Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best गरम Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best गरम Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutगरम चाय की प्याली हो, गरम चाय पीने के नुकसान, गरम चाय पीने के फायदे, ससुरी गरम-गरम गोविंदा का गाना, 'दिल नरम दिमाग गरम',

  • 62 Followers
  • 421 Stories

Shubham Bhardwaj

Shalini Nigam

जिनके पास रहने को घर
सोने को गरम बिस्तर और खाने को 
अच्छा खाना हो 
उनके लिए हर मौसम सुहाना होता है

©Shalini Nigam #घर #गरम #Nojoto #yqdidi #yqbaba #YourQuoteAndMine #Life

Arvind Kumar

read more

Gupta ji

#main hu hi aisa

read more
हम  😎 तो इतने #रोमान्टिक 🥰 है की,

हम अगर थोड़ी देर #मोबाइल 📞हाथ मै लेले..

तो वो भी #गरम 💥हो जाता है

©tushar #main hu hi aisa

Saurav Das

#कोहरा #ठन्ड #गरम #चाय #MorningTea Riya Hasda Nain Sabar Jotshna Minj

read more
कोहरा छाया है चारों ओर,

जाड़ा ने जकड़ रखा है,

पास न भटके मेरे,

मैने गरम चाय पकड़ रखा है|

©Saurav Das #कोहरा 
#ठन्ड 
#गरम 
#चाय 


#MorningTea  Riya Hasda Nain Sabar Jotshna Minj

Sethi Ji

चाय और मोहब्बत ।। #चाय #मोहब्बत #गरम #एहसास #शायरी #विचार nojoto #nojotoapp #nojotoorginials #nojotohindi SingerRahulOfficial Rashmi Nayak Miheer Gautam tushar pandit(तन्हाईयो का बादशाह) Gulshan_Dwivedi deepshi bhadauria

read more
चाय और मोहब्बत

चाय और मोहब्बत, एक जैसी लगती है

दोनों हर वक्त, मीठी सी लगती है 


एक की प्यास, दूसरे की तड़प आती है 

दोनों साँसों को, गरमी दे जाती हैं चाय और मोहब्बत ।।

#चाय #मोहब्बत #गरम #एहसास #शायरी #विचार

#nojoto #nojotoapp #nojotoorginials #nojotohindi SingerRahulOfficial Rashmi Nayak Miheer Gautam tushar pandit(तन्हाईयो का बादशाह)   Gulshan_Dwivedi  deepshi bhadauria

Ankita Saxena

#sakhi..

read more
एक दिन रुक्मणी ने भोजन के बाद,
श्री कृष्ण को दूध पीने को दिया।

दूध ज्यदा गरम होने के कारण 
श्री कृष्ण के हृदय में लगा
और
उनके श्रीमुख से निकला-
" हे राधे ! "

सुनते ही रुक्मणी बोली-
प्रभु !
ऐसा क्या है राधा जी में,
जो आपकी हर साँस पर उनका ही नाम होता है ?

मैं भी तो आपसे अपार प्रेम करती हूँ...
फिर भी,
आप हमें नहीं पुकारते !!

श्री कृष्ण ने कहा -देवी !
आप कभी राधा से मिली हैं ?
और मंद मंद मुस्काने लगे...

अगले दिन रुक्मणी राधाजी से मिलने उनके महल में पहुंची ।

राधाजी के कक्ष के बाहर अत्यंत खूबसूरत स्त्री को देखा...
और,
उनके मुख पर तेज होने कारण उसने सोचा कि-
ये ही राधाजी है और उनके चरण छुने लगी !

तभी वो बोली -आप कौन हैं ?

तब रुक्मणी ने अपना परिचय दिया और आने का कारण बताया...

तब वो बोली-
मैं तो राधा जी की दासी हूँ।

राधाजी तो सात द्वार के बाद आपको मिलेंगी !!

रुक्मणी ने सातो द्वार पार किये...
और,
हर द्वार पर एक से एक सुन्दर और तेजवान दासी को देख सोच रही थी क़ि-
अगर उनकी दासियाँ इतनी रूपवान हैं...
तो,
राधारानी स्वयं कैसी होंगी ?

सोचते हुए राधाजी के कक्ष में पहुंची...

कक्ष में राधा जी को देखा-
अत्यंत रूपवान तेजस्वी जिसका मुख सूर्य से भी तेज चमक रहा था।
रुक्मणी सहसा ही उनके चरणों में गिर पड़ी...

पर,
ये क्या राधा जी के पुरे शरीर पर तो छाले पड़े हुए है !

रुक्मणी ने पूछा-
देवी आपके  शरीर पे ये छाले कैसे ?

तब राधा जी ने कहा-
देवी !
कल आपने कृष्णजी को जो दूध दिया...
वो ज्यदा गरम था !

जिससे उनके ह्रदय पर छाले पड गए...
और,
उनके ह्रदय में तो सदैव मेरा ही वास होता है..!!

इसलिए कहा जाता है-

बसना हो तो...
'ह्रदय' में बसो किसी के..!

'दिमाग' में तो..
लोग खुद ही बसा लेते है!!! #sakhi..

Pawan Sharma

read more
जुल्फ हटा लो अपने रूख से 
चांद निकल आने भी दो.
इस बेदर्द अँधेरे में तुम 
इक समाँ जल जाने भी दो.
लम्हा भर को पास बैठकर 
दिल हमको बहलाने भी दो.
गरम गरम साँसों के नीचे 
थोड़ा समय बिताने भी दो.
मन का आसमा है सुना 
प्यार के बादल छाने भी दो.
अपने दिल में तीर हमारी 
आँखों का गड़ जाने भी दो...!!!

महेन्द्र सिंह (माही)

सभी मौसम होते हैं खास  ठण्ड की हैं कुछ अलग ही बात  गरम गरम चाय और पकौड़े हो  तो क्या बात क्या बात

read more
सभी मौसम होते हैं खास 
ठण्ड की हैं कुछ अलग ही बात 
गरम गरम चाय और पकौड़े हो 
तो क्या बात क्या बात

 #gif सभी मौसम होते हैं खास 
ठण्ड की हैं कुछ अलग ही बात 
गरम गरम चाय और पकौड़े हो 
तो क्या बात क्या बात

Parul Sharma

।। माँ लौट आऊँगा साँझ तले ।। माँ लौट आऊँगा साँझ तले अभी जाना है गंतव्य पे,सूरज चढ़ने से पहले पर लौट आऊँगा तरकारी ठंडी होने से पहले और खाऊँगा ..... तवे से उतरे,तेरे हाथ के गरम-गरम,नरम-नरम फुलके

read more
माँ लौट आऊँगा साँझ तले 
  अभी जाना है गंतव्य पे,सूरज चढ़ने से पहले 
  पर लौट आऊँगा 
  तरकारी ठंडी होने से पहले
  और खाऊँगा .....
  तवे से उतरे,तेरे हाथ के गरम-गरम,नरम-नरम फुलके
  वहाँ कहाँ मिलते हैं इतनी ममता भरे।
  हाँ व्यस्त हूँ,पस्त हूँ,अपने पथ पर आसक्त हूँ
  न भूल सकता हूँ, न भूला हूँ तुझे
  वक्त की मार,ढोंगियों की लताड़,और फरेबों के प्रहार
  याद दिलाते रहते हैं मेरा भी कोई है 
  जिसके लिये मैं ही सब कुछ हूँ।
  उसका धन,उसका मन,उसका अंश
  माँ मैं हूँ तेरे लिये और तू है मेरे लिये।
  हाँ, सपने भी हैं !
  पर,तेरी आँखों से नहीं है बड़े।
  समय पर जल्द ही लौट आऊँगा,अपने सपनों को लेके।
  तेरी आँखों का तारा हूँ, खुद दमकूँगा
  तेरी आँखों को चमकाने के लिये।
  हाँ,माँ मैं लौट आऊँगा,जल्द ही लौट आऊँगा।
  सांझ ढलने से पहले।।
                पारुल शर्मा 
   #gif ।। माँ लौट आऊँगा साँझ तले ।।

माँ लौट आऊँगा साँझ तले 
अभी जाना है गंतव्य पे,सूरज चढ़ने से पहले 
पर लौट आऊँगा 
तरकारी ठंडी होने से पहले
और खाऊँगा .....
तवे से उतरे,तेरे हाथ के गरम-गरम,नरम-नरम फुलके
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile