Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बेचारे Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बेचारे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about बेचारे meaning in english, बेचारे, हम बेचारे प्यार के मारे, हम बेचारे, हम दो बेचारे बिना सहारे,

  • 23 Followers
  • 255 Stories
    PopularLatestVideo

Andy Mann

mute video

Vishnu

#बेचारे बसीर bhai #कॉमेडी

read more
एक बार रमेश नाम का ब्यक्ति बैलगाड़ी में अनाज के बोरे लादकर शहर ले जा रहा था।

तभी अचानक गढ्ढे में बैलगाड़ी पलट गई । रमेश बैलगाड़ी को सीधा करने की कोसिस करने लगा।

थोड़ी ही दूर पर पेड़ के नीचे बैठे राहगीर ने रमेश को आवाज़ दी- अरे भाई परेशान मत हो, आ जाओ पहले मेरे साथ खाना खा लो फिर मैं तुम्हारी गाड़ी सीधी करा दूंगा।

रमेश – धन्यबाद पर मैं अभी नही आ सकता मेरे दोस्त बशीर नाराज़ हो जाएगा

राहगीर- अरे तुमसे अकेले नजी उठेगी गाड़ी, आओ खाना खा लो फिर दोनों मिल कर उठाते है।

रमेश नही बशीर गुस्सा हो जाएगा।

राहगीर- अब मान भी जाओ।

रमेश- ठीक है आप कहते हैं तो आ जाता हूं।

खाना खाने के बाद रमेश बोला चलो चलते है गाड़ी के पास बशीर गुस्सा हो रहा होगा।

राहगीर ने मुस्कुराते हुए कहा तुम इतना डर क्यों रहे हो बैसे इस समय कहाँ होगा बशीर?

रमेश- गाड़ी के नीचे दबा हुआ है।

©Vishnu #बेचारे बसीर bhai

तुषार"आदित्य"

ये जो कठिन समय है बताने आया है, तुम सब एक हो। एक जैसे चेहरे हो,एक जैसे मोहरे हो। एक जैसी शिद्दत है,एक जैसी दिक्कत है। एक जैसा ज़हन है,एक सा जहान है। एक जैसी ज़िन्दगी है,एक सी जान है। #नाम #राम #दुनिया #सहारे #बेचारे #बेचारगी #कोरोना_वायरस

read more
ये जो कठिन समय है
बताने आया है, तुम सब एक हो।

एक जैसे चेहरे हो,एक जैसे मोहरे हो।
एक जैसी शिद्दत है,एक जैसी दिक्कत है।
एक जैसा ज़हन है,एक सा जहान है।
एक जैसी ज़िन्दगी है,एक सी जान है।

ये कह रहा है चीख़ कर हर एक से,
कि तुमनें जो अलग की रट लगाई है।
जो भेद,ज़ात,धर्म और ओहदा,
ऐसी जितनी सब हठें बताई है।

मैं उसका ही जवाब देंने आया हूँ।
मैं नफरतों का हिसाब लेने आया हूँ।

मैं ये बताने आया हूँ कि सारे तुम,
अपने-अपने स्वार्थ के हो मारे तुम।
हाँ!दुनिया की बेचारगी पे हँसते थे,
हो अब उसी बेचारगी के मारे तुम।

जो बन रहे थे तुम सहारे राम के,
हो अब सहारे तुम उसी के नाम के।
     ये जो कठिन समय है
बताने आया है, तुम सब एक हो।

एक जैसे चेहरे हो,एक जैसे मोहरे हो।
एक जैसी शिद्दत है,एक जैसी दिक्कत है।
एक जैसा ज़हन है,एक सा जहान है।
एक जैसी ज़िन्दगी है,एक सी जान है।

तुषार"आदित्य"

चप्पा-चप्पा गूंज रहा है आज तुम्हारे नारे से, आस लागए बैठे तुमसे,लोग कई बेचारे से, कलयुग की इस महाभारत का कृष्ण तुम्हे ही बनना है राजनीति के इस रण का प्रारब्ध तुम्हे ही बनना है इस सागर मंथन के हलाहल को भी अमृत करना है मातृभूमि का ऋण भरकर उद्धार तुम्हें ही करना है एक तुम्ही हो जिसपर आस हमें विश्वास हमें सभी दूर रहते हैं, पर लगते हो तुम ही पास हमें #चेहरे #आदित्य

read more
चप्पा-चप्पा गूंज रहा है आज तुम्हारे नारे से,
आस लागए बैठे तुमसे,लोग कई बेचारे से,
कलयुग की इस महाभारत का कृष्ण तुम्हे ही बनना है
राजनीति के इस रण का प्रारब्ध तुम्हे ही बनना है
इस सागर मंथन के हलाहल को भी अमृत करना है
मातृभूमि का ऋण भरकर उद्धार तुम्हें ही करना है
एक तुम्ही हो जिसपर आस हमें विश्वास हमें
सभी दूर रहते हैं, पर लगते हो तुम ही पास हमें
बोटी पे बिकने वाले कुत्ते हालांकि तुमपे भौंक रहे
कुछ शेर भी है जो चुप रहकर सबकुछ होता देख रहे
अब बात आन पर आई हैं,रच डालो अब इतिहास नए
बनकर "आदित्य" चमक जाओ,हो जाये जनमानस की जय
 चप्पा-चप्पा गूंज रहा है आज तुम्हारे नारे से,
आस लागए बैठे तुमसे,लोग कई बेचारे से,
कलयुग की इस महाभारत का कृष्ण तुम्हे ही बनना है
राजनीति के इस रण का प्रारब्ध तुम्हे ही बनना है
इस सागर मंथन के हलाहल को भी अमृत करना है
मातृभूमि का ऋण भरकर उद्धार तुम्हें ही करना है
एक तुम्ही हो जिसपर आस हमें विश्वास हमें
सभी दूर रहते हैं, पर लगते हो तुम ही पास हमें

Anjali Raj

डिअर कोरोना, बात सुनो ना।
अब तो घर की राह पकड़ो ना।
और लहू कितना चाहते हो?
अब तो कुछ तुम शर्म करो ना।

नर नारी बालक बेचारे,
तुमसे परदा कर कर हारे।
शुद्ध हवा को तरसे सारे।
कुछ तो दया और धर्म करो ना।
अब तो कुछ तुम शर्म करो ना।

रोज़ी रोटी तुमने छीनी।
क्यों विष बांटें हैं ये चीनी।
दुनिया तुमने मोल है लीन्ही?
इन्सां वाले कर्म करो ना।
अब तो कुछ तुम शर्म करो ना।

कितने ही घर दिए उजाड़।
टूटा दुःख का अचल पहाड़।
क्या ईश्वर को दिया पछाड़?
कुछ तो दिल को नर्म करो ना।
अब तो कुछ तुम शर्म करो ना।

     #अंजलिउवाच #YQdidi #कोरोना #शर्म #धर्म #शुद्धहवा #बेचारे #कोरोनाकाल

Shayar E Badnaam

जिनके हुस्न-ए -शरारा में जलते कई 
बेचारे होंगे,
वही बेगाने कहते हैं के वो सिर्फ
हमारे होंगे.... #हुस्न_ए_शरारा #बेचारे #बेगाने #सिर्फ_हमारे #शायर_ए_बदनाम

Shayar E Badnaam

जिनके हुस्न-ए-शरारा में जलते कई बेचारे होंगे, 
वही बेगाने कहते हैं के वो सिर्फ हमारे होंगे.... #हुस्न_ए_शरारा #जलते #बेचारे #बेगाने #शायर_ए_बदनाम

Ajay verman

#बेचारे आशिक 🤣🤣

read more
जो अत्याचार दिलों पर करता है 

बनाके हमको अपना दीवाना 
आहें किसी की भरता है 

हम नहीं सहेगें,
जो इश्क में धोखा करता है 

दिला के आशा सपने दिखा के
 और किसी पे जो मरता है  

हम नहीं सहेगें नहीं सहेगें 
जेब खाली जो करता है 

लुट के सारी दुनियाँ को 
मरने पर बेबस करता है

हम नहीं सहेगें,नहीं सहेगें

©Ajay verman #बेचारे आशिक 🤣🤣

Sumit Gupta

एक ज़िन्दगी एक ज़िन्दगी वो भी जीते हैं जो सड़क किनारे रहतें हैं
जिनकी कोई नही future वो किसके सहारे रहते हैं
कोई नेता-नगरी नहीं सोचता उनके बारे में
जो कभी-कभी भूखे -प्यासे बेचारे रहते हैं #भूखें#बेचारे #रहते#हैं#nojoto#hindi

#CTK -Funny 0r Die

😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂 एक शहर में कलेक्टर के घर के सामने एक ड्राइवर ने घर खरीद लिया । दोनों के दो दो बच्चे थे । एक दिन मोहल्ले में आइसक्रीम बेचने वाला आया तो ड्राइवर के बच्चों ने बोला कि हमें आइसक्रीम खानी है । ड्राइवर ने झट 20 रूपये दिये और कहा जाओ खा लो। आइसक्रीम वाला कलेक्टर के घर के सामने पहुंचा तो उसके बच्चों ने भी आइसक्रीम खाने के लिए कहा कलेक्टर बोला बच्चों यह डर्टी होती है अच्छी नहीं है बिमार हो जाओगे । बच्चे बेचारे मन मसोस कर बैठ गए । दो दिन बाद रेवड़ी गजक वाला मोहल्ले में आया फिर ड्राइवर के ब #Comedy #ctk

read more
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
एक शहर में कलेक्टर के घर के सामने एक ड्राइवर ने घर खरीद लिया
 दोनों के दो दो बच्चे थे
एक दिन मोहल्ले में आइसक्रीम बेचने वाला आया तो ड्राइवर के बच्चों ने बोला कि हमें आइसक्रीम खानी है
ड्राइवर ने झट 20 रूपये दिये और कहा जाओ खा लो। 
आइसक्रीम वाला कलेक्टर के घर के सामने पहुंचा
तो उसके बच्चों ने भी आइसक्रीम खाने के लिए कहा
 तो कलेक्टर बोला बच्चों यह डर्टी होती है
अच्छी नहीं है बिमार हो जाओगे बच्चे बेचारे मन मसोस कर बैठ गए


In Caption 😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
एक शहर में कलेक्टर के घर के सामने एक ड्राइवर ने घर खरीद लिया ।  दोनों के दो दो बच्चे थे । एक दिन मोहल्ले में आइसक्रीम बेचने वाला आया तो ड्राइवर के बच्चों ने बोला कि हमें आइसक्रीम खानी है ।  ड्राइवर ने झट 20 रूपये दिये और कहा जाओ खा लो। आइसक्रीम वाला कलेक्टर के घर के सामने पहुंचा तो उसके बच्चों ने भी आइसक्रीम खाने के लिए कहा कलेक्टर बोला बच्चों यह डर्टी होती है  अच्छी नहीं है बिमार हो जाओगे ।  बच्चे बेचारे मन मसोस कर बैठ गए ।  दो दिन बाद रेवड़ी गजक वाला मोहल्ले में आया फिर ड्राइवर के ब
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile