Find the Best बताते Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबताते नहीं हो, बात बताते हैं, बताते हैं, बताते नहीं, बताते हो,
GauRi
हाल जब भी पूछो खैरियत बताते हो, लगता है मोहब्बत छोड़ दी तुमने। ©GauRi #हाल जब भी पूछो #खैरियत #बताते हो, लगता है #मोहब्बत #छोड़ दी #तुमने।
Rabindra Kumar Ram
*** कविता *** *** ख्याल *** " तु मिलता भी नहीं अब , मैं ख्याल तेरा लिये बैठा , तुम समझ तो बता देना , मेरे हसरतें को काफिर किये है , जो दिल न लगे तो क्या करोगे , मुझे महफ़िल में शामिल कैसे करोगे , रुबाई भी रुसवाई भी है ऐसे में , मुझसे तेरा ये हाल किस-किस से बताते फिरोगे ." --- रबिन्द्र राम *** कविता *** *** ख्याल *** " तु मिलता भी नहीं अब , मैं ख्याल तेरा लिये बैठा , तुम समझ तो बता देना , मेरे हसरतें को काफिर किये है , जो दिल न लगे तो क्या करोगे ,
*** कविता *** *** ख्याल *** " तु मिलता भी नहीं अब , मैं ख्याल तेरा लिये बैठा , तुम समझ तो बता देना , मेरे हसरतें को काफिर किये है , जो दिल न लगे तो क्या करोगे ,
read moreNasamajh
हैलो , बिना बताएँ चलीं गईं क्या कसूर था मेरा जरा यें तो बताते जाती मुझे इतनी भी क्या जल्दी थी ।। #कसूर_मेरा #बताते #जल्दी #हिंदी #हिंदीशायरियां #yqdidi #yqquotes #yqhindi
#कसूर_मेरा #बताते #जल्दी #हिंदी #हिंदीशायरियां #yqdidi #yqquotes #yqhindi
read moreस्मृति.... Monika
" तुम बिन " छुपाते क्यूँ, हो बताते क्यूँ नहीं प्यार करते हो, फिर जताते क्यूँ नहीं इश्क़ तुमसे करते हैं इसलिए फ़रियाद करते हैं हर पल, हर घड़ी बस तुम्हें याद करते हैं..... हमको मालूम है तुम भी कहीं जल रहे होगे, तन्हाई की आगोश में मेरी तरह पल रहे होगे.. ये दर्द होता ही है ऐसा ज़ालिम... न जीने देता है किसी को, न मरने देता है किसी को फैला दो अब अपनी बाँह, दे दो हमें पनाह हम तुम्हारे ही तो है... तो फिर हमें अपना बनाते क्यूँ नहीं................... प्यार करते हो फिर जताते क्यूँ नहीं लब पे हर सूँ होता है बस तेरा नाम कैसे भेजूँ तुझे मोहब्बत का पैगाम .. तुमने ही तो मुझे इश्क़ करना सिखाया था मोहब्बत क्या चीज है मुझको बताया था ग़र कोई खता हो, मुझे माफ़ करना तुम सारे गिले -शिकवे दिल के सनम साफ करना तुम दूर रह कर इक दूसरे से न हम जी सकेंगे और न तुम जी सकोगे ......... तो फिर दिल के फासले व तन्हाईयाँ मिटाते क्यूँ नहीं, छुपाते क्यूँ हो बताते क्यूँ नहीं, प्यार करते हो, फिर जताते क्यूँ नहीं.....??? #तुम बिन #part 1
गौरव गोरखपुरी
रिश्ते की शुरुआत मुश्किल में खुद पड़ते हो फिर बचने की तरकीब बताते हो पहले इश्क़ की बीमारी खुद पालते हो फिर महबूबा को हकीम बताते हो #poeticPandey हकीम #nojotohindi
हकीम #nojotohindi
read moreShyari Dil Di
थक सा गए है यूँ लिख लिख कर यूँ बोल बोल कर अपना हाल बताते बताते काश कोई होता ख़ामोशीयाँ समझने वाला ... Geet #height of lazyness
#height of lazyness
read moreSrishti Rana
एक बार तो बोला होता तुमनें, हम तो तुम्हारे इंतजार में थे, अरे! कोई clu ही दिया होता यार , कयोंकि हम तो तुम्हारे प्यार मे थे, कैसे बताते तुमकों, कि हम भी तुमको चहते है, और हमने तो तुमकों बताना चाह, पर तुम समझे ही नहीं, हमारी आँखों मे उस प्यार को, तुमनें कभी जाना ही नहीं, तो कैसे बताते तुमको, कि हम भी तुमको चहते थे, काश तेरी आँखोंकी सचचाई को, मै तब पढ पाता, काश तेरे उस प्यार को, मै तब समझ पाता, तो आज शायद तुमको, मै अपने पास पाता, काश एक बार तो , बोला होता तुमनें हम तो तुम्हारे प्यार में थे..।.। "ek baar to bola hota" Tumne ye in logo ke Upar h jo log apte pyar ka ijhar Nahi kar paate ..to agar achi lage to please like it and comment it ..
