Find the Best सबने Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसबने यही कहा है, सबने यही कहा, सबने वीडियो, सबने गाना, सबने गाने,
vishwadeepak
#Help #My_inspirational_voice #सबने बता दिया, हाल अपना-अपना, क्या कह दूँ, हम सोंचते ही रह गए..... #mycreation #for my followers love you all.....
read moreDr Manju Juneja
टूटते तारों से दुआ तो सबने मांगी मगर टूटता तारा किसी ने देखा नही #Star #टूटतेतारे #से #दुआ #सबने #मांगी #जज़्बात #अल्फाज #nojotohindi #nojotoshayri
#Star #टूटतेतारे #से #दुआ #सबने #मांगी #जज़्बात #अल्फाज #nojotohindi #nojotoshayri
read moreस्मृति.... Monika
Dark nights मिटी रात काली, सबने मनाली दिवाली भरे थे जो जेब, वो हुए आज खाली सबने मनाली दिवाली? दीये जले, दिल जले, कहीं -कहीं घर जले उन्होंने ही सब जलाया जो कर रहें थे रखवाली सबने मनाली दिवाली? पता ही न था कि- खुशियाँ थीं असली या खुशियाँ थीं जाली मिटी रात काली, सबने मनाली दिवाली? किसी के लिये उमंग, उल्लास लाई दिवाली कहीं मेवा -मिष्ठान्न और छप्पन भोग तो कहीं थाली खाली, सबने मनाली दिवाली? किसी के मन -उपवन में खिले फूल हैं कहीं जाकर देखा तो केवल शूल हैं, जबकि सभी के बागों का है एक ही माली सबने मनाली दिवाली?? #सबने मनाली#दिवाली??
#सबने मनालीदिवाली??
read morePriya Singh
इश्क़ के पीछे भाग कर सबने देखा मिली न सच्ची मोहब्बत किसी को सबने ये माना,,, कुछ पल इन किताबो से दोस्ती कर के देख लीजिए मिल न जाये आपको आपकी सारी खुशियाँ तो कहना,,,,,,
Anjali Srivastav
अमावस जैसी आज की रात है नही करनी किसी से अब बात है बहुत देख ली अपना बनाकर सबको इस्तेमाल किया मोहरा बनाकर हमको हर किसी ने मेरे जज्बात से खेला लगा दिया जरूरत पड़ने पर मेला अब किसे अपना कहकर पुकारू अब किससे दिल का बोझ उतारु हर किसी ने बखूबी पहचाना मुझे देख माटी का देह सबने बखाना मुझे फिर बनाकर कठपुतली नचाया मुझे मेरा ही होने से सबने बेशक बचाया सभी के इर्द गिर्द रहकर झूठी मुस्कान बिखेरी फिर खुद में ही सिमट कर आज दर्द को उकेरी अरे! बताओ अब कौन बचा है मेरे भावनाओं को ख़ाक में करने वाला मेरे बचे खुचे अस्तित्व दबोचने वाला अरे!अगर अब कोई है भी तो अब खबरदार हो जाओ अपने ही भावों को तोलो और असरदार हो जाओ क्यो कि अब मैं खत्म हो चुकी हूँ पूरी तरह से बस जी रही हूं बस कुछ वजह से चंद अल्फ़ाज है मेरे खुद अपने लिए जिसे बटोर लूँ आँचल से अधूरे सपनो के लिए।। अंजली श्रीवास्तव
Pourushi
#OpenPoetry पहली #दफ़ा ... गज भर की साड़ी पहनी गई ... स्कूल की विदाई पार्टी में.. वो साड़ी थी #आज़ादी की उड़ान... ख़ुद की इच्छा से बाँधी साड़ी... #पाँव फँसे तो सबने कहा... "ज़रा सम्भलकर"....! फिर पहनी ... गज भर की साड़ी #शादी के बाद.. इस दफ़ा साड़ी को मैंने नहीं #साड़ी ने मुझे बाँधा.. आज़ादी की उड़ान .. ज़मीं पर रोक दी गई.. पाँव #फँसे तो सबने कहा... "इतना भी नहीं सम्भाल सकती"... फ़क़त एक #कपड़ा ही तो था... बस मायने बदल गए वक़्त के साथ....! #OpenPoetry
Anjali Srivastav
अमावस जैसी आज की रात है नही करनी किसी से अब बात है बहुत देख ली अपना बनाकर सबको इस्तेमाल किया मोहरा बनाकर हमको हर किसी ने मेरे जज़्बात से खेला लगा दिया जरूरत पड़ने पर मेला अब किसे अपना कहकर पुकारू अब किससे दिल का बोझ उतारु हर किसी ने बखूबी पहचाना मुझे देख माटी का देह सबने बखाना मुझे फिर बनाकर कठपुतली नचाया मुझे मेरा ही होने से सबने बेशक बचाया सभी के इर्द गिर्द रहकर झूठी मुस्कान बिखेरी फिर खुद में ही सिमट कर आज दर्द को उकेरी अरे! बताओ अब कौन बचा है मेरे भावनाओं को ख़ाक में करने वाला मेरे बचे खुचे अस्तित्व दबोचने वाला अरे!अगर अब कोई है भी तो अब खबरदार हो जाओ अपने ही भावों को तोलो और खुद में ही असरदार हो जाओ क्यो कि अब मैं खत्म हो चुकी हूँ पूरी तरह से बस जी रही हूं बस कुछ वजह से चंद अल्फ़ाज है मेरे खुद अपने लिए जिसे बटोर लूँ आँचल से अधूरे सपनो के लिए।। अंजली श्रीवास्तव मन की बात
मन की बात
read moreShivank Shyamal
अंधेरी रात ‘बलात्कार: समाज का कड़वा सत्य’ अंधेरी रात चल पड़ी थी वो अंधेरे से रास्ते पर , मन में डर का एक वीराना सा डर भर, सिसकियों से भर चुका था, सहमा हुआ ये दिल उसका, पलट उसने देख लिया था, हब्शियों का एक झुंड ।।
अंधेरी रात चल पड़ी थी वो अंधेरे से रास्ते पर , मन में डर का एक वीराना सा डर भर, सिसकियों से भर चुका था, सहमा हुआ ये दिल उसका, पलट उसने देख लिया था, हब्शियों का एक झुंड ।।
read moreKaku Pahari
नारी यहां हर कोई बात करता है तेरे सम्मान की, झूठे हैं सब ,सच कहता हूं,किसी को चिंता नहीं तेरे सवभिमान की। दिखाते हैं सब, ऊंचाईयां अपने अभिमान की, इनको किमत नहीं तेरे एहसान की, यहां हर कोई बात करता है तेरे सम्मान की। तेरे साथ होते हैं सब,तेरे ख़िलाफ़ बोल के, परखा जाता है तुझे चरित्र के तराज़ू में नाप - तोल के। सबने दीवारें खड़ी कीं हैं,अपनी झूठी शान की, यहां हर कोई बात करता है ,तेरे सम्मान की। तुझे दबाने की कोशिशें तो ,आज भी ज़ारी हैं, ना जाने कब समझेंगे पूजनीय तू नारी है। क्यों याद नहीं किसी को ,गाथा तेरे बलिदान की, यहां हर कोई बात करता है तेरे सम्मान की। हज़ारों नकाब पहन रखे हैं,चेहरे पे सबने, राख कर दिए हैं जिनके लिए, तुने ख़्वाब अपने। जिन्होंने बांट दी, ज़मीन भी शमशान की, वो बात कर रहे हैं आज तेरे सम्मान की। हक़ीक़त समाज की #nojotohindi #nojotoshimla
हक़ीक़त समाज की #nojotohindi #nojotoshimla
read moreखामोशी और दस्तक
दर्द 👇👇👇👇 #NojotoQuote रात के क़रीब दो बज रहे थे ,सारा मोहल्ला गहरी नींद में सो चुका था । एकाएक पपी के रोने की आवाज़ आई , पहले धीरे फ़िर तेज़ होती गईं । धीरे धीरे उस आवाज़ से बहुत से लोगो की नींद खुल गईं , कोई पपी को भगाने नहीं गया अमूमन हम कुत्तो के रोने को अशुभ मानते हैं और कोई ना कोई उन्हें भगा ही देता हैं , पर उस वक्त सभी समझ रहे थे उस पपी के दर्द को ........ कुछ साल पहले की ही तो बात थी मोहल्ले के बच्चों ने पार्क में खेलते समय एक छोटे से पपी को झाड़ियों में फंसा देखा , उन्हें बुरा लगा ...और
रात के क़रीब दो बज रहे थे ,सारा मोहल्ला गहरी नींद में सो चुका था । एकाएक पपी के रोने की आवाज़ आई , पहले धीरे फ़िर तेज़ होती गईं । धीरे धीरे उस आवाज़ से बहुत से लोगो की नींद खुल गईं , कोई पपी को भगाने नहीं गया अमूमन हम कुत्तो के रोने को अशुभ मानते हैं और कोई ना कोई उन्हें भगा ही देता हैं , पर उस वक्त सभी समझ रहे थे उस पपी के दर्द को ........ कुछ साल पहले की ही तो बात थी मोहल्ले के बच्चों ने पार्क में खेलते समय एक छोटे से पपी को झाड़ियों में फंसा देखा , उन्हें बुरा लगा ...और
read more