Find the Best तराने Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutतराने मोहब्बत के, तराने के गाने, तराने के भजन, मदरसों के तराने, तराने का अर्थ,
Shayar E Badnaam
गर निकलता सुर हर एक तराने से, तो कई गायक निकलते हर रोज़ मयखाने से.... #सुर #तराने #मयखाने #गायक
Drg
कल की खट्टी मीठी बातों का, चलो एक साज़ छेड़ते है, सुनो..आज गा ही लेते है, वो भूले बिसरे तराने आज की रात कुछ पुरानी यादों और गीतों के नाम.. गा रही है ये रात भी उनके ही मधुर गीत, ऐ सहर, कुछ देर से आना .. उनकी बाहों में सोए अब अरसा हो चला.. #गीत #खट्टी_मीठी #यादें #साज़ #भूले_बिसरे #तराने #yqbaba #yqdidi
आज की रात कुछ पुरानी यादों और गीतों के नाम.. गा रही है ये रात भी उनके ही मधुर गीत, ऐ सहर, कुछ देर से आना .. उनकी बाहों में सोए अब अरसा हो चला.. #गीत #खट्टी_मीठी #यादें #साज़ #भूले_बिसरे #तराने #yqbaba #yqdidi
read moreDrg
कल की खट्टी मीठी बातों का, चलो एक साज़ छेड़ते है, सुनो..आज गा ही लेते है, वो भूले बिसरे तराने आज की रात कुछ पुरानी यादों और गीतों के नाम.. गा रही है ये रात भी उनके ही मधुर गीत, ऐ सहर, कुछ देर से आना .. उनकी बाहों में सोए अब अरसा हो चला.. #गीत #खट्टी_मीठी #यादें #साज़ #भूले_बिसरे #तराने #yqbaba #yqdidi
आज की रात कुछ पुरानी यादों और गीतों के नाम.. गा रही है ये रात भी उनके ही मधुर गीत, ऐ सहर, कुछ देर से आना .. उनकी बाहों में सोए अब अरसा हो चला.. #गीत #खट्टी_मीठी #यादें #साज़ #भूले_बिसरे #तराने #yqbaba #yqdidi
read moreकीर्ति शर्मा "वानी"
ये कलम अब कहां रुकने वाली , अब तो हम हर रोज नए #तराने# बनाने वाले हैं। ===== ©Kirti Sharma #meri #kalam
सिद्धार्थ मिश्र स्वतंत्र
Sunder
जीवन की किताब आज जीवन की किताब खोली तो कुछ गुजरे पल सामने आए। कुछ गुजरे पल तो कुछ अफसाने कुछ तराने सामने आए। कुछ पन्नों पर आंखें नम तो कुछ पर मुस्कुराहट आई गुजरे पल में कुछ अपने और कुछ बेगाने याद आए। कुछ अनकही बातें कुछ तराने याद आए कुछ यादों के किस्से कुछ अफ़साने याद आए कुछ दिल के करीब कुछ लफ्ज़ों में कुछ दुआओं में शामिल थे कुछ पल परेशानियों के कुछ खुशियों के खजाने याद आए।
read moreAbhang Nair
दोस्त कुछ अपनो को ढुंढ रहा था कुछ पराये मिल गए ऐ दोस्त तुने कदम क्या रखा जिंदगी में यहाँ तो तराने खिल गये आकाल पडा था जिंदगी में बंजर पडी थी अपनो की ज़मीं ऐ दोस्त तुने कदम क्या रखा जिंदगी में यहाँ मुरझाए फुल भी खिल गये मुझे रोता देख सब हस रहे थे मुझे बिखरता देख सब हस रहे रहे ऐ दोस्त तुने कदम क्या रखा जिंदगी में मेरे फटे घाव भी सिल गये ताक़त नहीं थी किसी से लडने की मेरी तकलीफों से दो-दो हाथ करने की ऐ दोस्त तुने कदम क्या रखा जिंदगी में मेरे दुश्मन तक हिल गये अकेले था, टुट चुका था रो रहा था, सबकुछ छुट चुका था ऐ दोस्त तुने कदम क्या रखा जिंदगी में तुझमे मुझे मेरे सारे अपने मिल गये ऐ दोस्त तुने कदम क्या रखा जिंदगी में यहाँ तो तराने खिल गये #nojotohindi #nojoto #nojotoofficial #dost #love
#nojotohindi nojoto #nojotoofficial #dost #Love
read moreNaresh_ke_lafz
आये थे वो मिलने और कर बैठे गुस्सा होनी थी कुछ मीठी बाते पर हुई नही रातभर सोये नही हम मिलने के बहाने पर खुबसूरत सुबह नसीब हुई नही । दिलासा दिलाई हमारे दिल को मिलन की किन्तु वो तुम्हारी दिलासा रंग लाई ही नही खोजे जा चुके थे उनके मन के वो तराने पर वो मधुर तराने हमारे कानो को भाए ही नही ।। आंखो से बहता पानी उस वक्त बहुत तड़पा किन्तु वो पत्थर दिली मेरी तरफ मुड़े नही उनको भुलाना हमको देगा काफी तकलीफे पर ये कोई हमारे लिए असंभव सी बात नही ।।। मौसम की तरह बदल देगे खुद को, भविष्य मे तेरा साथ ना होना बेशक दुखदायी पर जिंदगी में कोई और नही वफादारी की हमेशा याद रहेगी वो कसमें पर उन्हे भूलना कोई बच्चो का खेल नही ।V losac_kp👆shayari_official #lifeown
Rajesh Raana
आँखों में दहकते ज्वाल नही , फितूर-ए-इश्क़ के अफसाने है। इस मुल्क में हो कैसे क्रांति की लहर, यहाँ आज़ाद छोड़ करीना के दीवाने है । परत दर परत भी नही खुलता शख्स अब, ईमानदार चेहरे नही सेल्फियों के ज़माने है। सुर ताल और राग रागिनियाँ नही है अब , सब और योयो , बादशाह के तराने है। शहीदों के स्मारक धूल खाते नज़र आते है, हुक्काबार इस पीढ़ी के नए-नए ठिकाने है। - "राणा" ★ © #आँखों में #दहकते #ज्वाल नही , #फितूर-ए-#इश्क़ के #अफसाने है। इस मुल्क में हो कैसे #क्रांति की #लहर, यहाँ #आज़ाद छोड़ #करीना के #दीवाने है । परत दर परत भी नही खुलता #शख्स अब, #ईमानदार चेहरे नही #सेल्फियों के ज़माने है। सुर #ताल और #राग रागिनियाँ नही है अब , सब और #योयो , #बादशाह के #तराने है।