Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best भेजा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best भेजा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutतुम्हें भेजा है खत में, मोटी भेजा है उनका शायरी संग्रह दिखाओ जो चल जाए वी, क्या भेजा है, तुम्हें भेजा है फूल, तेरे बिना जीना सजा हो गया भेजा,

  • 75 Followers
  • 506 Stories

Prishl07

तुम चली गई #विश्व #भेजा #दुख

read more
😥तुम जो चली गई मुझे छोड़
तो मेरी एक बात याद रखना
जिंदा लाश मिलूंगा तुझे
फिर कभी ना मेरी तरफ अपनी आंख रखना
मोहब्बत निभाई है मैंने दिल से
तु अपनी बेवफाई का कलंक मेरे सिर पर मत रखना😥

Sushil Patil

©Jaanive07 तुम चली गई  #विश्व #भेजा #दुख

Anand S.....

रुला के भेजा है तूने,सदा ये याद रखूंगा।
नही होना मुझे आबाद,अब बर्बाद रखूंगा।।
चले जाओ की नफरत है,तेरे दीदार से हमको।
कसम है अब हसीनाएं,तुम्हारे बाद रखूंगा।।
रुला के भेजा है तूने,सदा ये याद रखूंगा।

दिलो के मेल से हट के,बदन का खेल अब होगा।
मिलेगा जब जंहा मौका,बदन से मेल अब  होगा।।
उनके ज़ुल्फो में सो कर के,दिल नौसाद रखूंगा।
रुला के भेजा है तूने,सदा ये याद रखूंगा।।

बनूँगा अब बुरा इतना,ये गम तू सह ना पाएगी।
मोहब्बत था तेरा मैं तो,किसी से कह ना पाएगी।।
खेल जब जिस्मो का होगा,तुम्ही को याद रखूंगा।
रुला के भेजा है तूने,सदा ये याद रखूंगा।।

©Anand Singh Paliwal #रुला #के #भेजा #है  #तूने 

#crimestory

Vidushi Mishra

तेरी जिंदगी

read more
#OpenPoetry  जिंदगी बेरहम बन गई किस कदर ए खुदा तू बता कहां रखा है तु इसका रास्ता पल पल भटकु  यहां से वहां मैंने तो सिर्फ तुझे माना तूने क्यों मिलाया इस जहां से कि मेरी जिंदगी बन गई इस.कदर .........                                                                       पल पल तडपु तेरी चाह में और तू ने भेजा इस सैतान की जहां में ए खुदा तू बता ऐसी क्या खता की थी मैंने की तूने भेजा इस शैतान की जहां में  ...                                                                अब तो है बस एक ही चाहत तू बुला ले अपने जहां या मुझे मुक्ति दे दे इस परिस्थिति से क्यों खिलखिलाते हुए फूल को बेरंग बना दिया मैंने तो तुझे चाह कर पाया था तूने क्यों छीना  .......                                 अब तो है तुझसे एक ही दुआ इस बेरहम बन गये पलो को खुशहाल जिंदगी दे दे इतना ना सता कि मैं जिंदगी जीना भूल जाऊं ए खुदा अब तो कुछ रहम कुछ रहम बरसा इस विश्वास का यह  सीला मत दे कि मैं विश्वास करना भूल जाऊं तेरी जिंदगी

नवीन बहुगुणा(शून्य)

बचपन के आइने में सुदंर चहेरा देखा,बेटी बोझ नही एक नई सोच है

read more
बचपन के आईने में सुंदर सा चेहरा देखा,मैंने हर वक्त माँ के आंचल में प्यार का पेहरा देखा,खुसी मेरे होने की माँ की आंखों में थी,बाबा ने जब ये खबर फ़ोन पे सुनी थी,लोगो मे आस पास बस ये कानाफूसि हुई कि लड़की हुई है,मगर माँ बाबा के लिए मानो प्यार की उमंग जगी है,भाई ने भी खुसी के आँशु बहाये, मेरे बड़े होने तकमेरे लिए  सुंदर सपने सजाये,घर की सबसे प्यारी लाडली थी,नटखट मन भावली थी,अब थोड़ा बडी हुई तो भाई की उंगली और माँ बाबा का सहारा लेके चली,घर के आंगन में मानो जैसे खिल रही हो कोई सुदंर कली,अब थोड़ा और बड़ी हुई तो बाबा ने पढ़ने के लिए स्कूल भेजा, मुझे स्कूल जाते हुए गाउँ वालो ने देखा,बोले भाई सहाब बेटी को पढ़ा लिखा के क्या करना है, आखिर शादी होने के बाद चुलाचौका ही तो फूंकना है, तब बाबा ने पास बुलाया औरबड़े प्यार से  मेरी पीठ थापथपायी, और पूरे गाउँ को अपने पास बुला के ये बात बताई,बेटियों को पढ़ा लिखा के इनके मान बढ़ाना है, इन्हें शिक्षा जैसा हतियार देकर सशक्त और बहुत बडी कलेक्टर  साहिबा बनाना है,बाबा के आंखों में उस सपने को साकार होते देखा, जब में और बड़ी हुई तो मुझे पढ़ने के लिए शहर भेजा,पूरे गाउँ ने विरोध किया बेटी को घर से बहार मत भेजो, बाबा ने एक ही स्वर में कहा इनकी नंन्ही आंखों में सभी कामयाबी के सपने देखो, बेटे को शहर भेजना उस मे कोई बुराई नही, बस बेटी बड़ी क्या हुई उसे शहर भेजा तो सबके लिए परायी वही, दोनों मे कोई भेदभाव न हो तभी बेटी को पढ़ने भेजा, अगर उन्हें भी कुछ बनना है आगे जाके पढ़ लिख के वो सुनेहरा सपना देखा, बोझ नही है बेटिया ये तो घर का मान है, बेटो को जितना प्यार लाड़ दिया बेटी भी तो पिता का अभिमान है,तोड़ दो उन सभी कुनीतियों को जो बेटी को कमजोर बनाता है,हाथ मिलाओ सभी आज बेटे बेटीयों को साथ लेकर चले संकल्प भारत नया सजाता है, जय हिंद जय माँ भारती बचपन के आइने में सुदंर चहेरा देखा,बेटी बोझ नही एक नई सोच है

Chandrika Lodhi

read more
आपको जगाने कुछ पैगाम भेजा है 
हमने गुलाबो के बीच लबो का जाम भेजा है  
 आपका चेहरा निखार आऐगा
 एक बार हाथो में लेकर इनका दीदार कीजिए  
इनकी खुसबू से अपनी रूह को जार कीजिए 
हमारे प्यार की महक मिलेगी हर पंखुड़ी पर 
इक वार इनको चाय के साथ उबालकर पीजिए 
कुछ भी हो जान हमारी Gm स्वीकार कीजिए   #NojotoQuote

VijаY Gupтa ( Сall_me_Viјјu)

#uphaar chocolate #nojotoLove

read more
हमारे यार ने आज उपहार भेजा है
Kitkat में भर के प्यार भेजा है.❤️ #uphaar #chocolate #Nojoto #Nojotolove

खामोशी और दस्तक

पर मैम ___ *** इसके पहले की***कुछ कहती archu ने उसका हाथ पकड़ा और चल पड़ी घर की ओर ....**उसके साथ थी ...सुरक्षित भी ..अब कुछ राहत महसूस हो rhi थी archu को ...वो bike पर कौन थे जो तुमसे बात कर rhe थे archu ने पूछा ... वो पता पूछ रहें थे किसी का *** सच बताओ archu ने कुछ तेज आवाज़ में पूछा पता नही कौन थे वो हमसे कह रहे थे पापा ने भेजा हैं हमें लेने के लिए **** तुम गईं क्यूँ नही , हो सकता हैं सच में भेजा हो , नाम तों पूछती या पापा के ना आने का कारण , अज़ीब हैं पापा भी तुम्हारे ....archu थोड़ी नारा

