Find the Best shayaribyme Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouthindi love shayari for life partner, sad love shayari in hindi for girlfriend, sad love shayari in hindi for boyfriend, sad shayari in hindi for love, nojoto love shayari,
Mohit Kumar Goyal
जैसे चलते चलते हाल कुछ गैर पूछते हैं..!! कुछ ऐसे अंदाज में वो मेरी खैर पूछते हैं..!! #Shayar #Poet #shayaribymohitkumargoyal #shayaribyme
read moreDiya.Pandey
ये आँसू ही तो है जिसे, मैं सबसे छुपाती हूँ, ये आँसू ही तो है जिसे, मैं किसी को नहीं दिखाती हूँ, ये आँसू ही तो है जिसे मैं, अपने तक ही रख पाती हूँ, ये आँसू ही तो है जिसकी वज़ह से, मैं खुद से थोड़ा ही सही बात तो कर पाती हूँ, ये आँसू ही तो है जिसकी वज़ह से, मैं अकेले वक्त तो गुज़ार पाती हूँ, ये आँसू ही तो है जिसकी वज़ह से, मैं खुदसे खुद का हाल तो पूछ पाती हूँ, ये आँसू ही तो है जिसकी वज़ह से, मैं दूसरों के सामने झूठा ही सही पर मुस्कुरा तो पाती हूँ। -Diya.pandey✍ ©Diya.Pandey #SAD #shayar #shayaribyme #Shayari #shayaranaandaz #shayarana #shayarilover #shayariforever
Diya.Pandey
आपका यूँ हमें छोड़कर चले जाना, रंग भरी ज़िंदगी को अचानक से बेरंग कर जाना, पहले की तरह दिल को सुकून देने, के बदले एक नया ज़ख्म दे जाना, हमसे दूर जाकर भी, हमारे ख़्यालों में आपका यूँ रोज़ आना, हमारे भरोसे का यूँ नाजायज़ फायदा उठाना, खुद हमसे बेवफाई करके उल्टा, हमें ही बेवफ़ा इकरार कर जाना, आपका यूँ हमें छोड़कर चले जाना, रंग भरी ज़िंदगी को अचानक से बेरंग कर जाना। ©Diya.Pandey #shayardiya #shayaribyme #shayar #shayari #sadShayari #bewafashayari #Dard #shayaranaandaz #shayarana #alone
Diya.Pandey
चाँद को देखते है तो आप हमें दिखाई देते हो, तारों को देखते है तो आप हमें नज़र भी आते हो, शायद ही ऐसी कोई चीज़ होगी, जिसमें आप हमें ना दिखाई देते हो। ©Diya.Pandey #Shayar #Shayari #shayardiya #shayaribyme #shayaridilse #shayarilover #shayariforever
Diya.Pandey
महादेव अगर आपका हाथ मेरे सिर पर हो, तो मैं बड़ी से बड़ी मुश्किलों का सामना कर सकती हूँ, बस आप मेरा साथ यूँही देते रहना। ©Diya.Pandey #Shayar #Shayari #shayardiya #shayaribyme #shayaranaandaz #shayarimood #shayaridilse #shayarilover #shayariforever
Diya.Pandey
माना की ज़िंदगी जीना इतना आसान नहीं होता, मगर,...... ज़िंदगी को आसान बनाने की कोशिश तो हम कर ही सकते है। ©Diya.Pandey #shayardiya #Shayari #Shayar #shayarilover #shayaribyme #shayaranaandaz #shayarana #shayariforever #motivational #WelcomLife
Diya.Pandey
Miss You Quotes ये दिल आपको, बहुत याद करता है, सिर्फ़ एक दिन नहीं, बल्कि,...... हर दिन आपकी ही मुझसे बात करता है, बस आप हमारे पास वापिस, लौटकर क्यूँ नहीं आ रहे हो, इसी बात की ये हमसे, हर रोज़ फरियाद करता है। ©Diya.Pandey #shayari #shayaribyme #shayardiya #shayaranaandaz #shayar #shayarilover #shayaridilse #dardshayari
Diya.Pandey
हमारी आँखें आपको देखने, के लिए कबसे तरस रहीं है, हम आपसे मिलने के, लिए कबसे बेताब है, आपसे मिलना बस यहीं, हमारा आधा-अधूरा ख़्वाब है। ©Diya.Pandey #shayardiya #shayaridilse #shayarilover #Shayari #Shayar #shayaranaandaz #shayarimood #Love #shayaribyme #loveshyari
Diya.Pandey
तू डरकर रूक मत, घबरा कर चुप चाप बैठ मत, तू सागर की लहरों की तरह बहती चल, तू हारने से पहले ही इतनी आसानी से हार मत मान, तू जितने के बारे में एक बार सोच कर तो चल, माना की तू बहुत दुखी है बहुत धोखे मिले है तूझे, ज़िंदगी ने बहुत रुलाया भी है तूझे, पर बहुतों से तूझे जो खुशियाँ मिली है, काफी लोगों से तूझे प्यार भी मिला है, और बहुत बार ज़िंदगी ने तूझे हँसाया भी तो है, उन सब पलों को तू ऐसे तो मत भूल, माना कि इस ज़िंदगी से तू पूरी तरह तंग आ चुकी है, तू इस ज़िंदगी को और नहीं जीना चाहती, मगर एक बार खुद को थोड़ा वक़्त और ज़िंदगी को एक और मौका देकर तो देख, तू डरकर रूक मत, तू हिम्मत करके आगे बढ़ते चल, तू घबरा कर चुप चाप बैठ मत, तू सागर की लहरों की तरह बहती चल। ©Diya.Pandey #shayardiya #seaside #loveshayari #shayaridilse #shayarilover #Shayar #Shayari #shayaribyme #shayaranaandaz #shayarimood
Diya.Pandey
क्या वो हमसे भी मोहब्बत करते है, या फिर हम ही पागलों की तरह उनपे इतना मरते है। ©Diya.Pandey #shayardiya #shayaribyme ✍ . . #likefollowandshare #shayariquotes #shayaris #Shayar #shayari_dil_se #Shayari #shayarilover #shayarilove