Find the Best 17October Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutwhich bird migrates to mumbai between october and march, people born in october are more likely to, an october morning poem by jayanta mahapatra appreciation, october quotes and sayings, october morning poem by jayanta mahapatra,
Sethi Ji
White सोचता हूँ हम बच्चे ही अच्छे थे इरादों के पक्के , वादों के सच्चे थे तब दिल के जगह खिलोने टूटते थे बस ख्वाबों में अपनों के साथ छुटते थे आज कल मुस्कराना भी बहाना हो गया ठीक से खाए ज़माना हो गया तब चैन की नींद आती थी माँ के आँचल में अब हर रात जागते रहने का अफसाना हो गया आज कल हर कोई हमसे उम्मीद लगाता हैं इंसान बस औरत की जवानी का मुरीद हो जाता हैं कहाँ मिलते हैं आज वोह दोस्त पुराने जिनके साथ थे जीवन के दिन कितने सुहाने लिखता हूँ अपने अल्फाज़ों से बचपन की कहानी जब हम दिल और दिमाग़ दोनों से कच्चे थे आज कल सब जलते हैं एक दूसरे की क़ामयाबी तब हमारे कम ख़र्चे में हर गली में चर्चे थे 💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘 🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸 ©Sethi Ji 💗💗 बचपन का ज़माना 💗💗 💗💗 बचपन का दीवाना 💗💗 #sunset_time #Sethiji #17October #Trending
💗💗 बचपन का ज़माना 💗💗 💗💗 बचपन का दीवाना 💗💗 #sunset_time #Sethiji #17October #Trending
read moreSethi Ji
White बदलाव प्रकृति का नियम हैं उम्मीद है इसलिए ज़िन्दगी में संयम हैं अब भी मोहब्बत ज़िंदा हैं दुनिया के दर्द में इसलिए आज आप हैं , इसलिए आज हम हैं चंद पैसों के लिए बिक रहा इंसानों का ईमान जीवन में हर कोई अपने मतलब के लिए हो रहा बेईमान जग रहा लोगों के दिलों में शैतान आज कल कहाँ हो रहा औरत का सम्मान सब ढूंढ रहे एक दूसरे के हुनर में अपनी पहचान इसलिए सोने से पहले यह आँखें नम हैं आज कल तन्हाई अपनी ज़िन्दगी हो गयी जब से वोह किसी और की सादगी बन गयी खो गयी हम सबके चेहरों की मुस्कान ज़माने की भीड़ में बस हमारी ज़िन्दगी में इसी बात का ग़म हैं जैसे चाहें अपनी ज़िन्दगी में हम पा सकते हैं अपनी शायरी से गैरों को भी अपना बना सकते हैं हर आशिक़ को मोहब्बत करना सिखा सकते हैं हमारे अल्फाज़ों में अब भी इतना दम हैं 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 ©Sethi Ji 🩷🩷 प्रकृति का नियम 🩷🩷 🩷🩷 जीवन का संयम 🩷🩷 #sunset_time #Sethiji #17October #Trending
🩷🩷 प्रकृति का नियम 🩷🩷 🩷🩷 जीवन का संयम 🩷🩷 #sunset_time #Sethiji #17October #Trending
read moreSh@kila Niy@z
White माँग कर मिली हुई ख़ुशियाॅं भला सब को कहाॅं अच्छी लगती है?? हक़ से ना मिले जो चीज़ फ़िर वो चीज़ सब को कहाॅं अच्छी लगती है?? हर किसी के दिल में कहाॅं होती हैं बेइंतहा ख़्वाहिशें लेकिन ग़लत रास्तों पर चल कर पूरी होनेवाली ख़्वाहिशें, भला सब को कहाॅं अच्छी लगती हैं?? यूॅं तो आवाज़ आती हैं हर इंसान के अंदर से, जो इंसान को सही-ग़लत का फ़र्क़ बताती है लेकिन इंसान के दिल को जब बुराई में ही लुत्फ़ आने लगे, फ़िर अपने ही अंदर की वो आवाज़ ख़ुद उस इंसान को भी कहाॅं सुनाई देती हैं?? #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Insaan #andar_ki_awaj #Zindagi #Dil #nojotohindi #Quotes #17October
Sh@kila Niy@z
White मोहब्बत है अगर तो आ कर मिल लिया कर, बात कर लिया कर मुझसे । भला ये क्या बात हुई?? कि मैं मिलने की ज़िद करूॅं और फ़िर तू आ कर मिले मुझ से । नहीं होता मोहब्बत में कोई बंधन भी और कोई एहसान भी, मोहब्बत में कुछ होता है अगर तो होता है इक दूसरे के लिए बस एहसास ही, अब ये बात और कितनी बार कहूॅं मैं तुझ से?? #bas yunhi ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #mohabbat #Dil #ehsaas #nojotohindi #Quotes #17October
Priya Gour
कभी-कभी हकीकत से लोग वक्त बीतने के बाद रुबरु होते हैं। ©Priya Gour ❤🌸 #वक्त #17October 10:48 #chaand
❤🌸 #वक्त #17October 10:48 #chaand
read moreSethi Ji
🌟 माँ का अफ़साना , ममता का खज़ाना 🌟 ज़िन्दगी में वक़्त , हालात और जज़्बात सब बदल जाते हैं पर माँ का प्यार कभी नहीं बदलता हैं जैसे सूर्य अपनी किरणों की वजह से चमकता हैं वैसे माँ की ममता से हमारे जीवन का हर पल महकता हैं सच लिखा हैं दुनिया की किताब में औरत होना बिल्कुल भी आसान नहीं होता हैं माँ हमको देती हैं वोह फल जिसका बीज इंसान ज़िन्दगी में कभी नहीं बोता हैं खुद ख़ुदा भी माँ की ममता के लिए तरसता हैं लेकिन माँ का वजूद इंसान वक़्त रहते कहाँ समझता हैं एक माँ चाहती हैं सिर्फ़ अपने औलाद की ख़ुशी माँ की ममता से ईंटो से बनाया हुआ मकान एक सुखी और खुशहाल घर बनता हैं 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻 ©Sethi Ji यह रचना हर माँ और औरत को समर्पित करता हूँ जिन्होंने अपने विचारों और अपने कर्मों से हमारी ज़िन्दगी को खूबसूरत और प्रेरणादायक बनाया हैं ।। 🌺🌟 जय माता दी 🌟🌺 🌺🌟 जय राधेश्याम 🌟🌺
यह रचना हर माँ और औरत को समर्पित करता हूँ जिन्होंने अपने विचारों और अपने कर्मों से हमारी ज़िन्दगी को खूबसूरत और प्रेरणादायक बनाया हैं ।। 🌺🌟 जय माता दी 🌟🌺 🌺🌟 जय राधेश्याम 🌟🌺
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited