Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best तज़ुर्बा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best तज़ुर्बा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 28 Followers
  • 87 Stories

Uttam Dixit

क्यूँ लगे हो खुद को तबाह करने में, तुम्हें डर नहीं लगता गुनाह करने में..!! सबकी आँख का काँटा बन जाओगे, ज़हमत होगी उससे निकाह करने में..!! गैरों से निभाना इतना भी कठिन नहीं, मुश्किल है अपनों से निबाह करने में..!!

read more
क्यूँ लगे हो खुद को तबाह करने में,
तुम्हें डर नहीं लगता गुनाह करने में..!!

सबकी आँख का काँटा बन जाओगे,
ज़हमत होगी उससे निकाह करने में..!!

गैरों से निभाना इतना भी कठिन नहीं,
मुश्किल है अपनों से निबाह करने में..!!

औरों को तुम क्या रास्ता दिखाओगे,
गुजर जाओगे खुदको गुमराह करने में..!!

शायर बन जाना सबके बस का नहीं,
टूटना पड़ता है इसकी चाह करने में..!!

उम्रभर का तज़ुर्बा लग जाता है जनाब,
फ़क़त एक वाह को एक आह करने में..!! क्यूँ लगे हो खुद को तबाह करने में,
तुम्हें डर नहीं लगता गुनाह करने में..!!

सबकी आँख का काँटा बन जाओगे,
ज़हमत होगी उससे निकाह करने में..!!

गैरों से निभाना इतना भी कठिन नहीं,
मुश्किल है अपनों से निबाह करने में..!!

Pratyush PSP

तज़ुर्बे से चल रही ज़िन्दगी मेरी
न जाने कितनी ठोकरे खा कर यहाँ पहुँचा मैं

©Pratyush PSP #Travel #तज़ुर्बा #psp_के_शब्द #Nojoto #nojohindi

सिद्धार्थ मिश्र स्वतंत्र

तज़ुर्बा बोलता है..

जो थोड़ा बहुत #adjust कर सकता है,
वो इस दुनिया में हर काम best कर सकता है।
स्वतंत्र बाबा :- #adjust #best #तज़ुर्बा #स्वतंत्र बाबा #nojoto #hindi

ChandanT'Says

Puja Kumari✍️

चलो आज वो हर नादानी करते हैं,
कितना रोक रखा है इस दिल को,
 न जाने कितने बंदिशों में,
चलो आज ख़ुद को आज़ाद करते हैं।

बड़ी -बड़ी ख़्वाहिशें बेशक़ पूरी न हो पाएगी एक बार में,
पर छोटी-छोटी तो पूरी कर सकते हैं!!

चलो आज वो उड़ान भरते है,कुछ खुशियां खुद से  बटोरते हैं ।। #ख़्वाहिशें #उड़ान #सफ़र #तज़ुर्बा #बंदिशें #ज़िंदगी #खुशियां #nojoto #nojotohindi #nojotopoetry

abhisri095

मैं और मेरे कुछ तज़ुर्बे... मैं@तज़ुर्बे$सुर^वो।।

read more
(तज़ुर्बा मोहब्बत का)
न सीखा अपनों से
न देखा किताबो से
जो भी सीखा 
सीखा ज़माने से

पहले तो प्यार करो
उसका एहसास करो
फिर धोके का इंतज़ार करो
जब  मिले ,तब 
उस पर विचार करो
तब जा कर  जो निष्कर्ष
निकले उसे "तज़ुर्बा" कहते है।। मैं और मेरे कुछ तज़ुर्बे...
मैं@तज़ुर्बे$सुर^वो।।

Rajesh Raana

कैसे मेरी #ज़िंदगी #झोपडी में भी #ठाठ मार जाती है , #शर्म के मारे #हवेली की मुस्कान को #काठ मार जाती है। #मुश्किलों से खोलता हूँ मैं #तहों में बंधी #मुस्कान को , #बदनसीबी आकार फिर #होंठो पर #गांठ मार जाती है । दिल मेरा फिर से #बचपन का हुए जाता है और, #घुटनो में दर्द लिए हुए उम्र ये #साठ मार जाती है।

read more
कैसे मेरी ज़िंदगी झोपडी में भी ठाठ मार जाती है ,
शर्म के मारे हवेली की मुस्कान को काठ मार जाती है।

मुश्किलों से खोलता हूँ मैं तहों में बंधी मुस्कान को ,
बदनसीबी आकार फिर होंठो पर गांठ मार जाती है ।

दिल मेरा फिर से बचपन का हुए जाता है और,
घुटनो में दर्द लिए हुए उम्र ये साठ मार जाती है।

मुहब्बत से मुतमुइन नही हूँ , ये अपना तज़ुर्बा है पर,
शौखी से हँस दे वो, मुहब्बत फिर गुलाट मार जाती है।

आशिकों की पूरी फ़ौज ही टूट पड़ती है "राणा"
एक हसीना जो फेसबुक पे  आँख मार जाती है। कैसे मेरी #ज़िंदगी #झोपडी में भी #ठाठ मार जाती है ,
#शर्म के मारे #हवेली की मुस्कान को #काठ मार जाती है।

#मुश्किलों से खोलता हूँ मैं #तहों में बंधी #मुस्कान को ,
#बदनसीबी आकार फिर #होंठो पर #गांठ मार जाती है ।

दिल मेरा फिर से #बचपन का हुए जाता है और,
#घुटनो में दर्द लिए हुए उम्र ये #साठ मार जाती है।

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile