Find the Best भरते Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutझोलियां भरते हैं खाली, पोट भरते,
Shubham Bhardwaj
यह जख्म दिल के,मोहब्बत में भरते नही हैं। हम उसकी याद में,जीते भी नही, मरते भी नही हैं।। ©Shubham Bhardwaj #feelings #यह #जख्म #दिल #के #मोहब्बत #में #भरते #नही
Shubham Bhardwaj
पंख होते हैं तो परिंदे उड़ान भरते हैं। कितनी खूबसूरत सी उड़ान भरते हैं।। जमीन-आसमान एक कर देते हैं यह। फिर भी न जाने क्यों इंसा से डरते हैं।। ©Shubham Bhardwaj #पंख #होतें #तो #यह #उड़ान #भरते #फिर #न #क्या
Vivek Singh
तकलीफों को आग लगा कर गमों को धुआं करते है आओ थोड़ा दम भरते है धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है ©Vivek Singh #worldnotobaccoday #तकलीफों को #आग लगा कर #गमों को #धुआं करते है आओ #थोड़ा #दम #भरते है #धूम्रपान #स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है
#worldnotobaccoday #तकलीफों को #आग लगा कर #गमों को #धुआं करते है आओ #थोड़ा #दम #भरते है #धूम्रपान #स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है
read moreDr Manju Juneja
दुःख के पहाड़ छटते जरूर है आसमाँ पर छाए कितने भी काले बादल हटते जरूर है ना घबरा दुःख को देखकर इतना सुख के सूरज निकलते जरूर है याद रहे पेड़ सदा सूखा नही रहता शाखाओं पर पत्ते आते जरूर है बंजर धरती कभी बंजर नही रहती उस पर कभी फूल उगते जरूर है भले ही पँछी कितने हो घायल उड़ान अपनी भरते जरूर है ©Dr Manju Juneja #दुख #बादल #जरूर #आसमा#पँछी #अपनी #उड़ान #भरते #पेड़ #Darknight
Anuj Ray
तुम बिन अब खुश रहते हैं बहुत दिनों से कोई हिचकी नहीं आई , तबीयत तो ठीक है तुम्हारी रुसवाई. ऐसे अब हम भी तुम्हें कहां याद करते हैं , पुराने घाव हैं भरते भरते ही भरते हैं.. हाथ में कलम लिए सोच रहा था , दूर यादों में नजर आई एक परछाई .. लिखते लिखते अब कागज भीगते नहीं है समझ लो,' तुम बिन अब खुश रहते हैं" तुम बिन अब खुश रहते हैं
तुम बिन अब खुश रहते हैं
read morePoetry with Avdhesh Kanojia
Kashmir सुन ले पाकिस्तान ........................ हम हैं भारत के वासी है हमारा शौर्य महान। नष्ट तुझे हम कर देंगे तू सुन ले पाकिस्तान।। तेरे जैसा कायर कोई नहीं है इस संसार में। खड़ा सदा तू रहता है भिखमंगो की कतार में।। सिर कितना भी उठा ले तू चाइना के उपकार में। तुरंत ढेर तू हो जाएगा हमारे एक प्रहार में।। तेरे सौ सौ पर भारी है भारत का एक जवान। नष्ट तुझे हम कर देंगे तू सुन ले पाकिस्तान।। हम हैं भारत के वासी है हमारा शौर्य महान। नष्ट तुझे हम कर देंगे तू सुन ले पाकिस्तान।।1।। जो तू देता बार बार ये युद्ध की हमें दुहाई है। याद तू कर ले चार बार तुझे हमने धूल चटाई है।। बार बार कायरों की भाँति तूने जब करी चढ़ाई है। और बढ़ी है शक्ति हमारी तूने मुँह की खाई है।। तू ही है इस दुनिया में आतंकवाद की खान। नष्ट तुझे हम कर देंगे तू सुन ले पाकिस्तान।। हम हैं भारत के वासी है हमारा शौर्य महान। नष्ट तुझे हम कर देंगे तू सुन ले पाकिस्तान।।2।। भौंक ले तू चाहे कितना भारत के शेर न डरते है। हम जैसे वीरों के समक्ष तुझ जैसे पानी भरते हैं।। धोखे से तो तू लड़ता है हम वीरों जैसे लड़ते हैं। शीश काट लेते हम हैं तुझ जैसे यदि अकड़ते है।। धूमिल न होने देंगे भारत माता की शान। नष्ट तुझे हम कर देंगे तू सुन ले पाकिस्तान।। हम हैं भारत के वासी है हमारा शौर्य महान। नष्ट तुझे हम कर देंगे तू सुन ले पाकिस्तान।। सुन ले पाकिस्तान ........................ हम हैं भारत के वासी है हमारा शौर्य महान। नष्ट तुझे हम कर देंगे तू सुन ले पाकिस्तान।। तेरे जैसा कायर कोई
सुन ले पाकिस्तान ........................ हम हैं भारत के वासी है हमारा शौर्य महान। नष्ट तुझे हम कर देंगे तू सुन ले पाकिस्तान।। तेरे जैसा कायर कोई
read morePoetry with Avdhesh Kanojia
sun le pakistan सुन ले पाकिस्तान ........................ हम हैं भारत के वासी है हमारा शौर्य महान। नष्ट तुझे हम कर देंगे तू सुन ले पाकिस्तान।। तेरे जैसा कायर कोई
सुन ले पाकिस्तान ........................ हम हैं भारत के वासी है हमारा शौर्य महान। नष्ट तुझे हम कर देंगे तू सुन ले पाकिस्तान।। तेरे जैसा कायर कोई
read moreDeepali Singh Chauhan
गुरु🙏 मार्गदर्शन या पथनिर्माण हर राह पर सहयोग हैं करते, जन्मदाता से प्राप्त जीवन में ज्ञान प्रकाश गुरु हैं भरते। ईश्वर तक पहुँचने का मार्गदर्शन गुरु ने है किया, महाकवि कबीर ने भी उनको प्रभु से उच्च स्थान दिया। अज्ञान भरे इस जीवन में दान ज्ञान का दिया, जाने कितने अज्ञानियों को तुमने विद्वान किया। सब कला और विद्या में तुम करते निपुण हमें, अधूरे हैं ज्ञान बिना तुम करते हो पूर्ण हमें। निराश अज्ञानी जग में ज्ञान की तुम एक आशा हो, इस मौन निःशब्द दुनिया में तुम पवित्र एक भाषा हो। अस्थायी इस सृष्टि में केवल गुरु एक शाश्वत हैं, तुम्हारे संरक्षण में दुनिया इसलिए प्रभु भी आश्वस्त हैं। विद्या अगर गुरु वशिष्ठ और विश्वामित्र से ना पाते, तो शायद श्री राम भी ना पुरुषोत्तम कहलाते। सदसनिध्य गुरु का उस ईश्वर का वरदान है, जीवन का तो अर्थ ही गुरु से प्राप्त ज्ञान है। सीखाया हमको जीवन के संघर्षों से लड़ना, और बिना रुके लक्ष्य के अग्निपथ पर चलना। तुम ही हो जो इस सृष्टि का इतिहास निर्मित करते हो, और भविष्य में भी सबके तुम ही उज्ज्वलता भरते हो। ऋण रहेगा सदैव हम पर, देते हैं सम्मान तुम्हें, ईश्वर से भी पहले गुरु करते हैं प्रणाम तुम्हें।
Abhishek Rajhans
जाना जरूरी हो गया है अब किसी को मेरी फ़िक्र नहीं ना मेरा नाम है कहीं ना ही जिक्र होता है कभी सब भूल गए है अब किसी को मैं याद ही नहीं जो भी किया ,जितना भी किया सब बेकार ही गया जितना भी जिया ,जैसे भी जिया सब बेकार ही जिया सब कुछ लूटा दिया अपना कुछ बचा ही ना सका अपने हिस्से की खुशी तो सब को बाँट दिया अपने हिस्से के दर्द को बाँट ही ना सका ज़िन्दगी शायद उधार की थी क़िस्त भरते-भरते दम तोड़ रही जाना जरूरी हो गया है अब अब मेरी साँसे किसी के काम की ही नहीं-अभिषेक राजहंस जाना जरूरी हो गया है अब #nojotopatna #nojotohindi #nojoto
जाना जरूरी हो गया है अब #nojotopatna #nojotohindi nojoto
read moreKrishan Gopal Solanki
पेट भरते हैं अपना ,अमन के गीत गाते हैं, कभी उड़ान भरते हैं तो कभी गुनगुनाते हैं, इनके घरों में हमने कभी गुल्लक नहीं देखी, परिंदे आसमाँ छूते हैं घर पर लौट आते हैं। कृष्ण गोपाल सोलंकी राधे राधे दोस्तों......
राधे राधे दोस्तों......
read more