Find the Best खिले Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutआशाएं खिले दिल की, रंग के फूल खिले, खिले का विलोम शब्द, खिले का अर्थ, खिले का पायदान,
Shashi Bhushan Mishra
गर्जनाएँ हो रही आकाश में, सृजन का आवेग है मधुमास में, फूल कलियों में रवानी आ चुकी, ख़ुशी की अनुगूंज है उल्लास में, पंक से निकले खिले पंकज बने, प्रेरणा का श्रोत है उपहास में, दानवीरों की कहानी है अमर, नाम उनका दर्ज है इतिहास में, समय का उपयोग कर संदल हुए, बेवज़ह उलझे नहीं बकवास में, नियति निर्धारित करे जब लक्ष्य को, स्वयं बढ़ चलते हैं पग उजास में, तार दिल से जुड़े हों जब प्रेम का, चाहता रखना हृदय फिर पास में, दीप घट में जले 'गुंजन' ज्ञान का, प्राप्त होती है ख़ुशी हर श्वास में, ---शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' चेन्नई तमिलनाडु ©Shashi Bhushan Mishra #खिले पंकज बने#
#खिले पंकज बने#
read moreMď Âĺfaž" ["Šĥªयरी Ķ. दिवाŇ."]
"शायराना इश्क़" हमेशा आपके चेहरे पर यूँ ही मुस्कान खिले। जैसे बागों में खुशबु आसमान में चाँद खिले।। ©Md Alfaz #Pehli#_Mulakkat #आसमान में #चाँद #खिले
#pehli#_Mulakkat #आसमान में #चाँद #खिले
read moreSaurav Das
शिद्दत से लगाए हमने पौधे,मगर फूल खिले नहीं! तुम मिले थे मुझे,मगर मिले नहीं!! ©Saurav Das #फूल #खिले #Flower
Kusum Sharma
अर्से बाद आईना जो साफ किया कुछ चटके कुछ टूटे कुछ बिखरे तो कुछ खिले खिले से ज़ज्बात दिखे #nojoto #writersofnojoto #quote #writers #reader #shayri #hindi #poetry #poem
Divuu.writes
फुर्सत मिले कभी तो, बैठजाना दो पल उन बूढी अाँखो के सामने उन कमज़ोर हाथो को थामने फुर्सत मिले कभी तो, बन जाना सहारा उन बेजान कंधो का बनजाना उजाला मासूम अंधो का फुर्सत मिले कभी तो, उनके पैरो को ज़रा दबा देना आज थाली में प्यार परोस एक निवाला उन्हे खिला देना फुर्सत मिले कभी तो, उनके सर को ज़रा सहला देना सफेद हो गए बालो पर आँखो की स्याही सजा देना फुर्सत मिले कभी तो, अाज अारती भगवान की छोढ देना फिर मॉ का आँचल ओढ लेना फुर्सत मिले कभी तो,क्योकी ना जाने फिर ये माँ ये बाबा मिले ना मिले र्फुर्सत बेशक मिल जाए पर फिर ये दो फूल खिले ना खिले ~divuu #maa #papa #shayari #nojoto #poem #poetry
@ArYa
ज़्यादा बड़ी नहीं, हाँ सच में, ज़्यादा.... बड़ी नहीं, बस.....छोटी-सी आशा है, बगान में खिले उस लाल गुलाब को छोड़कर बंजर ज़मीं पर खिले इस ख़ूबसूरत फूल पर भी कोई इक वारी नज़र डाल ले॥ बंजर ज़मीं भी आपका इंतज़ार कर रही साहब, इक वारी नज़र डाल कर तो देखिए। #बंजर#ज़मीं #ख़ूबसूरत #फूल
गौरव गोरखपुरी
#OpenPoetry एक हाथ में तिरंगा और एक हाथ में ले के हथियार जब देश के लाल शरहद पर खड़े हुए कुछ के हुए चेहरे लाल कुछ के पड़ गए पीले और कुछ के तो पैंट भी गीले हुए फट गया आसमान बंद हो गई जुबान मुंह है दुश्मनों के अब सिले सिले हुए धारा 370 हटते ही बही खुशियों कि धार और हर्ष की बयार पराए भी अपने हुए और दूर सारे सिकवे गीले हुए ठंडे खून थे पड़े जो देख कशमीर का हाल वो भी इस बात से जोशीले हुए तोड़ दी दुष्ट दुश्मन पाकिस्तान की कमर ही हाथ जोड़ गिरे चरणों में , देखो अब कितने लचीले हुए भूल गए सारे , ज्यतिया मामलों का गम देखो सबके चेहरे है खिले खिले हुए हिल गई अलगाव वादियों की निव ही आती नहीं अब उन्हें रातो को नींद भी और दिमाग भी है उनके हिले हिले हुए #OpenPoetry #revokeArticle370 #nomore35A Bharat mata ki Jai Jai Hind
#OpenPoetry #revokeArticle370 #nomore35A Bharat mata ki Jai Jai Hind
read moreGhumnam Gautam
#OpenPoetry (अनुराधा घनाक्षरी) औरतें """""""""""""""""""" सु-छंद की किताब-सी सुगंध-सिक्त ख़्वाब-सी खिले-खिले गुलाब-सी हैं बहार औरतें सुगेह में पली नहीं ढँकी रही खुली नहीं कुसंग में घुली नहीं वो गँवार औरतें कभी कभी हुआ यही रहा सही न आदमी सही नहीं रुआब को दी सुधार औरतें कभी बुरा न सोचना नहीं उन्हें दबोचना सुदक्ष हैं शिकार में धार-दार औरतें #औरतें #गुलाब #आदमी #शिकार #ghumamgautam #छंद
Khushi Joshi
गुल खिले, ओर खिले गुलदस्ते तेरे अफसाने में गुम होकर, बिक गए हम सस्ते।। khushi my crazy words.. ☺
my crazy words.. ☺
read moreniharika nilam singh
अजनबी हो फिर भी , मिले - मिले से हो तुम मुरझायी राहें हैं पर खिले - खिले से हो तुम एकदम अलग हैं हम हमें ये एहसास है फिर भी मैं तुम में तो मुझमें घुले - घुले से हो तुम .. #NojotoQuote #अजनबी #love for #nojoto