Find the Best तुझमे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutतुझमे रब दिखता है lyrics, तुझमे रब दिखता है, तुझमे ही रब दिखता, तुझमे रात मेरी लिरिक्स, तुझमे रात मेरी,
Abhishek Rajhans
मैं तुझमे ही रहता रहा पल-दर पल, महीनों का सफ़र मैं तुझमे रोज-रोज बढ़ता ही रहा सुनने को मेरी किलकारियां न जाने तुमने कितना त्याग किया व्रत किया,अनुष्ठान किया दान दिया ,बलिदान दिया माँ ,बस मेरे लिए तुमने स्वयं को ही भूला दिया सो पाऊँ मैं चैन से बस इसलिए अपनी कई रात की नींदों का त्याग किया अपने लहू से सींच कर तुमने मेरा जीवन गढ़ा संजीवनी से दुग्ध तुम्हारे गंगाजल से भी अधिक पवित्र है समुद्र मंथन का अमृत भी त्येजय है ईश्वर भी नहीं अब विशेष है बस तू ही श्रद्धा की मूरत मेरी तुम्हारे आगे ही मेरा शीश झुके मेरे अवशेष में भी तू शेष रहे मेरे प्रस्थान पर भी तेरी आँखों में तेज रहे ईश्वर से नहीं तुमसे माँगता हूँ ''माँ'' तेरे अक्स का अमिट छाप रहे जहाँ भी रहूँ,जैसा भी रहूँ तेरे आँचल का साया मुझे मिलता रहे--अभिषेक राजहंस माँ, बस मेरे लिए #NojotoHindi
माँ, बस मेरे लिए Hindi
read moreGirish Saxena
मखमल जैसी नजाकत है तुझमे.. जरा गौर से देख मेरी मोहब्बत है तुझमे.. #nojoto #nojotolove #nojotoshayari #nojotodosti #nojotopoetry #nojotopyar #nojotodiary
nojoto #nojotoLove #nojotoshayari #nojotodosti #nojotopoetry #nojotopyar #nojotoDiary
read moreनिखिल कुमार अंजान
रूह रूह से रूह को मिलाना चाहता हूँ मै तुझमे तुम होकर बस जाना चाहता हूँ जब भी देखता हूँ खुद को आइने मे अक्स अपना मिटाना चाहता हूँ ये जो सागर बह रहा है नफरतों का जँहा मे इससे निकल कर तेरी खुदी मे डूब जाना चाहता हूँ उल्फत की भी हद हो गई है अब हर रिश्ते से छूट जाना चाहता हूँ ऐ मेरे खुदा मेरे मालिक तेरी इनयात हो तो मै तुझमे घुल जाना चाहता हूँ...... #अंजान..... #अंजान.... #मेरी_डायरी.... #nojoto...
#अंजान.... #मेरी_डायरी.... nojoto...
read moreAmit Tiwari
Love Shayari in Hindi ख्वाइशें... ना ही मैं तेरा हूँ...और न ही तुझ में खोया हूँ है चाहता जरूर हूँ की तुझ में खो जाऊं .. तेरी चाहतों की ख़याली दुनिया में कही सो जाऊं खो जाऊं तुझमे कुछ इस तरह ....जैसे दोपहर में जलती मोमबती का प्रकाश जैसे पानी में ...बर्फ के टुकड़े का अंश .. खोऊँ तुझमे कुछ इस तरह जैसे ... प्रकाश में खो जाता है प्रकाश ... तुझसे न रखूं कोई उम्मीद न ही कोई आस .. बस उड़ चलूँ तुम्हारे साथ मोहब्बत की एक अपनी नयी दुनिया में ... जहा तुम्हारी धड़कनो को सुन सकूँ जैसे वो मेरी हो भले एहसास अधूरे हो ..पर लगे की पूरे हो #NojotoQuote ख्वाइशें... ना ही मैं तेरा हूँ...और न ही तुझ में खोया हूँ है चाहता जरूर हूँ की तुझ में खो जाऊं .. तेरी चाहतों की ख़याली दुनिया में कही सो जाऊं
ख्वाइशें... ना ही मैं तेरा हूँ...और न ही तुझ में खोया हूँ है चाहता जरूर हूँ की तुझ में खो जाऊं .. तेरी चाहतों की ख़याली दुनिया में कही सो जाऊं
read moreDivyansh Joshi
ज़र्रा ज़र्रा तुझको ही चाहता हैं ऐसे, जैसे तर तर पानी से प्यासा तर जाता हैं, तेरे नाम की ही माला फेरता हैं दिन भर, जैसे कोई भक्त दीवाना बन जाता हैं, की तुझमे ही दिन रात,तुझमे ही शाम ओ सुबह, तुझमे ही चँदा का उजाला दिख जाता हैं, कैसे तारीफ़े करु मैं,तेरे इस मुखड़े की, कोहिनूर हीरा तक फीका पड़ जाता हैं। #TeraMukhda
Niharika singh chauhan (अद्विका)
Dear Diary U are my bestiiii... ना कि सिर्फ दुआओं को,ना ही सिर्फ वफाओं को... बल्कि हर रंजो गम को,वक़्त के हर सितम को... संभाल कर रखना है तुझमे, सुना है मैंने खुदा कुछ भी बेमतलब नहीं देता है, तो इकट्ठा कर रही हूं तुझमे हर नगमा, ज़िन्दगी जीने के हौसले को खुद की तलाश का नाम देकर... Love u a lot... My diary my bestiieee💗 #nojoto #nojotohindi #mydiary #mybestfriend #life #love #poetry #quotes #everything #random #thought
My diary my bestiieee💗 #Nojoto #nojotohindi #mydiary #mybestfriend #Life #Love #Poetry #Quotes #everything #Random #thought
read moreमाही मुन्तज़िर
खो जाऊँ तुझमे इस तरह की तेरी रूह बन तुझमे ही समा जाऊँ ... मुस्काऊँ भी तुझमे इस कदर की हँसी बन तेरे होटों पर ही रह जाऊँ ... सवेरे सी जागू तुझमे फिर शाम बन तुझमे ही ढ़ल जाऊँ .... रात सी महकू तुझमे फिर तुझमे ही सौ जाऊँ ... #love #kalakaksh #nojoto #nojotohindi #hindipoetry
#Love #kalakaksh #Nojoto #nojotohindi #hindipoetry
read moreAbhishek Singh
तेरी यादें "गज़ल" तेरी यादें बहुत हैं जिंदगी बिताने को, तेरी यादे बहुत हैं तुझमे खो जानें को | तेरी यादें मेरे दिल में इक चुभन देती, इनको दिन रात तन्हाँ मैं ढोता हूँ,
read more