Find the Best कहूं Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutइजाजत है एक बात कहूं, कहूं क्या इजाजत है, किसी और कहूं फिलहाल, कहीं और कहूं फिलहाल, कहूं तो क्या कहूं,
Anshul srivastava
कहूं तो किस से कहूं इस दिल के जज्बातों को , बयां करू तो कैसे करू खुद के हालातों को , जब थी जरूरत तुम्हे तो हर वक्त मैं मौजूद था, और आज जब मैं तन्हाइयों के भंवर में डूब रहा था, आवाज दी तुमको तो बंद कर लिए तुमने भी आशाओं के दरवाजो को, गर पता होता की हस्र बुरा होता है रिश्ता निभाने का तो रोक लेता अपने वादे के अल्फाजों को , ©Anshul srivastava #lovequote #कहूं तो किस से #thought #Night
#lovequote #कहूं तो किस से #thought #Night
read moreRoshan Rdm
दिल की बात तुझे कहूं या ना कहूं मै यही सोचता हूं मैं.. अभी तुम मेरे हुए नही फिर भी बिछड़ने से डरता हूं मैं . दिल की बात तुझे कहूं या ना कहूं मैं यही सोचता हूं मैं #दिल की बात #लव #love #kavita #shayari
Anjali Srivastav
भारत का अभिमान है हिन्दी ..............…......................... भारत का अभिमान है हिन्दी शारदे की है यह संतान है हिन्दी संस्कृत की है यह सुता गंभीरता की हर पहचान है हिंदी मात्र भाषा ही नहीं, वरन् मातृ भाषा है मेरी नव सृजन कर बढ़ती जाऊं,यही अभिलाषा है मेरी मनन मन मंथन करूं,तो रत्न कोटिक गोद में सिंधु की ये सभ्यता, है भविष्य की हर आशा मेरी क्या कहूं, क्या ना कहूं, शब्दों से मै अब यहां हिन्दी ही हर बोल मेरी, और मेरी प्रान है हिन्दी हर जन - जन की यह शान है हिन्दी मां भारती की यह सम्मान है हिन्दी हर अंधेरों को दूर करती, मेरी रोशन दान है हिंदी कंठ से निकलती मां वीणा की वरदान है हिंदी चहुं दिशी विश्व में ओज प्रतिभा जो बिखेरे वैसे ही यह हर विद्वता की खान है हिन्दी प्रकृति सा सौंदर्य ले, अपनो की यह मान है हिन्दी नदियों की कल - कल में झंकृत हर लहर की गान है हिन्दी हिन्दी की ही होती रहे ,सदियों तक बस प्रसंशा स्नेह की बन कर के देवी,हर हृदय की यह गुणगान है हिन्दी ।। अंजली श्रीवास्तव
Gudvin Barche
रात को रजनी कहूं तो | चांद को चांदनी || तम को अंधेरा कहूं मैं | दिन को सादगी || सपनों को सच मानलूं मैं | देह को अग्नि || तपता रहे तपिश की तपन से | तो उभर कर निकले || {~असली जिंदगी~} Gudvin.barche@g
Priyanshi
कुछ कहूं तुमसे ,या आज फिर रहने दू ? खामोशी समझ लोगे , या लफ्जो को कहने दू ? कहो संभालू इश्क़ तुम्हारा , या आंखो के रास्ते आज फिर उसको बहने दू ? बोलो कुछ कहूं तुमसे , या आज फिर रहने दू? कुछ कहूं तुमसे ,या आज फिर रहने दू ?
कुछ कहूं तुमसे ,या आज फिर रहने दू ?
read moreAnkur Gautam
अपनी मोहब्बत की मैं क्या जुबानी कहूं, उस पर शायरी कहूं या कहानी कहूं, वो छा रही है मुझ पर बादलों की तरह, उसको बारिश कहूं या रवानी कहूं, देखते ही उसको नशा हो गया, उसको मधुशाला कहूं या खुद को शराबी कहूं, उसके ख्यालों में हमेशा मैं डूबता रहा , उसे शहजादी कहूं या ख्वाबों की रानी का कहूं। #Dear Zindagi
#Dear Zindagi
read moreRajesh Kothari
...सच कहूं ना ... तुम्हारे लफ्जों के बोझ तले दबा हुआ हूं मैं तुम्हारे लफ्जों की आगोश में अब तलक खोया हुआ हूं मैं न जाने ऐसी कौन सी हलफ़ दे गए तुम एक अंधेरी रात में मुझसे जुदा हो गए तुम कहा था ना तुमने ... किसी से भी जिक्र ना करू तुम्हारा सच कहूं ना इतने अरसो से खुद को तो रोके रखा था मैंने मगर मेरी कलम ... कोशिश बहुत की मैंने जब भी कलम उठाता हूं तुमसे ही मेरे ख्याल शुरू होते हैं तुम पे ही खतम अब...बस करो ये सितम मुझे ऐसे हालात में कहां छोड़ गए तुम गुमनामी का समंदर है और तन्हा छोड़ गए तुम ...सच कहूं ना... ....कहा था ना तुमने.... #सच_कहूं_ना_कहा_था_ना_तुमने__ #New #Short #Love #Story #HalfLove #Pain #Memories 📝 #Love #Like #Share #comments #follow_For_New_updates #Love #You #All 😘 ☺
सच_कहूं_ना_कहा_था_ना_तुमने__ New Short Love Story HalfLove Pain Memories 📝 Love Like Share comments follow_For_New_updates Love You All 😘 ☺
read moreVikash Mehra KD
Happy Birthday Sonu Nigam खोया हूं कहना चाहूं बी तो तुमको क्या कहूं किसी जुबान पे वो लफ़्ज ही नहीं जिनमें तुम हो क्या तुम्हे बता सकूं । मै अगर कहूं तुम सा हसीन कायनात में नहीं है कहीं तारीफ़ ये तो सच कुछ भी नहीं ।। @sonu nigam मै और मेरे एहसास
मै और मेरे एहसास
read more