"ek baar to bola hota" Tumne ye in logo ke Upar h jo log apte pyar ka ijhar Nahi kar paate ..to agar achi lage to please like it and comment it ..
read moreVinod Ganeshpure
ऐ समंदर क्या है तेरे अंदर बताते मुझे इस जिंदगीका सही मंझर बताते मुझे कैसे रखता है काबू में तू अपने आपको, गुजारीश तुझसे यही हुनर सिखादे मुझे.. ना जाने क्यु तुझसे लगता है रिश्ता मेरा, मेरी तर्हा तू हर घडी लढता लगता है मुझे हसता रहता है सुबह शाम दुनिया के सामने, तांडव है अंदर फिर भी सुकुन से लगता है मुझे.. (विनोद गणेशपुरे) #vbgpoemsworld #nojoto #sea
#vbgpoemsworld nojoto #Sea
read moreThakur Sachin Karki
वक़्त की डोर भी बड़ी छोटी निकल गई । अभी जीना ही सीखा था कि मोत की वजह बन गई । सोचा न था कि इस कदर मेरा खात्मा होगा । पूरी महफ़िल हस्ती रही मेरे कारनामे से ओर वहाँ अकेला पन बताते-बताते मेरी जान निकल गई। खवाब
खवाब
read moreDr. Reetesh Rajsthani
💕💕बस प्यार तुम ही से करते है💕💕 ____________________________ अक्सर बातें होती हैं,कुछ बेढंगी सी बातों पर, बातों - बातों में ढेरों फिर बातें होती जाती हैं, वो दूर बैठ मुस्काती है,हम इधर बैठ मुस्काते हैं, बस प्यार तुम ही से करते है,हर दफा यही बताते हैं ॥ कभी कभी वो मेरी नादानी को नजरअंदाज भी करती है, कभी कभी वो मेरी बातों पर रूठ भी जाया करती है, वो फिर से मुझे चिढाती है,हम फिर उसे मनाते हैं, बस प्यार तुम ही से करते है,हर दफा यही बताते हैं ॥ #nojoto #QandA #nojotohindi #WOD #merikahani #CLT #latest #popular #love #life #shayari #poem #आहट #कविता #शायरी #कहानी #विचार #कला #kalakaksh #satyaprem #nojotoinstagram Internet Jockey Indeevar Joshi Eklavya Jain Fayza iqbal says Mukesh Poonia #ShwetaSingh #DrAshish_Vats #ShiviSharma #ShivangiMishra #_heartbeat_poetry_
nojoto #QandA #nojotohindi WOD #MeriKahani #clt #latest #Popular #Love #Life #Shayari #poem #आहट #कविता #शायरी #कहानी #विचार #कला #kalakaksh #satyaprem #nojotoinstagram Internet Jockey Indeevar Joshi Eklavya Jain Fayza iqbal says Mukesh Poonia #shwetasingh #DrAshish_Vats #shivisharma #shivangimishra #_heartbeat_poetry_
read more