त मगन सब भक्त लग्न में नेता की रखवाली की नाथ नहीं थे एक के भी अनाथ ही उनको छोड़ दिया उनकी इक्षा उनकी आशा जहन्नुम में झकझोर दिया चुप रहते और कुछ ना करते लुटती अस्मत देखते रहते मिला था मौका पूछने को सत्ता को झकझोरने को क्यों लूटी थी अस्मत बेटी की क्या उनका कोई मान नहीं पर अस्मत की किसको फिकर फिकर है अपने नेता की लूटती है तो लूटने दो आखिर मेरा क्या जाता है उस छोटी प्यारी गुड़िया से अपना भला क्या नाता है क्यों पूछुं मैं सत्ता से ये सत्ता मेरे पसंद की है फिर लूटती है अस्मत तो क्या हर सत्ता में ही लूटती है पर याद रखो ये स्याह नहीं हाथ सने थे खुनों से लूटी है अस्मत फिर उसकी ही जिसका तुमने ना साथ दिया सत्ता की लोलुपता मे जाने कैसा था ये पाप किया अब जा कर देखो दर्पण खुद ही माफ़ भला कर पाओगे क्या तेरे घर भी बेटी होगी आँख मिला भी पाओगे क्या खुली सड़क थी चलती कार उठा ले गए हैवान सवार किया दरिंदगी उसके साथ फिर मानवता हुई शर्मसार पर खामोश ही फिर हम रह जायँगे सवाल मगर ना दोहराएंगे क्यों हो रहे ये अत्याचार धृतराष्ट्र बनी क्यों ये सरकार न्यायपालिका त्रस्त पड़ी है सरकारें भी भ्रष्ट पड़ी हैं सुख चुके हैं खून तुम्हारे मानवता भी नष्ट पड़ी है पर दोष इन्ही को बस क्यों दूँ मैं लूटी थी अस्मत जब इनकी तो ज्ञान हमें भी था इनका और खामोशी से फिर भी हमने खुनों से था हाथ रंगा बटन दबाया था उनका ही लूटी थी अस्मत जिसने इनकी बटन दबाया था उनका हीलूटी थी अस्मत जिसने इनकी ।। 👆 मेरी कलम कुछ कहती है 👆 😊 रतनेश पाठक 😊 #nojoto #nojotoHindi #shame #rape #beti #bihar
nojoto #nojotohindi #Shame #Rape #beti #bihar
read moreDikshu singh
गणपति बप्पा जग में बप्पा का नाम हो रहा है गणपति की कृपा से सब काम हो रहा है रूप इतना निराला इनका साथ देते हैं भक्तों का हरदम हृदय स्पर्शी मूरत इनकी हर लेते हैं सबके गम जब जब देखूं सूरत इनकी आंखें हो जाती हैं नम रहे सदा आशीर्वाद आपका यही दुआ करते हैं हम #गणपति #बाप्पा #मोरिया
ankit saraswat
मत काटो इन बेजुबान पेड़ों को, ये तुझे जीने को साँस देते हैं, तेरा चूल्हा जलता है इनकी लकड़ियों से हव़न भी इनकी लकडियो से होता है, तेरी चिता भी ये ही बनते है, इनके बिना मर जाओगे, मर कर भी सड़ जाओगे, बिना पेड़ के ना साँस भी ना ले पाओगे, मत काटो इन बेजुबान पेड़ों को।। #अंकित सारस्वत # #पेड़
Anjali Srivastav
#OpenPoetry हर नारी की शान थी। हर नारी की अभिमान थी। वैदुष्य चमकता था चेहरे पर, जो हर नारी की पहचान थी।। माँ वाणी का उन पर हाथ था। समस्त जन- जन का साथ था। अद्भुत सुषमा थी वो खुद में ही, चन्दा - सा दमकता माथ था।। चहु-दिशि फैली इनकी कीर्ति । है विश्वपूज्यनीय इनकी मूर्ति। प्रतिपल खिली रही नलिनी- सी, सौम्या सी थी इनकी आकृति।। अंजली श्रीवास्तव सुषमा स्वराज
सुषमा स्वराज
read more