Find the Best ढूंढना Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutढूंढना है, ढूंढना meaning in hindi, ढूंढना ka meaning in english, ढूंढना की मीनिंग, ढूंढना meaning in tamil,
Mukesh Poonia
दूसरों की जिंदगी में अपनी जगह ढूंढना बंद कर दो... हमेशा खुश रहोगे... . ©Mukesh Poonia दूसरों की #जिंदगी में अपनी #जगह #ढूंढना #बंद कर दो... हमेशा #खुश रहोगे...
गुस्ताख़शब्द
मैं तुम्हारी पंक्ति, तुम मेरी व्याख्या। मिले जो तुझे शिव, तो मिले मुझे कामाख्या। मैं तो शीत चांदनी, तुम ठहरा आसमां। गए ढूंढने हम नबी, पर मिले न कोई आशना। ©गुस्ताख़शब्द तुम ढूंढे हो जिसको, वो है ही नहीं सच में। #bekhudi #शिव #कामाख्या #ढूंढना #nabi #आशना #गुस्ताख़शब्द #deep #जिंदगी
इक _अल्फाज़@air
पता नहीं कैसा रिश्ता है तुमसे.... हजारों यहां हैं पर निगाहें और ये दिल सिर्फ़ तुझे ढूंढता है.. और याद भी सिर्फ़ तेरी ही आती है... क्यूंकि मेरे हर वक्त में सिर्फ़ तेरा ही ज़िक्र है.. समझे... @IMYTM@ ©इक _अल्फाज़@ars #रिश्ता #निगाहें #ढूंढना #I_miss_you #Nojoto
#रिश्ता #निगाहें #ढूंढना #I_miss_you
read morepareek boy
💕💕 #आंसू में ना #ढूंढना हमें, #दिल में हम बस #जाएंगे...💕💕 💕💕 #तमन्ना हो अगर #मिलने की, #तो बंद #आंखो में #नज़र आएंगे...!!💕 ©pareek official #loV€fOR€v€R #na #not
heartlessrj1297
जो बिना ढूंढ़ने से मिले वो तुम्हारी किस्मत हैं।। ©heartlessrj1297 #ढूंढना @heartlessrj1297 Monu Kumar Jagrati Nagle B Ravan dream SgR… Rahul vibhute Manak desai #nojotohindi #nojotoenglish #nojotomusic #nojotocomedy #nojotonews #nojotoshayari
#ढूंढना @heartlessrj1297 Monu Kumar Jagrati Nagle B Ravan dream SgR… Rahul vibhute Manak desai #nojotohindi #nojotoenglish #nojotomusic #Nojotocomedy #nojotonews #nojotoshayari
read moreDr Manju Juneja
वो सर्दी की कपकपाती अमावस की काली रात, नीला कैसे भूल सकती थी।जब रात के अढ़ाई बजे ,सामने वाले घर से कॉल का आना, की अभय का कार एक्सीडेंट हो गया है और उसका कहीं पता नही है। नीला के पैरों तले से जमीन खिसक गई। सुध- बुध खो बैठी थी नीला। मानो उसके सिर पर आसमान टूट पड़ा हो ।खबर सुनते ही नीला के हाथ पांव ठंडे पड़ गए थे। आँखे दर्द से कराह उठी थी क्योकि वो अभय की, अभागन माँ थी।उसके पिता समीर तुंरत ही उसे ढूंढने निकल पड़े जहा कार हादसा हुआ था। सर्दी की ठिठुरती, धुँध वाली वो रात, आस- पास कुछ भी नजर नही आ रहा था। अभय के पिता को बस ये था कि अभय मिल जाये। आसपास जितने भी हॉस्पिटल पड़ते थे सब जगह छानबीन की, पर उसका कहीं पता नही चला। ढूंढते ढूंढते सुबह के पाँच बज गए थे। मन मे चैन कहाँ था। उसी रूट से पर एक और कैलाश हॉस्पिटल था पूछते पूछते वहां तक आ गए थे। वहां पर पता चला कि एक आदमी लगभग रात्रि के तीन बजे किसी को एडमिट करा कर गया है। उसने डॉक्टर को ये बताया था, कि ,उसे ये रोड पर मिला लेकिन वो वास्तविक में वही इंसान था जिसकी गाड़ी से ये हादसा हुआ था ।अभय के पिता समीर बहुत बेचैन थे डॉक्टर ने बताया कि खून की उल्टी होने की बजह से वो कोमा में चला गया था और हाथ पैर की हडिडयां भी जगह- जगह से टूट गयी थी और हमारे पूछने पर एक नंबर बताता रहा था, लेकिन इस नंबर से कोई सम्पर्क नही हो पाया।नम्बर सुनते ही समीर का कलेजा मुँह को आने लगा ।गफ़लत में अभय अपना ही फोन नम्बर बताता रहा था, जो एक्सीडेंट पर गाड़ी के पास टूटा हुआ मिला था। इसलिए डॉक्टर को समझ नही आया ।समीर जल्द से जल्द अभय को देख लेना चाहते थे ,कि वो अभय ही है ।बेटे की लाश देखने के बाद समीर को लगा कि उसे कुछ हो जाएगा ।समीर ने घर पर अपनी बहन को भेज दिया कि घर पर तू अपनी भाभी के पास चली जा, तेरी भाभी को अभय की मौत का अभी पता नही चलना चाहिए ।नीला दिल की बहुत कमजोर थी। उसकी ननद डॉक्टर थी उसने अपनी भाभी को आते ही नींद की दवाई जो नर्वस सिस्टम को रिलेक्स करती है दे दी । घर मे लोगो का कोहराम मच गया नीला को समझते देर नही लगी कि उसका बेटा अब इस दुनियाँ में नही रहा ।आज भी उस काली रात को नीला याद करती है तो कई -कई राते चैन से नही सो पाती है।वो सारा का सारा दृश्य नीला की आंखों के सामने घूमने लगता है। ©Dr Manju Juneja #Darknight #सर्दी #अमावस #हादसा #nojotostory #nojotohindi #ShortStory #ज़ख्म#ढूंढना #कहींपता_ना _चला
#Darknight #सर्दी #अमावस #हादसा #nojotostory #nojotohindi #ShortStory #ज़ख्म#ढूंढना #कहींपता_ना _चला
read moreHiren. B. Brahmbhatt
ख़ुद को बाहर ढूंढने वाले, कायर क्यूं हो गया इतना , क्या ढूंढता रहता है बाहर , सब कुछ तो तेरे अंदर छुपा है... #ख़ुद #ढूंढना
Vibhooti Gondavi.
जन्नत ढूंढने में , उम्र सारी गुजार दी, अफसोस घर के कोने में, मां आंसू बहाती रही... #मां #आंसू #दर्द #nojotohindi #nojotourdu #nojotoshayri #रुखसत #जन्नत
#मां #आंसू #दर्द #nojotohindi #nojotourdu #nojotoshayri #रुखसत #जन्नत
read moreNirankar Trivedi
ढूंढना है मुझे, तो मेरे अल्फाजों मे ढूंढ लो | वो ख्वाबों की कोशिश हमी में ढूंढ लो | इंतजार करके अगर थक गये हों, मेरे शेरों मे ही मेरा ठिकाना भी ढूंढ लो | #ढूंढना है मुझे तो मेरे अल्फाजों मे ढूंढ लो |
#ढूंढना है मुझे तो मेरे अल्फाजों मे ढूंढ लो |
read more