read more
 पर मैम  ___ ***
इसके पहले की***कुछ कहती archu ने उसका हाथ पकड़ा और चल पड़ी घर की ओर ....**उसके साथ थी ...सुरक्षित भी ..अब कुछ राहत महसूस हो rhi थी archu को ...वो bike पर कौन थे जो तुमसे बात कर rhe थे archu ने पूछा ...
वो पता पूछ रहें थे किसी का ***
सच बताओ archu ने कुछ तेज आवाज़ में पूछा 
पता नही कौन थे वो हमसे कह रहे थे पापा ने भेजा हैं हमें लेने के लिए   ****
तुम गईं क्यूँ नही , हो सकता हैं सच में भेजा हो , नाम तों पूछती या पापा के ना आने का कारण , अज़ीब हैं पापा भी तुम्हारे ....archu थोड़ी नारा

Sarfraz Ahmad

भेजा नहीं कोई लेकिन Internet Jockey Divya Joshi Kajal Kapoor Pakhi Gupta Sachika Gupta

read more
भेजा नहीं कोई लेकिन
ख़त लिखता रहा हूँ मैं
छलकते बादल,घने अंधेरों में तन्हा
तेरा तसव्वुर कर बैठा रहा हूँ मैं
सुबह आती ठंडी हवा की मौजूदगी में
क़लम,डायरी के साथ चाय पीता रहा हूँ मैं
बीते दिनों को अल्फ़ाज़ों में सजाकर
ख़ामोश ज़ुबान लिए कहता रहा हूँ मैं
तेज़ धड़कनों को सीने में दबकर,
निकलते आँसू पलकों में छिपा कर
किस किस तरह जीता रहा हूँ मैं
भेजा नहीं कोई लेकिन 
ख़त लिखता रहा हूँ मैं भेजा नहीं कोई लेकिन
Internet Jockey Divya Joshi Kajal Kapoor Pakhi Gupta Sachika Gupta

Rajni Bala Singh (muskuharat)

उन्होंने फिर एक पैग़ाम भेजा है 
वह बेपनाह मोहब्बत करते हैं मुझसे 
I love u कह कर फ़रमान भेजा है 
इस इकरार को सच मान जाऊं 
कि एक छलावा समझ कर फिर से सहम जाऊं 
बड़ी अजीब सी कशमकश है 
न जाने क्यों डर लगता है 
इश्क के दलदल में भी कोई गेम लगता है 
करके मोहब्बत कहीं फंस ना जाऊं 
अबकी टूटे तो कहीं इस दुनिया से ही विदा हो जाऊं
©_muskurahat_ #raj #poet #nojoto #shayri #love #izhar #dhokakipyar

Ramandeep Kaur

संतान सुख..... 
नीले आसमां के पार जो भगवान बैठा है, 
उसने हर बच्चे में खुदी को जीवंत भेजा है,
चहकती राधा भेजी है, खेलता कान्हा भेजा है 
औलाद जैसा कीमती ख़ज़ाना भेजा है।।

पुत्र और पुत्री का होना भाग्य पर निर्भर सही,
रात दोनों के जन्म की एक सी विदित रही।
दोनों ही हैं अंश, माता और पिता के स्नेह का,
कौन है वो साहसी जो प्राण परी के हर सका?

बेटा बेटी के नियम में वर्गीकरण है क्यों भला?
लड़की करे सब काम दिन भर, लड़का केवल शान का!
बुद्धि बल सब एक सा है, अंतर है आकार का,
बच्चों को समतुल्य माने, धर्म यही इन्सान का।। #संतानसुख #Raman #poetry #kavishala #kalakaksh #nojotohindi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile