Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best वैसा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best वैसा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutजैसा अपने बारे में सोचते हो वैसा दूसरों के बारे म, वैसा भी होता है, जैसा वैसा का वाक्य, वैसा का अर्थ, वैसा meaning in english,

  • 80 Followers
  • 438 Stories

Mukesh Poonia

#love_shayari #कर्मों की #चोट से कौन बचा है जिसने #जैसा करा है उसने #वैसा भरा है। नये अच्छे विचार अनमोल विचार आज का विचार अच्छे विचार फोटो आज का विचार

read more
White कर्मों की चोट से कौन बचा है
जिसने जैसा करा है उसने वैसा भरा है।


















.

©Mukesh Poonia #love_shayari #कर्मों की #चोट से कौन बचा है जिसने #जैसा करा है उसने #वैसा भरा है। नये अच्छे विचार अनमोल विचार आज का विचार अच्छे विचार फोटो आज का विचार

Shubham Bhardwaj

Shubham Bhardwaj

Mukesh Poonia

#friends जिसका #जैसा #चरित्र होता है उसका #वैसा ही #मित्र होता है

read more

Anjali Jain

#वैसा बने अतीत30.07.20343 #newplace

read more
वर्तमान ऐसा जियें
कि आने वाले समय में
अपनी संतान के सामने
शर्मिंदा न होना पड़े,
आँखे न चुरानी पड़े
वैसा बने हमारा अतीत!!! #वैसा बने अतीत#30.07.20#343

#newplace

ओम भक्त "मोहन" (कलम मेवाड़ री)

वैसे---श्री कृष्ण के हर गुण अपनाने योग्य है लेकिन हम इंसान है वे सर्वशक्तिमान है-----हमारी भुजाओ मे वो कारक नही की उन्हे पुर्णत आत्मसात कर ले,,,,,,, लेकिन फिर भी """इंसानी औकात व इंसान होने की अहमियत से हम """"उनके दोस्ताना व्यवहार को आत्मसात कर ले जो आज के युग की धुरी है,,,,, मुहोब्बत जरुरी है ------लेकिन इसका मतलब सिर्फ और सिर्फ प्रेमिका से ,नही बल्कि """कुदरत से,हर जिस्म से,हर रंग से,रुप से,,,,,,,,, लेकिन यह सब बाते किताबे बन कर रह गयी,,आज मुहोब्बत का अर्थ "केवल फिगर रुपी सुदंरता का "अंधा

read more
Happy Janmashtami दोस्ती को----
क्योकि "रिश्ता मुहोब्बत से मिट्ठा ,दोस्त का होता!वो गोविंद राधा को नहीं,"सुदामा"को रोता,,,,,

ओम भक्त "मोहन वैसे---श्री कृष्ण के हर गुण अपनाने योग्य है लेकिन हम इंसान है वे सर्वशक्तिमान है-----हमारी भुजाओ मे वो कारक नही की उन्हे पुर्णत आत्मसात कर ले,,,,,,,

लेकिन फिर भी """इंसानी औकात व इंसान होने की अहमियत से हम """"उनके दोस्ताना व्यवहार को आत्मसात कर ले जो आज के युग की धुरी है,,,,,

मुहोब्बत जरुरी है ------लेकिन इसका मतलब सिर्फ और सिर्फ प्रेमिका से ,नही बल्कि """कुदरत से,हर जिस्म से,हर रंग से,रुप से,,,,,,,,,

लेकिन यह सब बाते किताबे बन कर रह गयी,,आज मुहोब्बत का अर्थ "केवल फिगर रुपी सुदंरता का "अंधा

Vivek Dadheech

read more
इश्क़ के मैदान में 
उससे ही मिलना उसका ही रहना 
उसके बिना न जीना न मारना 
हर एक ख्वाब में उसका होना 
साथ में मुस्कुराना साथ में रोना 
सब कुछ भूल के बस उसको याद करना 
तड़पना मिलना मिल के बिछड़ना
बिछड़ कर उसको फिर याद करना 
वो सर्दी के मौसम में रातों को मिलना 
वो जादू की झप्पी वेलंटाइन की पप्पी 
वो रंगों की होली दिवाली पे पहनी मेरी लिए जो लाल रंग की चोली
वो आँखे मिलाना वो सर को झुका कर के पलके उठाना 
फिर हुआ कुछ ऐसा की मिला कोई वैसा शायद वो मुझसे अच्छा या मेरे जैसा
कहाँ कोई होता है जो निभाए हमेशा रहे पूरे जीवन में वैसा का वैसा

SHOBHA GAHLOT

Me and my sentiments

read more
वो औरत है 
उसे चाहिये कि वो झुकना सीखे
और फिर झुकने में बुराई ही क्या है
जिस पेड पर फल लगते हैं वही तो झुकता है !

वो औरत है
उसे चाहिये कि वो माफ करना सीखे
उसके दिल में बहुत जगह होनी चाहिये
जो माफ करता है वही तो बडा होता है !

वो औरत है
उसे चाहिये कि वो चुप लगाना सीखे
चुप रहने से ही तो घर चलते हैं
एक चुप ही तो सौ को हराता है !

वो औरत है
उसे चाहिये कि वो धीरज रखना सीखे
धीरज से ही तो रिश्ते नाते निभते हैं
धीरज का फल ही तो मीठा होता है !

वो त्याग की मूर्ति, करूणा का सागर, ममता की छाँव है
वो सीता, सावित्री, अहिल्या, उर्मिला की वंशज है
उसे चाहिये कि वो इनके दिखाये रास्ते पर चले !

वो शक्ति है, जननी है, परिवार की धुरी है !

औरत ये है ,औरत वो है
उसे ऐसा बनना चाहिये, उसे वैसा बनना चाहिये
उसे ऐसा करना चाहिये, उसे वैसा करना चाहिये

बुजुर्गियत से भरे तमाम उपदेश
मीठी मीठी, चिकनी चुपडी, लच्छेदार बातें
और हाँ में हाँ मिलाते लोग !

अरे ! बन्द करो ये सब
ये क्या लगा रखा है तुम सबने
ये किस कसौटी पे कस दिया तुमने उसे
ये किन बंधनों में बाँध दिया 
ये कैसा बोझ लाद दिया तुमने उसकी पीठ पर

वो हाँफ रही है, थक रही है ,कसमसा रही है
उसकी आँखों में छटपटाहट उतर आयी है!

ध्यान से देखो तो उसे
उसकी भी अपनी इच्छायें हैं
वो इन्हें पूरा करना चाहती है
अपनी जिन्दगी है
वो इसे जीना चाहती है
अपने सपने हैं
वो इनमें रंग भरना चाहती है
अपना मन है
वो तुम्हारी नहीं अपने मन की सुनना चाहती है
तुम्हारी दिखायी नहीं अपनी बनायी राह पर चलना चाहती है
हँसना चाहती है, रोना चाहती है
गिरना चाहती है , सँभलना चाहती है !

कि वो कोई देवी नहीं
तुम्हारी तरह ही एक साधारण इन्सान है
और इन्सान ही बने रहना चाहती है !

कि सुनो.....
उसे इन्सान ही बनी रहने दो न ....!!!!! 

     .........रामकृपा Me and my sentiments

Anjali Srivastav

आदतन

read more
मैं आदतन उनसे बार-बार बोल पड़ती हूँ
न चाहकर भी.....
मुझे समझ नही आता कि कैसे रहूँ
मैं उनके इर्द गिर्द......
क्यों कि उन्हें मेरा बोलना अच्छा नही लगता
मेरी हर बातें उन्हें खटकती है 
मैं मानती हूँ कि मैं उतनी अच्छी नही हूँ
जो रूप रेखा वो अपने मन मस्तिष्क में
जमा कर बरसो से बैठे हुए थे
उन्हें उस रूप रेखा के मुताबिक
ठीक वैसा मिला ही  नही
वो कहते थे मुझे वो चाँद जैसा
खूबसूरती चाहिए था,
पर उन्हें ये कौन बताए चन्द्रयान 2
के परिक्षण निरीक्षण के बाद पता लगा
कि वो चाँद वैसा नही है ....
जैसा तुम
अपने जहन में बड़ी ही शिद्दत से मुद्दतों
से बसाकर एक खूबसूरत ख़्याल बनाकर रक्खा है
उसे अब निकाल कर फेंको
क्योंकि वहां ऐसा वैसा कुछ नही है
जो है मिला उसी में खुश रहो 
सन्तुष्ट रहो
उसका भरसक ख्याल रखो
वही जीवनसंगिनी है
उसी के संग सँग चलकर ही
सारी क़ायनात हासिल कर सकोगे
वरना मुँह पर हाथ फेर कर बस
रोते सिसकते रह जाओगे...।।

अंजली श्रीवास्तव आदतन

Prakharlikhtehain

fathersday papailoveu

read more
पिता सिनेमाघर या थिएटर में जैसा एक बैकग्राउंड आर्टिस्ट होता है
वैसा ही एक घर एक परिवार में जो शक्स होता है 
*वो पिता होता है*
परदे के अकसर पीछे रहना ही पसन्द वो करता है
और खुद का दुख खुद तक रहे ये जतन जो हर पल करता है
*वो पिता होता है*
जो सामने खुलकर भी नहीं खुलता और 
तुम्हारे लिए टूट कर भी नहीं बिखरता बस किसी तरह सिमटा रहता है
*वो पिता होता है*
जो अपना प्यार माँ के रास्ते या किसी तीसरे के वास्ते तुमपर लुटा 
मन ही मन तुम्हारे प्यार के लिए है तरसता है
*वो पिता होता है*
जो तुमको हर उस जगह है जिताता जहाँ वो खुद कभी हारा होता है 
और जो डांट कर तुझको फिर खुद को है कोसता है
*वो पिता होता है*
वो करता 100 है पर उसका दिखता सिर्फ शायद 10 है
इसलिए तो कहता हूँ सिनेमा में जैसा एक बैकग्राउंड आर्टिस्ट होता है
वैसा ही एक घर एक परिवार में जो शक्स होता है
*वो पिता होता है* #fathersday #papailoveu
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile