Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best खिले Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best खिले Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about आशाएं खिले दिल की, रंग के फूल खिले, खिले का विलोम शब्द, खिले का अर्थ, खिले का पायदान,

  • 32 Followers
  • 107 Stories
    PopularLatestVideo

Shashi Bhushan Mishra

#खिले पंकज बने# #शायरी

read more
गर्जनाएँ  हो  रही  आकाश   में, 
सृजन का आवेग है मधुमास में, 

फूल कलियों में रवानी आ चुकी,
ख़ुशी की अनुगूंज है उल्लास में, 
 
पंक से निकले खिले पंकज बने, 
प्रेरणा  का  श्रोत  है  उपहास में, 

दानवीरों   की  कहानी  है  अमर, 
नाम  उनका  दर्ज है  इतिहास में,

समय का उपयोग कर संदल हुए, 
बेवज़ह  उलझे  नहीं  बकवास में,

नियति निर्धारित करे जब लक्ष्य को, 
स्वयं  बढ़  चलते हैं  पग  उजास में,

तार  दिल से  जुड़े हों  जब  प्रेम का,
चाहता  रखना  हृदय  फिर  पास में, 

दीप  घट में  जले  'गुंजन'  ज्ञान  का, 
प्राप्त  होती  है  ख़ुशी   हर  श्वास में,
     ---शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
              चेन्नई तमिलनाडु

©Shashi Bhushan Mishra #खिले पंकज बने#

Mď Âĺfaž" "Šयरी Ķ. दिवाŇ."

"शायराना इश्क़"
हमेशा आपके चेहरे पर यूँ ही मुस्कान खिले।
जैसे बागों में खुशबु आसमान में चाँद खिले।।

©Md Alfaz #Pehli#_Mulakkat 
#आसमान में #चाँद #खिले

Saurav Das

शिद्दत से लगाए हमने पौधे,मगर फूल खिले नहीं! 

तुम मिले थे मुझे,मगर मिले नहीं!!

©Saurav Das #फूल 
#खिले 

#Flower

Manu

#ishq में वही करो जो #फूल करते है #बहारो में। #खामोशी से #खिले #महेके और फिर #बिखर गए। #mandakini

read more
इश्क़ में वही करो जो
फूल करते है बहारो में।

खामोशी से खिले...महेके...
और फिर बिखर गए। #ishq में वही करो जो
#फूल करते है #बहारो में।

#खामोशी से #खिले #महेके
और फिर #बिखर गए।
#mandakini

Kusum Sharma

अर्से बाद आईना जो साफ किया
कुछ चटके कुछ टूटे कुछ बिखरे
तो कुछ खिले खिले से ज़ज्बात दिखे #nojoto #writersofnojoto #quote #writers #reader #shayri #hindi #poetry #poem

Mo k sh K an

किरणों से वो लिखी इबारत नूर नूर मुस्काए
उसके चेहरे पर धूप खिले तो नया सवेरे आए

वो रेशम, वो रौनक, कामिल पूनम का चंदा 
उसकी चेहरे जब चमके लगता सूरज है मंदा 
उजले उजले रौशन रौशन उसके गहरे साए 
रंगों से वो लिखी इबारत नूर नूर मुस्काए

वो रंगत, वो राशिद, वो आफ़ताब का तेज 
सब कुछ खुशियों में रंग दे, वो ऐसी रंगरेज 
वो छू ले तो गुलशन महके, सबा शाफ़ा की छाए 
रंगों से वो लिखी इबारत नूर नूर मुस्काए 

किरणों से वो लिखी इबारत नूर नूर मुस्काए
उसके चेहरे पर धूप खिले तो नया सवेरे आए #wo_kirano_se_likhi_ibarat
#वो_किरणों_से_लिखी_इबारत
#नूर
#noor

Dushyant Allahabadi Sheetanshu Dwivedi

बस यूं ही

read more
कितने प्यारे फूल खिले है
हम तुम सदियों बाद मिलें है
सोंधी सी इक खुशबू आए
पानी से जब धूल मिले है
आंखों में थे आंसू उसके
गम ही उसको सिर्फ मिलें है
आवाज़ यहां कौन लगाए
होंठ सभी के देख सिलें है
तुम भी मुझको भूल न पाए
हम भी तुमको देख खिले है बस यूं ही

Vikas Khandelwal ( Raman )

#कोई शिकायत नही #शायरी

read more
कोई इबादत नही , कोई मोह्बत नही
खिले खिले से चेहरे पे आज क्यू
                                  शरारत नही 
आ जाओ मेरे क़रीब फिर से 
लब अपने खामोश रखूंगा 
              करूंगा कोई शिकायत नही 
कोई आदत नहो , कोई चाहत नही
बिगड़ जाये फिर रिश्ता जिससे
           मुझमे अब वो बगावत नही
कोई इनायत नही , कोई नसीयत नही
जन्मो जन्म का है रिश्ता हमारा
तोड़ के जाओगे तो फिर
पाओगे दूसरा कोई मुझसा दोस्त नही #कोई शिकायत नही

Abhay Kumar Gupta

तुम मिले 
गुलशन खिले
साथ मे जो तुम चले 
सूखे पत्तों पे भी फूल खिले
हम दोनों साथ ऐसे
सागर से नदी आ मिले
रूह में मेरे बस जाओ ऐसे
सूखी जमीं को बरसात मिले

Divuu.writes

#maa #Papa #Shayari nojoto #poem #Poetry

read more
फुर्सत मिले कभी तो, बैठजाना दो पल उन बूढी अाँखो के सामने
उन कमज़ोर हाथो को थामने
फुर्सत मिले कभी तो, बन जाना सहारा
 उन बेजान कंधो का
बनजाना उजाला मासूम अंधो का
फुर्सत मिले कभी तो, उनके पैरो को ज़रा दबा देना
आज थाली में प्यार परोस एक निवाला उन्हे खिला देना
फुर्सत मिले कभी तो, उनके सर को ज़रा सहला देना
सफेद हो गए बालो पर आँखो की स्याही सजा देना
फुर्सत मिले कभी तो, अाज अारती भगवान की छोढ देना
फिर मॉ का आँचल ओढ लेना
फुर्सत मिले कभी तो,क्योकी ना जाने फिर ये माँ
ये बाबा मिले ना मिले
र्फुर्सत बेशक मिल जाए पर फिर ये दो फूल खिले ना खिले
~divuu #maa #papa #shayari #nojoto #poem #poetry
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile