Find the Best मायूस Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमायूस का मतलब, कभी मायूस मत होना, मायूस शायरी, मायूस मीनिंग इन हिंदी, मायूस इन इंग्लिश,
शर्मा निखिल
Red sands and spectacular sandstone rock formations #मायूस जिंदगी तुम मुझे भी कोई मुकाम दे दो, थक गया हूं मैं थोड़ा मुझे आराम दे दो, मेरी खुशी में तो तुम शामिल न हो सके, मगर मेरे दुखों को तो अपना नाम दे दो, तुम मशहूर हो बेवफाओं की महफिल में, मेरे हिस्से भी कोई तो किस्सा आम दे दो, बेरोजगारी की जिंदगी जी रहा हूं साहब, मालिक मुझे कोई छोटा-मोटा काम दे दो, मोहब्बत में जो आशिक परेशान बैठा है, खुशी-खुशी उसे कोई दो घूट जाम दे दो, शर्मा निखिल थोड़ा मायूस सा हो गया है, मेरे जीवन में एक खुशी वाली शाम दे दो| ©शर्मा निखिल #Sands हिंदी कविता कविताएं कविता कोश
#Sands हिंदी कविता कविताएं कविता कोश
read moreMukesh Poonia
Black कश्ती डूब कर निकल सकती है शमा बूझकर जल सकती है मायूस होकर इरादे ना बदले किस्मत किसी भी वक्त बदल सकती है . ©Mukesh Poonia #Morning #कश्ती #डूब कर निकल सकती है #शमा #बूझकर जल सकती है #मायूस होकर #इरादे ना बदले #किस्मत किसी भी #वक्त बदल सकती है
pramod malakar
मायूस मत होना 88888888888 मायूस मत होना , हिम्मत मत खोना।। एक दिन आएगा ऐसा , पौकेट में भरा रहेगा पैसा हीं पैसा।। हर पल मुस्कुराना , मेहनत करते जाना। दुःख में नहीं कोई अपना , नहीं पराया होगा। सपना जितना बड़ा होगा , मेहनत उतना कड़ा होगा।। पसीना बहाते जाना , सीना तानकर जीना। कभी मत रोना , आंखें खोलकर हरदम सोना। मायुस मत होना , हिम्मत मत खोना।। जब होगी सुख चैन की बारिश, लूटने वाले हजार मिलेंगे। जलने वालों के बाजार मिलेंगे।। अपने पराए का कर लेना पहचान, दोस्त बनेंगे कई अंजान।। लक्ष्मी को मत ठुकराना , इज्जत करते जाना। मायुस मत होना , हिम्मत मत खोना।। माता - पिता का रखना ख्याल, नहीं रखना कोई और जंजाल। पत्नी बच्चे किस्मत है , हो जाओगे मालामाल।। प्रमोद से दोस्ती कर लेना , नशा से दूर रहना। हर पल ख़ुश रहना , कभी मत रोना। मायुस मत होना , हिम्मत मत खोना।। 88888888888888888888888 प्रमोद मालाकार कि पेशकश। 01.12.23 ©pramod malakar #मायूस मत होना।
#मायूस मत होना।
read moreMansha Sharma
🍁मन के भाव 🍁 मायूस वक्त को वक्त से गुजर जाने दो जो तेरे करीब आये उसे दूर मत जाने दो यूंही अपनो से दूर जाया ना करो जो तुम्हे देख मुस्करायेतुम भी मुस्कराया कर भूला दे अतीत मे जो तेरे साथ हुआ हम है मांगते है तुम्हारे लिए दुआ हम तुम्हे जानते अपना तुम्हे मानते कभी कभी हमसे तो मिलकर जाया करो यूं हमसे नजरे ना चुराया करो यूंही हमे ना सताया करो ना मायूस करो तुम्हारी मनशा क्या है हमे बताया करो हम है तुम्हारे दिल की धड़कन तुम हमे जरा महसूस करो स्वरचित_सुरमन_✍️ ©Mansha Sharma #मन के भाव #सुरमन_✍️ #मायूस #nojatohindi
#मन के भाव सुरमन_✍️ #मायूस #nojatohindi
read moreShubham Bhardwaj
सोचकर मायूस न हो,कल क्या होगा। आज को देख,इस पल में क्या होगा ।। ©Shubham Bhardwaj #Behna #सोच #करके #मायूस #नही #होगा
अदनासा-
जब से मैंने गरीबों के प्यारे घरौंदों को टूटते जलते और बिखरते देख लिया मेरे घरौंदों में मेरी मायूस सी आंखों ने सपने में महलों का देखना छोड़ दिया ©अदनासा- #हिंदी #मायूस #घरौंदा #महल #टूटते #जलते #udas #Instagram #Facebook #अदनासा
Rakesh frnds4ever
रात में सोने के समय ख्वाबों, यादों की तितलियां मेरे सिरहाने आ बैठती हैं पंख फड़फड़ाती हैं, उड़ना चाहती हैं गीली ,मुलायम और सुलगते हुए अहसास वाली ये तितलियां जाने क्यों आंखे गीली और मन को भिगो जाती हैं,,, कभी जो छूने की कोशिश करो , तो पंख फड़फड़ा, झटपटाती हुई उड़ जाती हैं, वक्त के मानिंद हाथ नहीं आने वाली ये तितलियां यादें पीछे छोड़ते हुए खुद याद बन जाती हैं,, हर रात नींद की आगोस में, जीवन के टूटते बिखरते सपनों, खब्बों, यादों में विचरने वाली इन मायूस तितलियों को अपने सिरहाने खोजता रहता हूं मैं,,,,.... ©Rakesh frnds4ever #Titliyaan रात में सोने के समय ख्वाबों, #यादों की #तितलियां मेरे सिरहाने आ बैठती हैं #पंख फड़फड़ाती हैं, उड़ना चाहती हैं गीली ,मुलायम और सुलगते हुए अहसास वाली ये तितलियां जाने क्यों आंखे गीली और मन को भिगो जाती हैं,,, कभी जो #छूने की कोशिश करो , तो पंख फड़फड़ा, झटपटाती हुई उड़ जाती हैं, वक्त के मानिंद हाथ नहीं आने वाली ये तितलियां
#Titliyaan रात में सोने के समय ख्वाबों, #यादों की #तितलियां मेरे सिरहाने आ बैठती हैं #पंख फड़फड़ाती हैं, उड़ना चाहती हैं गीली ,मुलायम और सुलगते हुए अहसास वाली ये तितलियां जाने क्यों आंखे गीली और मन को भिगो जाती हैं,,, कभी जो #छूने की कोशिश करो , तो पंख फड़फड़ा, झटपटाती हुई उड़ जाती हैं, वक्त के मानिंद हाथ नहीं आने वाली ये तितलियां
read moreपथिक..
"ढूंढा है जिसे हमने जमीं के जर्रे जर्रे से वो आज क्यों गुम सुम सा लगता है जैसे चांद बादलों के बीच मांद मांद सा लगता है, उसकी चमक यूं हीं फीकी सी नहीं हो सकती, जरूर उसे कोई गम का साया मिला है, ढूंढा है जिसे हमने जमीं के जर्रे जर्रे से क्यों आज गुम सुम सा लगता है, उसकी खुशी से हम खुश थे,उसके गम में भी हम शामिल थे,फिर क्यूं उसका हौसला आज टूट रहा है जैसे वक्त से लम्हा छूट रहा है, क्यों हमसे भी उसने किनारा किया,साथ छोड़कर बेसहारा किया,ये मायूसी तो उसका अंदाज नहीं था,जो उसका कल था ,क्या आज नही था, हक से उसने हर बात कहा फिर आज क्यों हमको उसने मायूस किया ढूंढा था हमने जिसे जमीं के जर्रे जर्रे से आज क्यों गुम सुम सा बैठा है" ©पथिक #मायूस लम्हा मेरे प्यार का
#मायूस लम्हा मेरे प्यार का
read more