Find the Best Intzar Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutproposing crush int different way with shayri 0, international love, why should you be hired for this internship, intezaar shayari in hindi, hindi shayri for sabr or intzar 0,
nikita kothari
White , इंतज़ार बहुत किया मैंने कि वो समझेगा बात मेरी मग़र विफल रही बात बयां करने में, मुझे लगा था वो मेरी ख़ामोशी सी मचल उठेगा, मग़र मैं भूल गई मेरी चुपी जो उसे अशांत कर देती तो वो आता लौट दावे तो किये थे कभी उसनें भी मोहब्बत के मग़र क्या याद हूँ उसे मैं "तम्माम सवालों से घिरी मैं बस अक़्सर ख़ुद से ही पूछा करती " और अंत में जवाब आता "नहीं वाकई में अब उसे मैं याद नहीं "। ©nikita kothari #Intzar
NAZAR
Jalan quotes माँ ने एक बार याद तो किया ही होगा मुझे मरने से पहले, बहुत इंतजार भी किया होगा दाह संस्कार करने से पहले, मिलों दूर थी मैं माँ से मिल ना पाई, माँ बेटी को जुदा करने की रीत रब्बा क्यों है तूने बनाई,,, रिम्मी बेदी नज़र ©NAZAR #maa#beti#judai#intzar
मुसाफिर
जिंदगी बदलते देर कहा लगती, कल तक जिन रास्ते पर ठहरा, फिर वह रास्ते कहा मिलती। जिसे था अपने दोस्तों का घमण्ड, जिनका वह मिसाल दिया करता, आज जिंदगी उसे ही मिसाल बना दी। ©मुसाफिर #intzar
Dr. Amarjeet Thakur "Amar"
Chalo naa maaf kiya. Chalo naa yaad kiya. ©Dr. Amarjeet Thakur "Amar" #Chalo#Maaf#Intzar#Love
Sangeeta G
मैं उस से मिलने से इनकार करता हूँ. पर मैं अब भी उस से प्यार करता हूँ. मुझे डर है उसकी रुसवाई का, वरना मैं भी मिलने का इंतज़ार करता हूँ ©Sangeeta G मैं उस से मिलने से इनकार करता हूँ. .. #Shayar #Shayari #gazal #Quote #sadShayari #SAD #Love #intzar #nojato #Trading
SHIVA KANT(Shayar)
बूढ़ी होती जा रही हैं निग़ाहें, रहता है जिनको इंतज़ार तुम्हारा..! ख़्वाहिशों के पँछी बंद मन के पिंजरे में, फिर हो गया क्यों आवारा..! दिल की कश्ती डूबती अपनी हस्ती, रिसती ज़िन्दगी का यहाँ कौन सहारा..! जकड़े गए इश्क़ में कुछ यूँ ही हम भी, ख़ुदा ख़ुदा महबूब को पुकारा..! बंद साँसे जीवन को यमराज पाश में फाँसे, नाशे ऱोग से किसने उभारा..! ज़िंदा लाश बन के फिरे हम, नज़र आया न कोई भी अपना हमारा..! भरोसे का क़त्ल कर दिया कुछ यूँ ही, ऐतबार किसी पे न होगा दोबारा..! जीतता रहा दिल ख़ुद को लुटा कर, पर ज़िन्दगी में अपनी हरदम हारा..! ©SHIVA KANT(Shayar) #NightRoad #intzar
@kalam _ek _ shyari
किसी से प्यार भरें लफ़्जो के इंतजार में, रो पड़े हम अपने आप को तसल्ली देते हुए!! ©kalam _ek _ shyari #cycle ##intzar..🥲
Manjuu_Pawar01
कोई प्यार पाके रोया तो कोई प्यार खोके रोया तू ख़ुद बता मेरे रब्बा इस दुनियां मे प्यार किसने पाया...!! कोई वफ़ा करके टूटा तो कोई हर रात किसी के इंतजार में सोया तू ख़ुद बता मेरे रब्बा तूने अपने ही बनाएं बंदों की ज़िंदगी में क्यों इतना दुख लिखा...!! कोई आँखों में पानी लेके हस्ता रहा तो कोई हस्ते हस्ते रोया तू ख़ुद बता मेरे रब्बा मोहब्बत में इतना दर्द क्यों दिया...!! किसी को प्यार मिला तो उसने क़दर ना की तो दूसरी तरफ़ कोई प्यार के लिए पल पल तरसता रहा तू ख़ुद सोच रब्बा ये क्या ज़िंदगी हुईं जिसमें इंसान अपनी ही खुशियों का मोहताज रहा...!! माना हर चीज़ के पीछे तेरा अपना एक कारण हैं,फिर चाहें तू उन दुखों के बदले लाख़ खुशियां क्यों ना दे देना, लेकिन तू खुद बता मेरे रब्बा क्या तू उस दर्द की भरपाई कर पायेगा_जो विश्वास इंसानों ने प्यार में खोया...!! ©themsspsaini मेरे रब्बा...😓 #Pain #HeartBreak #Love #One_sided_love #Intzar #Emotion #Feel
मेरे रब्बा...😓 #Pain #HeartBreak Love #One_sided_love #Intzar #Emotion #Feel
read more